अर्थजगत की खबरें: चुनाव नतीजों से शेयर बाजार झूमा, यूक्रेन संकट से कोयले के दाम में उछाल, बढ़ेंगी बिजली दरें

यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ ई कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने भी अब रूस में प्राइम वीडियो सेवा बंद करने की घोषणा की है। सोनी के गेमिंग डिवीजन सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट ने भी कहा है कि वह रूस में हार्डवेयर शिपमेंट और सॉफ्टवेयर लॉन्च रोक देगा।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

विधानसभा चुनाव नतीजों से झूमा शेयर बाजार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों और मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स डेढ प्रतिशत यानी 817 अंक की बढ़त के साथ 55,464 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी डेढ़ प्रतिशत यानी 250 अंक की तेजी के साथ 16,595 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की शीर्ष कंपनियों में हिंदुस्तान यूनीलीवर, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रिज, भारतीय स्टेट बैंक और जेएसडब्लयू रहे। कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, यूपीएल और ओएनजीसी को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। स्वस्तिका इनवेस्टमेंट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे शेयर बाजार को गति दे रहे हैं। हालांकि यह प्रभाव एक ही दिन का है और निवेशकों का ध्यान मुख्य रूप से रूस-यूकेन पर संकट पर ही होगा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच उच्च स्तरीय वार्ता होने की संभावना से एशियाई बाजारों में तेजी आयी है। भारतीय बाजार ने गुरुवार को मजबूत शुरूआत की और चुनावी नतीजों के उम्मीद के अनुरूप रहने से निवेश धारणा मजबूत रही।

यूक्रेन संकट से कोयले की कीमतों में उछाल, बढ़ेंगी बिजली दरें

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कोयले की कीमतों में उछाल से अगले कुछ दिनों में बिजली के बिल आम आदमी की जेब पर बोझ डाल सकते हैं। युद्ध से पैदा संकट ने कोयले की कीमत बढ़ा दी है, जो देशभर में ताप विद्युत इकाइयों द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक प्रमुख कच्चा माल है।
इस समय भारत के कई अति-महत्वपूर्ण ताप विद्युत संयंत्र आयातित कोयले पर निर्भर हैं।

पिछले दो हफ्तों में तेल और गैस की कीमतों में उछाल के बाद वैश्विक कोयले की कीमतों में तेज वृद्धि हुई है, क्योंकि यूक्रेन में संघर्ष तेज हो गया है। इसके अलावा, भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण कोयला शिपमेंट के लिए शिपिंग, लॉजिस्टिक्स और बीमा लागत भी बढ़ गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस साल अब तक कोयले की कीमत 158 फीसदी बढ़कर 435 डॉलर प्रति टन हो गई है। साल 2021 में इसमें 109 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

घरेलू बाजार में कोयले के दाम 10,000 रुपये प्रति टन पर पहुंच गए हैं। अनुमान है कि कोयले की कीमतों में 10 डॉलर प्रति टन की वृद्धि से बिजली की लागत लगभग 32 पैसे प्रति यूनिट बढ़ जाएगी।


रूस में अब नहीं चलेगा अमेजन का प्राइम वीडियो

यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में ई कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने भी अब रूस में प्राइम वीडियो सेवा बंद करने की घोषणा की है। अमेजन ने कहा कि अब रूस के ग्राहक प्राइम वीडियो का आनंद नहीं उठा पायेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने रूस और बेलारूस के लिये खुदरा उत्पाद की खेप निलंबित कर दी है। अमेजन साथ ही रूस में प्रत्यक्ष रूप से बेचे जाने वाले अपने एकमात्र वीडियो गेम न्यू वर्ल्ड के लिये नये ऑर्डर नहीं लेगी।

कंपनी ने कहा कि वह अब रूस और बेलारूस आधारित नये एडब्ल्यूएस ग्राहकों और अमेजन के थर्ड पार्टी विक्रेता को स्वीकार नहीं करेगी। अमेजन के अलावा ईवी गेम्स, सीडी प्रोजक्ट रेड, टेक टू, यूबीसॉफ्ट, एक्टिविजन ब्लिजार्ड और एपिक गेम्स ने भी रूस में अपनी बिक्री बंद कर दी है। अमेजन ने बताया कि वह यूक्रेन में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिये कई संगठनों और एनजीओ के संपर्क में है। अमेजन ने इसके लिए 50 लाख डॉलर का अनुदान भी किया है। अमेजन के दस हजार से अधिक कर्मचारियों ने भी इसके लिए अनुदान दिया है। अमेजन के जरिये दुनिया भर के हजारों लोगों ने यूक्रेन के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए अनुदान दिया है।

सोनी ने रूस में प्लेस्टेशन स्टोर, कंसोल की बिक्री को निलंबित किया

सोनी के गेमिंग डिवीजन सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट ने घोषणा की है कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद, वह रूस में हार्डवेयर शिपमेंट और सॉफ्टवेयर लॉन्च को रोक देगा। कंपनी देश में नए रेसिंग गेम ग्रैन टूरिस्मो 7 के शिपमेंट को भी रोक देगी। एसआईई के प्रवक्ता जो तारबोरेली ने द वर्ज के साथ साझा किए गए एक बयान में कहा, "सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट (एसआईई) यूक्रेन में शांति के आह्वान में वैश्विक समुदाय में शामिल होता है।"

हमने सभी सॉ़फ्टवेयर और हार्डवेयर शिपमेंट, ग्रैन टूरिस्मो 7 के लॉन्च और रूस में प्लेस्टेशन स्टोर के संचालन को निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, सोनी ने शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त और एनजीओ सेव द चिल्ड्रन को आक्रमण से प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए 2 मिलियन डॉलर का दान देने की घोषणा की है। इस बीच, यूएस-आधारित वीडियो गेम होल्डिंग कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड ने भी घोषणा की है कि वह रूस में अपने गेम्स की 'और' नई बिक्री को निलंबित कर रही है।


विक्रेताओं को अधिक प्रोडक्ट दिखाने की अनुमति देगी ट्विटर शॉप्स

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक नया शॉपिंग फीचर 'ट्विटर शॉप्स' पेश किया है जो व्यापारियों को अपने प्रोफाइल पर प्रदर्शित करने के लिए 50 उत्पादों तक के संग्रह को क्यूरेट करने की अनुमति देगा। सुविधा लोगों को उनके पसंदीदा ब्रांडों के प्रोफाइल से उत्पादों को देखने का मौका देती है, इसलिए जब आप टाइमलाइन पर प्रोडक्टस के बारे में बात करते हैं और खोजते हैं, तो अब आप उन्हें ट्विटर पर भी ब्राउज कर सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जब आप किसी ऐसे व्यापारी की प्रोफाइल पर जाते हैं, जिसमें ट्विटर शॉप्स सक्षम हैं, तो आपको उनके ट्वीट्स के ठीक ऊपर एक 'शॉप्स देखें' बटन दिखाई देगा। जब आप बटन पर टैप करेंगे, तो यह उस व्यापारी की शॉप को खोल देगा, जहां आप आइटम स्क्रॉल कर सकते हैं। जब आप खरीदने के लिए तैयार हों, तो आप अपनी पसंद के प्रोडक्ट पर क्लिक कर सकते हैं जो एक इन-ऐप ब्राउजर खोलेगा जहां आप प्रोडक्ट के बारे में अधिक जान सकते हैं और व्यापारी की वेबसाइट पर चेकआउट कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा, "जहां हमारा शॉप मॉड्यूल व्यापारियों को अपने प्रोफाइल पर सीधे पांच प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करने की अनुमति देता है, वहीं ट्विटर शॉप व्यापारियों को उत्पादों की लंबी सूची को उजागर करने के लिए एक बड़ा और पूरी तरह से इमर्सिव स्पेस देता है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia