अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी और सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी हुए कम

मंगलवार को सेंसेक्स 300.06 अंक यानी 0.79 प्रतिशत टूटकर 37,734.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 96.90 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथो 11,153.65 अंक पर बंद हुआ और सोने की कीमत में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं चांदी के दाम 5000 रुपए से अधिक गिर गए।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 300 तो निफ्टी 11,200 अंक के नीच बंद

वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच आज घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारूति सुजुकी और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुए बिकवाली के कारण शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट में रही। इससे बीएसई का सेंसेक्स 300 अंक टूटकर 37734.08 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 96.90 अंक उतरकर 11153.65 अंक पर रहा।

बीएसई में आईटी और टेक समूह की कंपनियों को छोड़कर लगभग सभी समूहों में बिकवाली देखी गयी। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.70 प्रतिशत टूटकर 14531.59 अंक पर और स्मॉलकैप 1.61 प्रतिशत लुढ़ककर 14509.26 अंक पर रहा।

सोने के दाम में बड़ी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

सोने की कीमत में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वहीं चांदी के दाम 5000 रुपए से अधिक गिर गए। सोने के दाम गिरने के साथ-साथ डीलर्स की ओर से ग्राहकों को भारी भरकम डिस्काउंट भी मिल रहा है। देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना आज 703 रुपए नीचे गिरकर 50638 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की कीमत में सितंबर महीने में आई ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं चांदी की कीमत में 5000 रुपए की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की कीमत सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 5000 रुपए से गिरकर 59915 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

एसबीआई के चेयरमैन बोले- ब्याज दर में कटौती से नहीं बढ़ा निवेश

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि ब्याज दरों में कटौती निवेश नहीं बढ़ा, जबकि बैंकों की तरफ से कटौती का हस्तांतरण ग्राहकों को किया जा रहा है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के 47वें राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि इस साल क्रेडिट ग्रोथ की दर सुस्त रही है, क्योंकि पूंजीगत व्यय सामान्य रफ्तार से नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि बीते 2008 के संकट के दौरान बैंकों ने नियमों को आसान बनाकर कर्ज देने में वृद्धि की थी और देश को उसके के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी, इसलिए बैंक इस बार समझदारी से काम ले रहा है।

एसबीआई चेयरमैन के अनुसार, आर्थिक विकास की बहाली के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च एक उपाय है। उन्होंने कहा कि भारत के पास 10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के पांच साल के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है और एकमात्र उसी से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिल सकता है, क्योंकि निर्माण से रोजगार पैदा होने के साथ-साथ मांग का भी सृजन होगा।

कोरोना संकट में इतना सस्ता हुआ जेट ईंधन

विमान ईंधन के दाम में लगातार कटौती हो रही है। इससे विमान सेवा कंपनियों को काफी राहत मिली है। बता दें यात्री विमान का ईधन आम तौर पर सबसे मंहगे तेल उत्‍पादों में से एक है लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसकी कीमतों में अत्‍यधिक गिरावट आने के कारण इसे जहाज में आमतौर पर सस्ते शिपिंग ईंधन के लिए एक सम्मिश्रण घटक के रुप में इस्‍तेमाल किया जा रहा है। बता दें जहाजों में ईधन के तौर पर मिट्टी तेल के तेल का मिश्रण के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाता है लेकिन जेट ईंधन सस्‍ता होने के बाद अब जेट ईंधन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

राज्यसभा में पारित हुआ आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020

आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक-2020 मंगलवार को ध्वनिमत से राज्यसभा में पारित हो गया। इस विधेयक में अनाज, दलहन, तिलहन, प्याज एवं आलू जैसे कृषि एवं बागवानी उत्पादों को आवश्यक वस्तु की सूची से हटाने का प्रावधान किया गया है। विधेयक को लोकसभा की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। यह विधेयक कोरोना काल में पांच जून को अधिसूचित आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश-2020 की जगह लेगा।

इस विधेयक के माध्यम से आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन करके अनाज, दलहन, तिलहन, प्याज एवं आलू जैसे कृषि एवं बागवानी उत्पादों को आवश्यक वस्तु की सूची से हटा दिया गया है। इन उत्पादों के संग्रह के लिए सरकार अब सामान्य परिस्थिति में कोई सीमा निर्धारित नहीं करेगी। हालांकि विधेयक में विशेष परिस्थति जैसे, युद्ध, अकाल व अन्य विशेष परिस्थितियों के कारण कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा होने की सूरत में सरकार स्टॉक लिमिट तय कर सकती है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia