Budget 2022: बजट भाषण शुरू होते ही शेयर बाजार में बहार! सेंसेक्स 850 और निफ्टी 200 से ज्यादा पॉइंट उछला

सेंसेक्स अभी 850 अंक से ज्यादा की बढ़त लिए हुए है। वहीं निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार हो रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2022 को पेश कर रही हैं। इस बजट के समाज के हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं। सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही अपना बजट भाषण शुरू किया, तो शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला।

जानकारी के मुताबिक सेंसेक्स अभी 850 अंक से ज्यादा की बढ़त लिए हुए है। वहीं निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स की शुरुआत ही 631 अंकों की बढ़त के साथ हुई। इससे पहले मिनट में ही निवेशकों ने 2.5 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia