अर्थ जगत: शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 1.42 लाख करोड़ रुपए डूबे और पाक का विदेशी मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर घटा

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में 60 लाख डॉलर की कमी आई है।

सांकेतिक फोटोः सोशल मीडिया
सांकेतिक फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के एक दिन में डूब गए 1.42 लाख करोड़ रुपये

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। वहीं, यूएस बैंकिंग सेक्टर को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1.13 फीसदी या 694.96 अंक गिरकर 61,054.29 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे। सबसे अधिक तेजी टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट में और सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर में दर्ज हुई।

दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी आज 1.02 फीसदी या 186.80 अंक गिरकर 18,069 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर, 30 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुआ।

2023 की पहली तिमाही में भारत में 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट 14 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

अर्थ जगत: शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 1.42 लाख करोड़ रुपए डूबे और पाक का विदेशी मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर घटा

भारत में 2023 की पहली तिमाही में 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट में 14 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई, जबकि 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट की हिस्सेदारी बढ़कर 41 प्रतिशत हो गई। शुक्रवार को एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के अनुसार, 34 नए 5जी लॉन्च के साथ भारत के 5जी स्मार्टफोन की गति 2023 की पहली तिमाही तक जारी रही, जिसमें सैमसंग 23 प्रतिशत शेयर के साथ देश के बाजार में अग्रणी रहा, इसके बाद एप्पल 17 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ रहा।

इसके अलावा, 2023 की पहली तिमाही के दौरान, भारत के स्मार्टफोन बाजार शिपमेंट में 21 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की गिरावट आई, जबकि देश में समग्र मोबाइल बाजार में 20 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की गिरावट आई।


वैश्विक स्मार्टफोन ऑपरेटिंग प्रॉफिट के 96 प्रतिशत पर कब्जा कर रहे एप्पल, सैमसंग

अर्थ जगत: शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 1.42 लाख करोड़ रुपए डूबे और पाक का विदेशी मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर घटा

एप्पल और सैमसंग सबसे अधिक लाभदायक ब्रांड बने हुए हैं, साथ में वैश्विक स्मार्टफोन ऑपरेटिंग मुनाफे का 96 प्रतिशत कब्जा कर रहे हैं। शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, सैमसंग ने 2023 की पहली तिमाही में एप्पल को शीर्ष वैश्विक स्मार्टफोन खिलाड़ी के रूप में प्रतिस्थापित किया, जो कि इसकी मिड-टियर ए सीरीज और हाल ही में लॉन्च की गई एस23 सीरीज द्वारा संचालित है।

एप्पल की शिपमेंट गिरावट (वर्ष-दर-वर्ष) शीर्ष पांच ब्रांडों में सबसे कम थी क्योंकि कंपनी ने अपना उच्चतम पहली तिमाही के शेयर 21 प्रतिशत दर्ज किया। काउंटरप्वाइंट की मार्केट मॉनिटर सेवा के लेटेस्ट शोध के अनुसार, "वैश्विक स्तर पर, स्मार्टफोन बाजार को मार्च तिमाही में और संकुचन का सामना करना पड़ा, शिपमेंट में साल दर साल आधार पर 14 प्रतिशत और 2023 की पहली तिमाही में 7 प्रतिशत (तिमाही पर) 280.2 मिलियन यूनिट की गिरावट आई।"

एप्पल ने भारत में पहली तिमाही की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया

अर्थ जगत: शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 1.42 लाख करोड़ रुपए डूबे और पाक का विदेशी मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर घटा

आईफोन और स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनी एप्पल ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में देश में रिकॉर्ड बिक्री की और साल-दर-साल आधार पर दहाई अंक की वृद्धि दर हासिल की। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने यह जानकारी दी। कुक पिछले महीने ही भारत आए थे और मुंबई तथा नई दिल्ली में कंपनी के पहले ब्रांड रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया था। एप्पल ने अपनी मार्च में समाप्त तिमाही में 94.8 अरब डॉलर का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया जो उम्मीद से बेहतर है।

कुक ने गुरुवार को विश्लेषकों को बताया, भारत में व्यवसाय को देखते हुए, हमने एक तिमाही का रिकॉर्ड स्थापित किया है। साल-दर-साल आधार पर दहाई अंक की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। इसलिए यह हमारे लिए काफी अच्छी तिमाही थी। भारत एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार है। यह हमारे लिए एक प्रमुख फोकस है। मैं हाल ही में वहां गया था। बाजार में गतिशीलता अविश्वसनीय है।


स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर घटा

अर्थ जगत: शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के 1.42 लाख करोड़ रुपए डूबे और पाक का विदेशी मुद्रा भंडार 60 लाख डॉलर घटा

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में 60 लाख डॉलर की कमी आई है। एसबीपी ने गुरुवार रात एक बयान में कहा कि 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान, पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक का कुल विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 4.5 अरब डॉलर तक गिर गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने केंद्रीय बैंक के हवाले से कहा कि कमर्शियल बैंकों के पास शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार करीब 5.6 अरब डॉलर था। एसबीपी के अनुसार, पाकिस्तान के पास कुल तरल विदेशी मुद्रा भंडार करीब 10 अरब डॉलर था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia