अर्थ जगत: इस शॉर्ट वीडियो ऐप ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला और जानें सोना-चांदी का भाव

शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है। वैश्विक स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हुआ तो चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

स्वामीनाथन जानकीरमन आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

केंद्र सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक स्वामीनाथन जानकीरमन को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति की मंजूरी दे दी। जानकीरामन कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पद पर रहेंगे।

रूबी सिन्हा बनीं ब्रिक्स सीसीआई वी की अध्यक्ष

अर्थ जगत: इस शॉर्ट वीडियो ऐप ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला और जानें सोना-चांदी का भाव

ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स सीसीआई) ने रूबी सिन्हा को तीन साल की अवधि के लिए ब्रिक्स सीसीआई वी का अध्यक्ष नियुक्त किया है जो संगठन का महिला वर्टिकल है। ब्रिक्स सीसीआई ब्रिक्स और अन्य मित्र राष्ट्रों के बीच सक्रिय व्यापार, वाणिज्य और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता है। उन्होंने शबाना नसीम का स्थान लिया है जो ब्रिक्स सीसीआई में कार्यकारी निदेशक और ब्रिक्स सीसीआई वी की मुख्य संरक्षक बन गई हैं।

ब्रिक्स सीसीआई महिला वर्टिकल विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों और उद्योग वर्टिकल में काम करने वाले पेशेवरों, उद्यमियों, व्यापार भागीदारों का एक विश्वसनीय पूल तैयार करने की दिशा में प्रयास कर रहा है और नियमित इवेंट प्लेटफॉर्म और अन्य प्रकार के इंटरैक्शन आयोजित करके सदस्यों के बीच व्यावसायिक संवाद को बढ़ावा दे रहा है। यह महिला पेशेवरों के लिए सलाह/प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सुविधा भी प्रदान करता है।


रिलायंस ग्रुप ने पारुल शर्मा को ग्रुप प्रेसिडेंट किया नियुक्त

अर्थ जगत: इस शॉर्ट वीडियो ऐप ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला और जानें सोना-चांदी का भाव

रिलायंस ने पारुल शर्मा को ग्रुप प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है। वह 20 जून 2023 से अपना पदभार संभालेंगी। पारुल से पहले इस पद पर टोनी जेसुदासन थे, जिन्होंने लगभग 40 सालों तक अपनी सेवाएं दीं। इसी साल फरवरी में उनका निधन हो गया, जिसके बाद अब उनकी पत्नी पारुल शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिलायंस ग्रुप में पारुल का स्वागत करते हुए अनिल अंबानी ने कहा, मुझे खुशी है कि पारुल हमारे साथ ग्रुप प्रेसिडेंट के तौर पर जुड़ रही हैं। वैसे तो पारुल का रिलायंस ग्रुप के साथ पेशवर तौर पर जुड़ने का पहला मौका है, लेकिन वह लंबे वक्त तक टोनी के साथी की तरह रिलायंस परिवार का हिस्सा रही हैं। पारुल का ग्रुप में आना इसलिए भी खास है, क्योंकि यह दिखाता है कि टोनी के रिलायंस समूह में होने का क्या मतलब था।

पारुल शर्मा ने रुपर्ट मडरेक के स्टार इंडिया की कॉरपोरेट इमेज, पब्लिसिटी और रिलेशनशिप को नया आकार दिया था और 15 सालों तक कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी का नेतृत्व करती रहीं। इससे पहले वह कोलोन स्थित जर्मन ब्रॉडकास्टर 'डॉयचे वेले' के साथ थीं।

शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी ने की 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी

अर्थ जगत: इस शॉर्ट वीडियो ऐप ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला और जानें सोना-चांदी का भाव

घरेलू शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म चिंगारी ने आर्गेनाइजेशनल रिस्ट्रक्चरिंग के तहत अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी के प्रवक्ता ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, यह हमारे मैनेजमेंट के लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक है और हम समझते हैं कि हमारे कर्मचारियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

प्रवक्ता ने कहा, हम प्रभावित कर्मचारियों की सहायता के लिए दो महीने के वेतन के बराबर एक पैकेज की पेशकश करेंगे। इसके अतिरिक्त, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास स्वास्थ्य बीमा कवरेज के तीन महीने और हों। कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित कर्मचारियों को करियर काउंसलिंग और जॉब प्लेसमेंट असिंस्टेंट जैसी सहायता प्रदान करेगी।


सोना 30 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव 220 रुपए चढ़ा

वैश्विक स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 30 रुपए गिरकर 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में पीली धातु 60,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी हालांकि 220 रुपए की तेजी के साथ 73,500 रुपए प्रति किग्रा हो गई।

 आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia