अर्थ जगत: मस्क के कार्यकाल में ट्विटर का हुआ बुरा हाल और आज शेयर बाजार में रहा गिरावट का रुख

एलन मस्क के पदभार संभालने के बाद से ट्विटर आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है। शेयर बाजार बीएसई और एनएसई में कई दिनों की तेजी के बाद बुधवार को गिरावट का रुख रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वित्तीय वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में जीडीपी दर बढ़कर 6.1 फीसदी हुई

2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में भारत की आर्थिक वृद्धि बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई है, जो कि तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के 4.4 प्रतिशत से काफी ज्यादा है। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है। हालांकि, 2022-23 के दौरान वास्तविक जीडीपी में वृद्धि 2021-22 में 9.1 प्रतिशत की तुलना में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में ये बात कही गई है।

2022-23 की सितंबर-तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी रही थी। दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में वृद्धि 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही की 13.2 प्रतिशत से लगभग आधी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2022-23 की अंतिम तिमाही के लिए 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया था, हालांकि यह आरबीआई द्वारा 6.8 प्रतिशत के वार्षिक जीडीपी के अनुमान पर आधारित था।

भारतीय शेयर बाजार में 4 दिन की तेजी के बाद गिरावट का रुख रहा

फोटो : IANS
फोटो : IANS

भारत के दो शेयर बाजारों - बीएसई और एनएसई में कई दिनों की तेजी के बाद बुधवार को गिरावट का रुख रहा। बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 62,969.12 पर बंद होने के बाद गिरावट के साथ 62,839.97 पर खुला। यह 62,876.77 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद 346.89 अंक की गिरावट के साथ 62,622.24 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 मंगलवार को 18,633.85 अंक पर बंद होने के बाद 18,594.20 पर खुला। यह 18,603.90 के उच्च स्तर को छुआ और 18,534.40 अंक पर बंद हुआ। चडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिटेल रिसर्च दीपक जसानी के मुताबिक, कमजोर वैश्विक संकेतों से निफ्टी में गिरावट आई। एमएससीआई के पुर्नसतुलन ट्रेडों के कारण एनएसई पर वॉल्यूम नवंबर 2020 के बाद से सबसे अधिक था।


रियलमी की नंबर सीरीज ने लेटेस्ट एस्थेटिक डिजाइन के साथ लगाई लंबी छलांग

अर्थ जगत: मस्क के कार्यकाल में ट्विटर का हुआ बुरा हाल और आज शेयर बाजार में रहा गिरावट का रुख

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड रियलमी जल्द ही 'रियलमी 11 प्रो' लॉन्च करने की तैयारी में है, जो डिजाइन और इनोवेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गुच्ची प्रिंट्स के पूर्व डिजाइनर मैटियो मेनोटो ने रियलमी डिजाइन स्टूडियो के सहयोग से रियलमी 11 प्रो सीरीज को तैयार किया है।

उनके मुताबिक, रियलमी 11 प्रो सीरीज डिजाइन और इनोवेशन का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। अपने सुंदर डिजाइन के साथ, यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तूफान लाने के लिए तैयार है। आज की दुनिया में स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। और यूजर्स के लिए शानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन उतना ही जरुरी है, जितना कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का होना। फोन का डिजाइन न केवल स्मार्टफोन को खूबसूरत बनाता है, बल्कि यह यूजर्स के पर्सनालिटी और लाइफस्टाइल को भी दर्शाता है।

एक लाख करोड़ डॉलर की कंपनी बनी एनवीडिया

अर्थ जगत: मस्क के कार्यकाल में ट्विटर का हुआ बुरा हाल और आज शेयर बाजार में रहा गिरावट का रुख

एआई चिप्स की बढ़ती मांग के कारण चिपमेकर कंपनी एनवीडिया वॉल स्ट्रीट की विशिष्ट एक लाख करोड़ डॉलर वाली कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है। सीएनएन ने बताया कि दुनिया की मात्र नौ कंपनियों ने यह उपलब्धि हासिल की है। वर्तमान में एनवीडिया के अलावा दुनिया भर में केवल पांच अन्य कंपनियों - एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, एल्फाबेट, अमेजन और सऊदी अरामको - के पास ही यह गौरव है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एनवीडिया ने पिछले सप्ताह अपने जबरदस्त मुनाफे और आने वाले वर्ष के लिए अत्यधिक मजबूत राजस्व पूवार्नुमान से शेयर बाजार को चौंका दिया। एआई में हाल में आए उछाल के कारण कंपनियों के वित्तीय परिणाम पर सकारात्मक असर पड़ा है। परिणामों की रिपोर्ट के बाद वॉल स्ट्रीट में कंपनी के शेयर तेजी से चढ़े और सार्वजनिक रूप से कारोबार वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति सुरक्षित कर ली।


मस्क के कार्यकाल में ट्विटर की कीमत घटकर 15 अरब डॉलर हुई : रिपोर्ट

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया

ट्विटर की कीमत अब केवल 15 अरब डॉलर रह गई है, जो एलन मस्क और उनके सह-निवेशकों द्वारा प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करने के लिए भुगतान किए गए 44 अरब डॉलर से 66 फीसदी कम है। मस्क के पदभार संभालने के बाद से ट्विटर आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय सेवाओं की दिग्गज कंपनी फाइडेलिटी ने पोर्टफोलियो वैल्यूएशन की अपनी मासिक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए मस्क ने जो भुगतान किया था, अब उसकी कीमत सिर्फ एक-तिहाई है। ट्विटर में मस्क का निवेश अब 8.8 अरब डॉलर का है। निवर्तमान ट्विटर सीईओ ने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी में अनुमानित 79 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 25 अरब डॉलर से अधिक खर्च किए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia