अर्थ जगत: जेस्टमनी के संस्थापकों ने दिया इस्तीफा और पाकिस्तान के पास ऋण चुकाने के भी पैसे नहीं, होगा डिफॉल्टर?

भारत के डिजिटल ईएमआई फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म जेस्टमनी के संस्थापकों ने कथित तौर पर इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान के लिए विदेशी ऋण चुकाने को लेकर डिफॉल्ट का खतरा और बढ़ गया है!

जेस्टमनी के फाउंडर्स लिजी चैपमैन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंतरामन।
जेस्टमनी के फाउंडर्स लिजी चैपमैन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंतरामन।
user

नवजीवन डेस्क

बॉन्ड यील्ड बढ़ने से पाकिस्तान में डिफॉल्ट का खतरा बढ़ा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाकिस्तान के अमेरिकी डॉलर का बॉन्ड यील्ड 73 आधार अंक चढ़कर 106.37 प्रतिशत पर पहुंच गया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यह उछाल पाकिस्तान के लिए विदेशी ऋण चुकाने को लेकर डिफॉल्ट का खतरा और बढ़ा सकता है।

बॉन्ड यील्ड में वृद्धि पाकिस्तान के वैश्विक बॉन्ड बाजार में अस्थिरता को दिखाता है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के 6.7 बिलियन डॉलर के ऋण कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने और जून 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय भुगतान दायित्वों को पूरा करने में सफल होगा या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है। 10 साल के पाकिस्तान गवर्नमेंट इंटरनेशनल बॉन्ड की यील्ड जिसकी कीमत 1 अरब डॉलर है और जो 15 अप्रैल, 2024 को मैच्योर हो रही है, इसमें पिछले पांच महीनों में 30.60 प्रतिशत अंकों की संचयी वृद्धि देखी गई है।

एक्सपेरियन टेक्नोलॉजीज 1,500 आईटी प्रोफेशनल्स को करेगी नियुक्त

फोटो: IANS
फोटो: IANS

केरल मुख्यालय वाली एक्सपेरियन टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को कहा कि वह अगले दो सालों के भीतर 600 नए आईटी ग्रेजुएट्स सहित अतिरिक्त 1,500 आईटी प्रोफेशनल्स को नियुक्त करेगी, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या दोगुनी होकर 3,000 हो जाएगी। ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी ने कहा कि वह जापान, नॉर्डिक्स और अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड, यूके और मेनलैंड यूरोप जैसे अन्य मौजूदा बाजारों में अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करने के लिए 50 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

जून में, एक्सपेरियन जापान में परिचालन शुरू करेगा। एक्सपेरियन टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ बीनू जैकब ने कहा, एक्सपेरियन ने पहले से ही कई तकनीकी पोर्टफोलियो को कवर करने वाले कई मौजूदा तकनीकी जानकारों को स्थानीय जापानी भाषा और संस्कृति में व्यापक प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।


पूंजी जुटाने में विफल रहने के बाद जेस्टमनी के संस्थापकों ने दिया इस्तीफा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारत के डिजिटल ईएमआई फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म जेस्टमनी के संस्थापकों ने कथित तौर पर इस्तीफा दे दिया है। गोल्डमैन सैक्स समर्थित फिनटेक स्टार्टअप नई पूंजी जुटाने में विफल रहा है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके फाउंडर्स लिजी चैपमैन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंतरामन ने ईमेल के जरिए कर्मचारियों को अपने फैसले की जानकारी दी।

संस्थापकों ने लिखा, पिछले कुछ हफ्तों में, हमने बहुत सोच-विचार किया है और इस निष्कर्ष पर पहुंचना हमारे लिए कठिन रहा है। हमें जेस्टमनी की क्षमता पर बहुत विश्वास है। उन्होंने कहा, हम आने वाली प्रबंधन टीम को अपना पूरा समर्थन देंगे और अगले 4 महीनों के लिए एक सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए हम जो कर सकते हैं, करेंगे।

आईओएस के लिए फोन लिंक अब सभी विंडोज 11 कस्टमर्स के लिए उपलब्ध: माइक्रोसॉफ्ट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

 माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि आईओएस के लिए फोन लिंक अब सभी विंडोज 11 कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है, जिससे आईफोन यूजर्स को फोन कॉल करने और रिसीव करने, आईमैसेज के माध्यम से मैसेज भेजने और रिसीव करने, अपने कॉन्टेक्ट्स तक पहुंचने और सीधे अपने विंडोज पीसी से फोन नोटिफिकेशन देखने की सुविधा देता है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आईओएस के लिए फोन लिंक अब सभी विंडोज 11 कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है।

विंडोज 11 पर आईओएस के लिए फोन लिंक पिछले महीने 39 भाषाओं और वैश्विक स्तर पर 85 बाजारों में जारी किया गया था, कंपनी ने ध्यान दिया कि सभी कस्टमर तक पहुंचने में कुछ सप्ताह लगेंगे। इससे पहले, फोन लिंक फीचर केवल एंड्रॉइड फोन के साथ काम करता था।


सोना 160 रुपए हुआ सस्ता, चांदी का भाव भी 175 रुपए गिरा

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

दिल्ली-एनसीआर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को गिरावट देखने को मिला। सोना और चांदी दोनों धातुओं की कीमत में गिरावट देखने को मिली। आज सोना 160 रुपये गिरकर 61,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, तो चांदी भी 175 रुपये की गिरावट के साथ 74,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबार में सोना 61,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विदेशी बाजार में सोना और चांदी का भाव गिरकर क्रमश: 2,014 डॉलर प्रति औंस और 24.04 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। एशियाई कारोबारी घंटों में भी मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */