शेयर बाजार में 'खूनी कोहराम', सेंसेक्स 1466 अंक टूटकर 57367 पर खुला, निफ्टी के सभी शेयर हुए लाल

निफ्टी के 50 में से 50 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 में 30 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं और बीएसई के सभी सेक्टर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय शेयर बाजार में आज कोहराम मचा हुआ है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में ही 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया था। सेंसेक्स आज करीब 1500 अंक नीचे और निफ्टी 370 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला है। आईटी इंडेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है।

निफ्टी के 50 में से 50 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 में 30 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं और बीएसई के सभी सेक्टर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन इंड, मारुति सुजुकी, सनफार्मा, अल्टाटेक सीमेंट, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है।


क्यों लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी?


फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से अमेर‍िकी बाजार में भारी ग‍िरावट देखी गई। इसका असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। ग्लोबल मार्केट का असर डोमेस्टिक मार्केट पर पड़ा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1000 अंक से ज्यादा और नैस्डैक 3.94 फीसदी टूटकर बंद हुआ था। यूरोपीय बाजार में भी कमजोरी रही।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia