अर्थ जगत: DGCA ने इंडिगो पर लगाया जुर्माना, चौंकाने वाला है वजह और अमेजन ने डल झील पर खोला 'फ्लोटिंग स्पेस' स्टोर

देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अमेजन इंडिया ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील पर अपने पहले 'फ्लोटिंग स्पेस' स्टोर की घोषणा की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

डीजीसीए ने बार-बार टेल स्ट्राइक के लिए इंडिगो पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की लगातार टेल स्ट्राइक (विमान का पिछला हिस्‍सा टकराने) की घटनाओं पर चिंता के बाद एक विशेष ऑडिट के आधार पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

ऑडिट में इंडिगो के दस्तावेज़ीकरण और प्रक्रियाओं में "प्रणालीगत कमियां" सामने आईं। इस साल छह महीने के भीतर, एयरलाइन के ए321 विमान चार बार टेल स्ट्राइक के शिकार हुए। इसके बाद नियामक ने ऑडिट शुरू किया था। इसके अलावा, डीजीसीए ने इंडिगो को डीजीसीए के नियमों और मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया है।

अमेजन इंडिया ने श्रीनगर में डल झील पर 'आई हैव स्पेस' स्टोर की घोषणा की

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेजन इंडिया ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील पर अपने पहले 'फ्लोटिंग स्पेस' स्टोर की घोषणा की। एक प्रेस बयान में अमेजन इंडिया ने कहा, "हम आज श्रीनगर में डल झील पर अपना पहला फ्लोटिंग 'आई हैव स्पेस' स्टोर स्थापित करने की घोषणा करते हैं।''

ऑनबोर्ड किया गया 'आई हैव स्पेस' स्टोर अपने ग्राहकों को भरोसेमंद और सुविधाजनक डिलीवरी अनुभव प्रदान करने और छोटे व्यवसायों को अतिरिक्त कमाई के अवसरों के साथ सशक्त बनाने की अमेजन इंडिया की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

श्रीनगर स्थित, मुर्तजा खान काशी, जो 'सेलेक टाउन' नामक हाउसबोट का मालिक है और उसका संचालन करता है, अमेज़न के 'आई हैव स्पेस' के रूप में डल झील और निगीन झील के आसपास रहने वाले अमेज़ॅन ग्राहकों को डिलीवरी सक्षम करेगा।

श्रीनगर में मुर्तजा खान काशी एक सेलेक टाउन हाउसबोट के मालिक हैं और उसका संचालन करते हैं, वह अमेजन के आई हैव स्पेस पार्टनर के रूप में डल झील और नागिन झील के आसपास रहने वाले अमेजन ग्राहकों को डिलीवरी प्रदान करेंगे।


एफपीआई के 3,979 करोड़ रुपये के शेयर बेचने से बाजार लुढ़़का

फोटो: IANS
फोटो: IANS

डॉलर इंडेक्स के 101.7 तक बढ़ने, ब्रेंट क्रूड के 83 डॉलर से ऊपर बढ़ने और एफपीआई द्वारा 3,979 करोड़ रुपये के स्टॉक बेचने से बाजार में प्रतिकूल परिस्थितियां आई हैं। यह बात जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, नकदी बाजार, वी.के. विजयकुमार ने कही । उन्होंने कहा कि कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों के के कारण बाजार की हालत नाजुक है। लेकिन अमेरिका की दूसरी तिमाही के 2.4 प्रतिशत के मजबूत जीडीपी आंकड़े से मदद मिल सकती है।

निवेशकों को उन स्मॉल-कैप का पीछा करने में सावधानी बरतनी होगी, जो अधिक मूल्य वाले क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि लार्ज-कैप, भले ही अत्यधिक मूल्यवान हों, जोखिम भरे स्मॉल-कैप के विपरीत सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, फार्मा वापसी कर रहा है और पिटे हुए धातु शेयरों में मूल्य-खरीदारी हो रही है।

एयर एशिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विलय को डीजीसीए की मंजूरी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को किफायती विमान सेवा कंपनी एआईएक्स कनेक्ट (पहले एयरएशिया इंडिया) के एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय की टाटा समूह की पहल को हरी झंडी दे दी। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि की।

यह टाटा समूह की दोनों एयरलाइंस के नियोजित कानूनी विलय से पहले एक महत्वपूर्ण कदम है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "एयरलाइन को अब 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' ब्रांडिंग के तहत अपनी उड़ानें संचालित करने के लिए विनियामक मंजूरी मिल गई है। यह विकास दोनों एयरलाइनों में ग्राहक संपर्क बिंदुओं, उत्पादों और सेवाओं के सामंजस्य समेत एकीकरण प्रयासों की महत्वपूर्ण तेजी को दर्शाता है।"

बयान में कहा गया है कि नियामक की मंजूरी एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (एआईएक्सएल) और एआईएक्स कनेक्ट (एआईएक्ससी) दोनों कंपनियों की उड़ानों को निर्धारित कानूनी विलय से पहले एक सामान्य ब्रांड नाम 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' के तहत विपणन, वितरण और संचालित करने की अनुमति देती है।


सेंसेक्‍स 107 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19646 पर

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई और क्‍लोजिंग भी गिरावट पर हुई। सेंसेक्‍स में करीब 100 अंकों की गिरावट दिखी है तो निफ्टी भी 19650 के नीचे आ गया है। आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है। निफ्टी पर बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। जबकि मेटल, फार्मा, रियल्‍टी और सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान में। फिलहाल सेंसेक्स में 107 अंकों की गिरावट रही है और यह 66,160 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 14 अंक टूटकर 19646 के लेवल पर बंद हुआ है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia