अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: बैंक ऑफ बड़ौदा का बंपर मुनाफा और 5 दिन में इतने रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें कीमत

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फाइनेंशियल ईयर की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक घाटे से मुनाफे में आया है और सोने-चांदी के दाम में पिछले किछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बैंक ऑफ बड़ौदा का बंपर मुनाफा, ब्याज से कमाई इतनी प्रतिशत बढ़ी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फाइनेंशियल ईयर की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक घाटे से मुनाफे में आया है। बैंक को अप्रैल से जून के दौरान 1208 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 864 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। ब्याज से कमाई 15.7% बढ़ी

बैंक की ब्याज से कमाई 15.7% बढ़ी है। यह जून तिमाही में 7892 करोड़ रुपए रही, जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में 6816 करोड़ रुपए थी। बैंक का नेट नॉन परफॉर्मिंग असेट्स 3.03% रहा, जो मार्च तिमाही में 3.09% था। वहीं ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग असेट्स (GNPA) 8.86% रहा, जो मार्च तिमाही में 8.87% था। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक सालाना आधार पर ऑर्गेनिक रिटेल लोन 11.8% बढ़े हैं। वहीं ऑटो लोन में 25% का इजाफा और पर्सनल लोन में 19.5% की बढ़ोतरी हुई है। जून तिमाही में भारतीय रिजर्व बैंक ने 44.2 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई है। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर शुक्रवार को NSE पर 1.27% की तेजी के साथ 83.50 रुपए पर बंद हुआ।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9 अरब डॉलर से अधिक बढ़ा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 9.427 अरब डॉलर बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साप्ताहिक सांख्यिकीय पूरक के अनुसार, 23 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए रिपोर्ट किए गए 611.149 अरब डॉलर से भंडार घटकर 620.576 अरब डॉलर हो गया। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश की आरक्षित स्थिति शामिल है। साप्ताहिक आधार पर, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक एफसीए 8.596 अरब डॉलर बढ़कर 576.224 अरब डॉलर हो गया। इसी तरह, देश के सोने के भंडार का मूल्य 760 मिलियन डॉलर बढ़कर 37.644 अरब डॉलर हो गया। एसडीआर मूल्य 60 लाख डॉलर बढ़कर 1.552 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा, आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति 6.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.156 अरब डॉलर हो गई।

सीमा बंद होने से सुदूर न्यूजीलैंड पर्यटन शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ

न्यूजीलैंड का फॉक्स ग्लेशियर लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पर्यटन आकर्षण रहा है। लेकिन कोविड से प्रेरित सीमा बंद होने से दूरस्थ गंतव्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को बताया कि न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित, फॉक्स ग्लेशियर टाउनशिप, साथ ही पास के फ्रांज जोसेफ, बर्फीले पहाड़ों, ग्लेशियरों और समशीतोष्ण वर्षा वन के शानदार प्राकृतिक ²श्य हैं। प्रसिद्ध क्वीन्सटाउन और वानाका से लगभग तीन से चार घंटे की ड्राइव दूर के शहर को सर्दियों के रोमांच और आराम के लिए हमेशा स्की पर्यटकों का विकल्प बनाती है। स्थानीय अर्थव्यवस्था पर्यटन पर विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों पर निर्भर है। फॉक्स ग्लेशियर गाइडिंग के सीईओ रॉब ज्वेल जुलाई के अंत में ट्रांस-तस्मान ट्रैवल बबल के आठ सप्ताह के ठहराव के बाद बुकिंग रद्द होने के बारे में चिंतित हैं, आमतौर पर फॉक्स ग्लेशियर टाउनशिप के व्यवसायों के लिए पीक सीजन हैं। ज्वेल ने सिन्हुआ को बताया कि कोविड -19 महामारी से पहले उनके राजस्व का 97 प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों से आया था। आज तक, सुदूर बस्ती में पिछले आधे साल में चार गुना ज्यादा घरेलू पर्यटक आए हैं। हालांकि, ज्वेल की कंपनी की परिचालन क्षमता पूर्व-कोविड अवधि का केवल 10 प्रतिशत ही रही।

5 दिन में 450 रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने-चांदी के दाम में पिछले किछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते ये सिर्फ 5 दिनों में 450 रुपये तक सस्ता हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कल शुक्रवार 06 अगस्त को सोने के रेट 0.26 फीसदी तक गिर गए. बीते सोमवार को गोल्ड के रेट की बात की जाए तो इस दिन सोना 0.16 फीसदी गिरकर 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। सोमवार को सोने का रेट 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम जो कल 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 47,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यानी सिर्फ 5 दिनों में ही सोने के दाम में 450 रुपये तक गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि हफ्ते के आखिरी दिन शनिवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बंद होता है। बीते सोमवार को चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 67865 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो कल 66,720 रुपये पर आ गई. इस हिसाब से सिर्फ 5 दिन में चांदी 1100 रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है।

एज ब्राउजर की बेहतर सुरक्षा के लिए माइक्रोसॉफ्ट 'सुपर डुपर सिक्योर मोड'

माइक्रोसॉफ्ट 'सुपर डुपर सिक्योर मोड' नाम के एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो उसके एज ब्राउजर को और सुरक्षित बनाएगा। नया मोड कुछ ऑप्टिमाइजेशन को बंद कर देगा। जिससे हैकर्स को ब्राउजर के बग का फायदा उठाने नहीं देंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि रेंडरर प्रक्रिया में सीईटी, एसीजी और सीएफजी सुरक्षा होगी। एक बार यह पूरा हो जाने के बाद, हम जोखिम के आधार पर इन शमन को सक्षम करने और उपयोगकर्ताओं को ट्रेडऑफ को संतुलित करने के लिए सशक्त बनाने का एक तरीका खोजने की उम्मीद करते हैं। यह मोड एज के जावास्क्रिप्ट इंजन की एक विशेषता को बंद कर देता है। जिसका मतलब वेबसाइट के कोड को तेजी से चलाने लगेगा। कंपनी ने कहा,यह, निश्चित रूप से, केवल एक प्रयोग है; चीजें परिवर्तन के अधीन हैं, और हमारे पास कुछ तकनीकी चुनौतियों को दूर करने के लिए है। साथ ही, जब हम लॉन्च करते हैं तो हमारे जीभ-इन-गाल नाम को कुछ और पेशेवर में बदलने की आवश्यकता होगी यह सुविधा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia