अर्थ जगत: जर्मनी में आर्थिक मंदी, विकास दर शून्य से नीचे और सोना हुआ सस्ता, चांदी भी टूटा, जानें आज का भाव

महंगाई के दबाव में जर्मनी आर्थिक मंदी की चपेट में आ गया है। कमजोर वैश्विक रुख के बीच राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सिलिकॉन वैली बैंक के नए मालिक ने की करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी

अर्थ जगत: जर्मनी में आर्थिक मंदी, विकास दर शून्य से नीचे और सोना हुआ सस्ता, चांदी भी टूटा, जानें आज का भाव

अमेरिका स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के नए मालिक फस्र्ट सिटिजन्स बैंकशेयर इंक ने लगभग 500 एसवीबी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। द सैन फ्ऱांसिस्को स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, फस्र्ट सिटिजन्स के सीईओ फ्रैंक होल्डिंग द्वारा सभी कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, नौकरी में कटौती में क्लाइंट-फेसिंग पोजीशन या भारत में कंपनी की सपोर्ट टीम का कोई भी सदस्य शामिल नहीं है।

इसके अलावा, कंपनी के कर्मचारियों के लिए होल्डिंग की ओर से एक संदेश में कहा गया है, यह स्पष्ट है कि प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए हमें अपने दायरे और पैमाने को सही आकार देने के लिए निर्णय लेना चाहिए। जिन कर्मचारियों को हटा दिया गया, उन्हें मानव संसाधन कर्मचारियों के साथ बैठकों में सूचित किया गया था कि वे 9 जून तक बैंक द्वारा नियोजित रहेंगे।

जर्मनी में आर्थिक मंदी, विकास दर शून्य से नीचे

 महंगाई के दबाव में जर्मनी आर्थिक मंदी की चपेट में आ गया है। गुरुवार को प्रकाशित आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है। गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के संघीय सांख्यिकीय कार्यालय के संशोधित आंकड़ों से पता चलता है कि साल की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर शून्य से 0.3 प्रतिशत नीचे रही। इससे पहले दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में विकास दर शून्य से 0.5 प्रतिशत कम रही थी।

तकनीकी रूप से लगातार दो तिमाहियों में विकास दर शून्य से नीचे रहने पर देश में आर्थिक मंदी मानी जाती है। अप्रैल में जारी प्रारंभिक अनुमानों में कहा गया था कि साल की पहली तिमाही में विकास दर शून्य पर रही है और यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी आर्थिक मंदी से बाल-बाल बच गया। लेकिन आज जारी संशोधित अनुमान में अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की गिरावट की बात सामने आई है।


सोना 430 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव 750 रुपये गिरा

कमजोर वैश्विक रुख के बीच राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर रहा। सोना और चांदी दोनों के भाव में कमी दर्ज की गई। सोना 430 रुपये गिरकर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 750 रुपये की गिरावट के साथ 72,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

आईओएस के लिए 11 देशों में लॉन्च हुआ चैटजीपीटी ऐप

ओपनएआई ने अपने आईओएस ऐप की उपलब्धता का विस्तार और देशों में किया है। इसे पहले केवल अमेरिकी बाजार के लिए लॉन्च किया गया था। 11 देशों के यूजर्स, जिसमें यूएस, अल्बानिया, क्रोएशिया, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जमैका, कोरिया, न्यूजीलैंड, निकारागुआ, नाइजीरिया और यूके शामिल हैं, सहित ऐप्पल ऐप स्टोर में चैटजीपीटी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

आईओएस पर चैटजीपीटी अभी भारत में नहीं आया है। कंपनी ने कहा, हम आने वाले हफ्तों में और देशों और क्षेत्रों में रोल आउट करना जारी रखेंगे। कंपनी ने शेयर लिंक नामक एक नया फीचर पेश किया। यह फीचर यूजर्स को दूसरों के साथ चैटजीपीटी कन्वर्सेशन और शेयर करने की अनुमति देता है।


थॉमसन ने भारत में नए वाशिंग मशीन प्लांट में 200 करोड़ रूपए निवेश किए

फ्रांसीसी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन ने गुरुवार को भारत में वाशिंग मशीन प्लांट में 200 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक निर्माता सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, जो अवनीत सिंह मारवाह की अध्यक्षता में भारत में थॉमसन का ब्रांड लाइसेंसधारी है, ने अपने अत्याधुनिक प्लांट के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

मारवाह ने एक बयान में कहा, प्लांट में 200 करोड़ रुपये के हमारे नए निवेश और फ्लिपकार्ट के साथ हमारे सहयोग के साथ, हम इस कैटगरी में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए आश्वस्त हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */