अर्थ जगत: अडानी ग्रुप को लेकर अब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने उठाया बड़ा कदम और ऑटोमोबाइल निर्यात में 35.9 फीसदी की वृद्धि

मूडीज ने बयान जारी कर कहा कि वह अडानी समूह पर हाल के घटनाक्रमों के प्रभाव पर नजर बनाए हुए और इसका वैल्यूएशन कर रही है। वाहन निर्यात में 2021-22 के दौरान जबरदस्त वृद्धि देखी गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अडानी ग्रुप को लेकर अब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने उठाया बड़ा कदम

अडानी ग्रुप की कंपिनयों के गिरते शेयरों के बीच शुक्रवार को फिच के बाद ग्लोबल एजेंसी मूडीज ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की है। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद वह अडानी ग्रुप के फाइनेंसियल फ्लेक्सिबलटी का मूल्यांकन कर है। मूडीज ने बयान जारी कर कहा कि वह अडानी समूह पर हाल के घटनाक्रमों के प्रभाव पर नजर बनाए हुए और इसका वैल्यूएशन कर रही है।

मूडीज ने कहा, अदाणी समूह की कंपनियों के बाजार इक्विटी मूल्यों में महत्वपूर्ण और तेजी से गिरावट को देखते हुए शासन संबंधी चिंताओं को उजागर करने वाली शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट की हालिया रिलीज के बाद, हमारा तत्काल ध्यान मुख्य रूप से रेटेड संस्थाओं की समग्र वित्तीय लचीलेपन का आकलन करने पर है, जिसमें उनकी तरलता की स्थिति भी शामिल है।

2020-21 से 2021-22 तक ऑटोमोबाइल निर्यात में 35.9 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि

फोटो: IANS
फोटो: IANS

वाहन निर्यात में 2021-22 के दौरान जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। ऑटोमोबाइल की कुल संख्या का निर्यात 2020-21 में 41,34,047 से बढ़कर 2021-22 में 56,17,246 हो गया, मतलब 35.9 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को संसद में एक प्रश्न के उत्तर में कहा- इसमें से कारों सहित यात्री वाहनों का निर्यात 2020-21 में 4,04,397 से बढ़कर 2021-22 में 5,77,875 हो गया, जिसमें 42.9 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई और वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 2020-21 में 50,334 से बढ़कर 2021-22 में 92,297 हो गया, जिसमें 83.36 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

जवाब के अनुसार, केंद्र सरकार ने भारत के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं। विदेश व्यापार नीति (2015-20) को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया है और प्री और पोस्ट शिपमेंट रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज समानता योजना को भी 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की गई।


गूगल की पैरेंट अल्फाबेट का राजस्व 76 अरब डॉलर, एआई पर लगाया बड़ा दांव

फोटो: IANS
फोटो: IANS

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने 31 दिसंबर को समाप्त अपनी चौथी तिमाही में 76 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जो 1 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) अधिक है, क्योंकि यह अब एआई पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी ने कहा कि वह 12,000 कर्मचारियों की छंटनी से संबंधित 1.9 अरब डॉलर से 2.3 अरब डॉलर के बीच शुल्क लेगी।

गूगल क्लाउड राजस्व में 7.32 अरब डॉलर लाया, जो कि एक साल पहले की तिमाही से 32 प्रतिशत अधिक है। अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, "डीप कंप्यूटर साइंस में हमारा लॉन्ग-टर्म निवेश हमें बेहद अच्छी स्थिति में रखता है क्योंकि एआई एक विभक्ति बिंदु पर पहुंच जाता है और मैं एआई-संचालित बढ़ोतरी से उत्साहित हूं जिसे हम खोज और उसके बाद पेश करने वाले हैं।"

अमेजन की कुल बिक्री 149.2 अरब डॉलर, शॉर्ट-टर्म अनिश्चितता का करना पड़ रहा सामना

अर्थ जगत: अडानी ग्रुप को लेकर अब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने उठाया बड़ा कदम और ऑटोमोबाइल निर्यात में 35.9 फीसदी की वृद्धि

अमेजन ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त चौथी तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 149.2 अरब डॉलर हो गई, जबकि 2021 की चौथी तिमाही में यह 137.4 अरब डॉलर थी।

जेफ बेजोस द्वारा स्थापित ई-कॉमर्स दिग्गज ने कहा कि पूरी तिमाही में विदेशी मुद्रा दरों में साल-दर-साल बदलाव से 5 अरब डॉलर के प्रतिकूल प्रभाव को छोड़कर, चौथी तिमाही 2021 की तुलना में शुद्ध बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चौथी तिमाही में शुद्ध आय 14.3 अरब डॉलर की तुलना में घटकर 0.3 अरब डॉलर रह गई। अमेजन वेब सर्विसिस (एडब्ल्यूएस) की बिक्री साल-दर-साल 20 प्रतिशत बढ़कर 21.4 अरब डॉलर हो गई।


ओप्पो ने भारत में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला रेनो8 टी 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया

अर्थ जगत: अडानी ग्रुप को लेकर अब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने उठाया बड़ा कदम और ऑटोमोबाइल निर्यात में 35.9 फीसदी की वृद्धि

वैश्विक स्मार्ट डिवाइस ब्रांड ओप्पो ने शुक्रवार को भारत में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला नया स्मार्टफोन रेनो8 टी 5जी 29,999 रुपये में लॉन्च किया। डिवाइस दो फिनिश (सनराइज गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक) में आता है और 10 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

नए स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने 2,999 रुपये में नए ईयरबड्स ओप्पो एनको एयर3 भी लॉन्च किए, जो एक बार चार्ज करने पर छह घंटे तक चल सकते हैं। रेनो8 टी 5जी में 6.7 इंच की एमोएलईडी स्क्रीन है, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट का दावा करती है साथ ही 1.07 अरब रंगों को रेंडर करने के लिए 10-बिट कलर डेप्थ समेटे हुए है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */