Budget 2022: आम लोगों को झटका! करदाताओं को मिली मायूसी, टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव

आम लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना महामारी और महंगाई के बीच कम से कम उन्हें टैक्स में कोई छूट जरूर मिलेगी। लेकिन उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया है और कोई छूट नहीं मिली है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया। लेकिन इस आम करदताओं को झटका लगा है। वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। आम लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना महामारी और महंगाई के बीच कम से कम उन्हें टैक्स में कोई छूट जरूर मिलेगी। लेकिन उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया है और कोई छूट नहीं मिली है। टैक्स स्लैब में जिस दर से पहले टैक्स लगता था, उसी तरह लगेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia