अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: लॉकडाउन में भी ब्रिटानिया की हुई चांदी और लॉन्च के लिए तैयार है गूगल 'नियरबाई शेयरिंग' टूल
लॉकडाउन में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को बंपर लाभ हुआ है, कंपनी का शुद्ध मुनाफा दोगुने से ज्यादा हो गया है और गूगल अगस्त में एप्पल एयरड्रॉप जैसे फाइल शेयरिंग फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च करने की तैयारी में है।

लॉकडाउन में भी ब्रिटानिया को हुआ बंपर फायदा
कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के चलते सभी तरह के बिजनेस को नुकसान पहुंचा। इस बीच बिस्किट सहित तमाम तरह के तमाम तरह के फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को बंपर लाभ हुआ है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुने से ज्यादा हो गया है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान किसी ने खुद खरीद कर बिस्किट खाया, तो किसी ने सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने वाले प्रवासियों की मदद के लिए बांटे। इस दौरान कंपनी की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
इसे भी पढ़ें- रोशनी नादर को मिली HCL की कमान और बचने के लिए विजय माल्या की नई चाल

अगस्त में लॉन्च होगा गूगल का 'नियरबाई शेयरिंग' टूल
गूगल अगस्त में एप्पल एयरड्रॉप जैसे फाइल शेयरिंग फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च करने की तैयारी में है। जीएसएम अरिना के रिपोर्ट अनुसार, यह टूल पहले बीटा वर्जन में उपलब्ध होगा। यह फीचर केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। जो एंड्रॉइड 6 से ऊपर उपयोग कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें ओएस वर्जन की आवश्यकता होगी। गूगल नियरबाई शेयर बीटा टेस्ट के लिए लाएगा। इस अपडेट को प्राप्त करने के लिए एंड्रॉइड यूजर्स प्ले स्टोर में जाएंगे, जिसे डॉउनलोड करके उपयोग किया जाएगा। इस फीचर से एंड्रॉइड यूजर्स आसानी से अपनी फाइल, फोटो, लिंक नियरबाई फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह फीचर बिल्कुल एप्पल एयरड्राप जैसे है, जो ब्लूटूथ, वाईफाई की मदद से फाइल ट्रांसफर करता है।

भारत में अमेरिका का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 40 अरब डॉलर के पार
अमेरिका से भारत के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का आंकड़ा इस साल अब तक 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है। भारत पर केंद्रित एक लॉबिंग समूह ने कहा कि ये भारत देश के प्रति अमेरिकी कंपनियों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कहा वर्तमान समय में दुनिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है लेकिन कोविड-19 महामारी के बीच अमेरिकी कंपनियों ने भारत के प्रति काफी भरोसा दिखाया है। यूएसआईएसपीएफ भारत में अमेरिकी की ओर से बड़ी एफडीआई यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर नजर रखता है।

ब्रेन-मशीन इंटरफेस कंपनी न्यूरालिंक के लिए इंजीनियरों की भर्ती कर रहे हैं एलन मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपनी ब्रेन-मशीन इंटरफेस कंपनी न्यूरालिंक के लिए इंजीनियरों की भर्ती कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए पूर्व में न्यूरोसाइंस पृष्ठभूमि में काम करने का अनुभव होना जरूरी नहीं है। ट्वीट की एक सीरीज में उन्होंने कहा, "यह मुख्य रूप से एक इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक (चिप डिजाइन) /मैकेनिकल/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की समस्या है, जो लिंक और सर्जिकल रोबोट के लिए है।" मस्क ने आगे कहा, "यदि आपने फोन/वीयरेबल्स (सीलिंग, सिग्नल प्रोसेसिंग, इंडक्टिव चाजिर्ंग, पॉवर एमजीएमटी आदि) की कठिन समस्याओं को हल किया है, तो कृपया न्यूरालिंग इंजीनियरिंग के साथ काम करने पर विचार करें।"

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में 20 प्रतिशत वृद्धि
प्रमुख ऋण दाता एचडीएफसी बैंक ने 30 जून को समाप्त वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर शुद्ध लाभ में शनिवार को 19.6 प्रतिशत की वृद्धि की जानकारी दी है। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 6,658.6 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का शुद्ध राजस्व 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 19,740.7 करोड़ रुपये हो गया, जो 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में 18,264.5 करोड़ रुपये था। बैंक ने कहा है, "30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में ब्याज से शुद्ध आय 17.8 प्रतिशत बढ़कर 15,665.4 करोड़ रुपये रही, जबकि 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में यह 13,294.3 करोड़ रुपये थी। यह वृद्धि एडवांसेस में 20.9 प्रतिशत की वृद्धि और डिपॉजिट्स में 24.6 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई है। इस तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत था।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia