अर्थ जगत: मजबूत GDP आंकड़ों से शेयर बाजार में जश्न और रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 82.90 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तगड़ी छलांग लगाते हुए अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 82.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

मजबूत जीडीपी आंकड़ों से शेयर बाजार में जश्न, सेंसेक्स, निफ्टी उच्चतम स्तर पर पहुंचे

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तगड़ी छलांग लगाते हुए अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। प्रभावी जीडीपी आंकड़ों और विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ने से सेंसेक्स 1,245 अंक उछल गया। निफ्टी में भी जोरदार तेजी आई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानी 1.72 प्रतिशत उछलकर 73,745.35 अंक पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है। कारोबार के दौरान यह 1,318.91 अंक तक उछल गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 355.95 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 22,338.75 के नए समापन स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 370.5 अंक तक चढ़ गया था।

सोना 350 रुपये चढ़ा, चांदी 400 रुपये मजबूत

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 350 रुपये की मजबूती के साथ 63,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का भाव भी 400 रुपये की मजबूती के साथ 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोना (24 कैरेट) 63,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर रहा जो पिछले बंद भाव से 350 रुपये अधिक है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,045 डॉलर प्रति औंस पररहा, जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर अधिक है।


रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 82.90 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 82.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आयातकों की माह के अंत में डॉलर मांग और विदेशी बाजारों में कच्चे तेल मूल्यों में आई तेजी के बीच रुपये की विनिमय दर में हल्की गिरावट आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार, शेयर बाजार में तेजी के रुख तथा वृहद घरेलू आर्थिक आंकड़े बेहतर होने से रुपये को गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.86 प्रति डॉलर पर खुला। दिन के कारोबार में यह 82.84 से 82.91 प्रति डॉलर के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 82.90 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 82.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

जीएसटी संग्रह फरवरी में 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू लेनदेन बढ़ने से फरवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में कुल सकल जीएसटी संग्रह 18.40 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के कर संग्रह से 11.7 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्त वर्ष में औसत मासिक सकल संग्रह 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "फरवरी, 2024 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,68,337 करोड़ रुपये है, जो 2023 के समान महीने की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है।"

कर संग्रह में इस मजबूत वृद्धि के पीछे घरेलू लेनदेन से शुल्क में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि और वस्तुओं के आयात से जीएसटी में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि की अहम भूमिका रही।


घरेलू हेल्थटेक फर्म प्रिस्टिन केयर ने लगभग 120 नौकरियों में की कटौती

हेल्थकेयर यूनिकॉर्न प्रिस्टिन केयर ने पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत लगभग 120 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। लगभग सभी टीमों के कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह पुनर्गठन अभ्यास 2027 में सार्वजनिक होने से पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभदायक बनने की कंपनी की योजना का हिस्सा है।

कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, "परिवर्तन के हिस्से के रूप में, कार्यबल संरचना में समायोजन किया जाएगा, जिससे 1,700 कर्मचारियों में से 7 से 8 प्रतिशत से भी कम कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिनमें से अधिकांश प्रवेश स्तर और सहायक कार्यों में होंगे।"

इसमें कहा गया है, "ये बदलाव कंपनी की दक्षता, प्रदर्शन उत्कृष्टता और दीर्घकालिक स्थिरता के लिए आवश्यक हैं।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों को उनके नोटिस पीरियड के आधार पर एक पैकेज दिया जाएगा, और उनके ईएसओपी निहितीकरण में भी तेजी लाई जाएगी।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia