अर्थ जगत की खबरें: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी और एशिया में सबसे ज्यादा अरबपति, जानें भारत का हाल

पिछले दिन की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार को बंपर तेजी देखने को मिली। जब क्षेत्र के हिसाब से अरबपतियों की संख्या की बात आती है, तो एशिया में अब अन्य सभी क्षेत्रों की संख्या 951 हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

950 अरबपतियों के साथ, एशिया अन्य सभी क्षेत्रों से आगे निकला

जब क्षेत्र के हिसाब से अरबपतियों की संख्या की बात आती है, तो एशिया में अब अन्य सभी क्षेत्रों की संख्या 951 हो गई है। उत्तरी अमेरिका में 777 अरबपति और यूरोप में 536 अरबपति हैं।
निक्की एशिया द्वारा फोर्ब्स की 'रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट' में 2,400 से अधिक लोगों के स्वामित्व वाली संपत्ति का क्षेत्र-दर-क्षेत्र विश्लेषण, उत्तरी अमेरिका में 4.7 ट्रिलियन डॉलर, एशिया में 3.5 ट्रिलियन डॉलर और यूरोप में 2.4 ट्रिलियन डॉलर का है।

रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया, "देश के हिसाब से अमेरिका 719 अरबपतियों के साथ पहले और चीन 440 के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत में 161 अरबपति हैं।" एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस के 10 सदस्य देशों में कुल 114 अरबपति हैं, जबकि ताइवान में 45, दक्षिण कोरिया में 28 और जापान में 27 हैं।

रिलायंस, सनमीना ने भारत में मैन्युफैक्च रिंग हब बनाने के लिए जेवी ट्रांजैक्शन पूरा किया

अर्थ जगत की खबरें: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी और एशिया में सबसे ज्यादा अरबपति, जानें भारत का हाल

एकीकृत विनिर्माण समाधान कंपनी सनमीना कॉपोर्रेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (आरएसबीवीएल) ने मंगलवार को अपने संयुक्त उद्यम लेनदेन को पूरा करने की घोषणा की।

संयुक्त उद्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' दृष्टिकोण के अनुरूप भारत में एक विश्व स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र बनाएगा। कंपनियों ने एक बयान कहा कि सभी विनिर्माण चेन्नई में सनमीना के 100 एकड़ के परिसर में होंगे, जिसमें भविष्य के विकास के अवसरों का समर्थन करने के साथ-साथ व्यापार की जरूरतों के आधार पर समय के साथ भारत में नए विनिर्माण स्थलों तक विस्तार करने की क्षमता होगी।


शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ हुए बंद

Getty Images
Getty Images

पिछले दिन की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (4 अक्टूबर) को बंपर तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1276 अंक की तेजी के साथ 58,065 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 386 अंक बढ़कर 17,274 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। वहीं सिर्फ 2 शेयरों में गिरावट दिखने को मिली। इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, TCS, UPL, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व और JSW स्टील समेत 48 शेयर्स निफ्टी-50 के टॉप गेनर्स रहे। वहीं डॉ रेड्डी और पावर ग्रिड निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे।

सैमसंग अगले साल किफायती गैलेक्सी ए54 कर सकता है लॉन्च

अर्थ जगत की खबरें: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी और एशिया में सबसे ज्यादा अरबपति, जानें भारत का हाल

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग कथित तौर पर एक नए किफायती गैलेक्सी ए-सीरीज स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो संभवत: 50 एमपी के प्राइमरी कैमरा सेंसर को सपोर्ट करेगा। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस की वर्तमान में गैलेक्सी ए54 के रूप में पेश किए जाने की अफवाह है और यह संभवत: अगले साल लॉन्च होगा।

एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक दिग्गज गैलेक्सी ए54 से डेप्थ कैमरा छोड़ने की योजना बना रही है, जिसका मतलब है कि इसमें एक वाइड-एंगल कैमरा, अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक मैक्रो कैमरा होगा। मैक्रो सेंसर 5 एमपी का बताया जा रहा है और अल्ट्रावाइड लेंस भी 5 एमपी का हो सकता है। स्मार्टफोन को अगले साल गैलेक्सी ए53 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।


भारत में दूसरी तिमाही में 36 ट्रिलियन रुपये का 20.5 अरब ऑनलाइन लेनदेन हुआ

अर्थ जगत की खबरें: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी और एशिया में सबसे ज्यादा अरबपति, जानें भारत का हाल

भारत में इस साल दूसरी तिमाही में 36.08 ट्रिलियन रुपये के 20.57 अरब ऑनलाइन लेनदेन हुए। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ऑनलाइन लेनदेन डेबिट और क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और प्रीपेड कार्ड और यूपीआई जैसे प्रीपेड भुगतान साधनों के माध्यम से किए गए, जिसमें पी2एम (व्यक्ति से व्यापारी) और पी2पी (व्यक्ति से व्यक्ति) लेनदेन शामिल हैं।

वल्र्डलाइन की 'इंडिया डिजिटल पेमेंट्स रिपोर्ट' में कहा गया, "यूपीआई पी2पी की मात्रा में 49 प्रतिशत और मूल्य में 67 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, लेकिन व्यापारियों के लेन-देन के मामले में, यूपीआई पी2एम पसंदीदा भुगतान मोड के रूप में उभरा, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 34 प्रतिशत और मूल्य के मामले में 17 प्रतिशत थी।"

क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान की मात्रा 8 प्रतिशत और मूल्य में 14 प्रतिशत रही।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */