अर्थ जगत: DGCA ने एक और एयरलाइन को जारी किया कारण बताओ नोटिस और ऑटो एक्सपो के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी

गो फर्स्ट फ्लाइट जी8-116 की घटना डीजीसीए के संज्ञान में आई और इसने उसी दिन घटना की रिपोर्ट मांगी। ऑटोएक्सपो 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपोसेंटर में होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारतपे को आखिरकार ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के लिए आरबीआई की मिली मंजूरी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे ने मंगलवार को कहा कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से एक ऑनलाइन पैमेंट एग्रीगेटर (पीए) के रूप में काम करने के लिए सैद्धांतिक रूप से प्राधिकरण प्राप्त हुआ है, क्योंकि यह अपने पूर्व सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर के साथ 88.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अदालती लड़ाई लड़ रहा है।

कंपनी ने कहा कि रेसिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड (भारतपे) की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रेसिलिएंट पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है।

भारतपे के सीएफओ और अंतरिम सीईओ, नलिन नेगी ने कहा, "भारतपे में, हम देश में ऑफलाइन व्यापारियों और किराना स्टोर मालिकों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमने पहले ही 400 से अधिक शहरों में 1 करोड़ व्यापारियों का नेटवर्क बना लिया है।"

यात्रियों को छोड़कर जाने का मामला : डीजीसीए ने गोफर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

उड्डयन नियामक डीजीसीए ने बेंगलुरू हवाईअड्डे पर यात्री कोच में 55 यात्रियों को छोड़कर जाने वाली पहली उड़ान की घटना में पाया कि उचित संचार, समन्वय, सुलह और पुष्टि की कमी जैसी कई गलतियों के कारण अत्यधिक परिहार्य स्थिति उत्पन्न हुई। डीजीसीए ने मंगलवार को गो फर्स्ट एयरलाइन के जवाबदेह प्रबंधक या मुख्य परिचालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया कि क्यों न उनके नियामक दायित्वों की अवहेलना के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की जाए।

सोमवार को बेंगलुरु हवाईअड्डे पर पैसेंजर कोच में 55 यात्रियों को छोड़कर जाने वाले सेक्टर बेंगलुरु-दिल्ली पर गो फर्स्ट फ्लाइट जी8-116 की घटना डीजीसीए के संज्ञान में आई और इसने उसी दिन घटना की रिपोर्ट मांगी।


सैमसंग इस साल मानव सहायक रोबोट जारी करने की बना रहा योजना

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इस साल 'ईएक्स1' नाम का एक मानव सहायक रोबोट जारी करने की योजना बना रहा है। सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि वह रोबोट को 'एक नए विकास इंजन' के रूप में देखती है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन और सीईओ हान जोंग-ही ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2023 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम इस वर्ष के भीतर ईएक्स1 नामक एक मानव सहायक रोबोट जारी करने की योजना बना रहे हैं।" रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के पास पहले से ही 'ईएक्स1' नाम का एक डिवाइस है, जो एक दशक पुराना डिजिटल कैमरा है।

11 से 18 जनवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑटोएक्सपो 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपोसेंटर में होगा। इसमें 75 से ज्यादा नए वाहन लॉन्च किए जाएंगे। देसी विदेशी कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को इसमें जनता के सामने रखेंगी। ऑटो एक्सपो में कई वीवीआईपी, कैबिनेट मंत्रियों के आने की भी संभावना है। इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है और ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है ताकि 11 से लेकर 18 जनवरी तक किसी तरीके से वाहनों को परेशानी ना हो और लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े।

जारी की गई ट्रेफिक एडवाइजरी के मुताबिक चिल्ला/डीएनडी मार्ग से प्रवेश करने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पाकिर्ंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे।


बीएमडब्ल्यू ने 14 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू ने 14,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को एक सॉफ्टवेयर खराबी के लिए वापस बुलाया है। सॉफ्टवेयर खराबी से बिजली की हानि हो सकती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है। रिकॉल में 14 अक्टूबर 2021 और 28 अक्टूबर 2022 के बीच उत्पादित आईएक्स एसयूवी और आई4 और आई7 सेडान शामिल हैं।

सॉफ्टवेयर समस्या बीएमडब्ल्यू के अनुसार उच्च वोल्टेज बैटरी इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण इकाई से संबंधित है। रिकॉल नोटिस में कहा गया, "हाई वोल्टेज बैटरी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) सॉ़फ्टवेयर इलेक्ट्रिकल पॉवर में रुकावट पैदा कर सकता है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia