अर्थ जगत: सोना हुआ सुस्त, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी और सैमसंग गैलेक्सी ए14 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फिचर्स

सोने और चांदी के भाव में सोमवार को गिरावट देखने को मिला। सैमसंग ने सोमवार को भारत में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी ए14 स्मार्टफोन लॉन्च किया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहा इंस्टाग्राम, कंपनी ने 'तकनीकी समस्या' दिया करार

 मेटा-स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम सोमवार की सुबह एक घंटे से अधिक समय तक डाउन रहने के बाद फिर से एक्टिव हो गया। यूजर्स ने नोटिस किया ऐप रीफ्रेश नहीं हो रहा। कंपनी के एक प्रवक्ता के मुताबिक, एक तकनीकी समस्या के कारण कुछ लोगों को वैश्विक स्तर पर इंस्टाग्राम पर एक्सेस करने में परेशानी हुई।

कंपनी ने कहा, हमने प्रभावित होने वाले सभी लोगों के लिए इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया है, और इसके कारण हुई किसी भी बाधा के लिए हमें खेद है। वेबसाइट आउटेज ट्रैकिंग पोर्टल डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, इंस्टाग्राम रविवार (सोमवार सुबह 3.30 बजे) शाम करीब 6 बजे डाउन हो गया था। फेसबुक और व्हाट्सएप जैसी अन्य मेटा सेवाएं अप्रभावित रहीं।

कंसोर्टियम को बीएसएनएल से मिला 15,000 करोड़ रुपये का 4जी डिप्लॉयमेंट ऑर्डर

भारत सरकार के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को देश भर में 4जी नेटवर्क लगाने का ऑर्डर दिया है।

एक नियामक फाइलिंग में, टीसीएस ने कहा: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को बीएसएनएल से 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का अग्रिम खरीद आदेश प्राप्त हुआ है, जो भारत सरकार के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाले सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, पूरे भारत में 4 जी नेटवर्क की तैनाती के लिए।


30 सितंबर तक चलन में अधिकांश 2000 के नोट बैंकों में वापस आ जाएंगे : आरबीआई गवर्नर

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक को उम्मीद है कि 2,000 रुपये के चलन में अधिकांश नोट 30 सितंबर तक बैंकों में वापस आ जाएंगे। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में वापस आ जाएंगे और उन्होंने लोगों से जमा करने के लिए बैंकों में भीड़ नहीं लगाने का भी आग्रह किया। आरबीआई के अनुसार, 2,000 रुपये के लगभग 181 करोड़ नोट चलन में हैं।

19 मई को आरबीआई ने कहा कि वह क्लीन नोट पॉलिसी के एक हिस्से के रूप में सभी 2,000 रुपये के नोटों को वापस ले लेगा और साथ ही कहा कि यह लीगल टेंडर बना रहेगा।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए14 स्मार्टफोन लॉन्च, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी जैसे शानदार फीचर्स

सैमसंग ने सोमवार को भारत में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी ए14 स्मार्टफोन लॉन्च किया। 6.6 इंच गैलेक्सी ए14, 4-64जीबी वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 4जीबी-128जीबी वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये से शुरू होता है।

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर ग्राहक इस डिवाइस पर 1,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं, जो काले, हल्के हरे और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। गैलेक्सी ए14 में एक्सिनोस 850 चिपसेट, वन यूआई 5, रैम प्लस के साथ 8 जीबी तक रैम, प्राइवेसी और सिक्योरिटी डैशबोर्ड और लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस है, जो एक सहज और सुरक्षित यूजर्स एक्सपीरियंस प्रदान करता है।


सोना 120 हुए सस्ता, चांदी का दाम भी 500 रुपये गिरा

कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 120 रुपये गिरकर 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 60,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में चांदी भी 500 रुपए की गिरावट के साथ 73,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,978 डॉलर प्रति औंस और 23.87 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */