कोरोना और ब्लैक फंगस महामारी के बीच लोगों पर दोहरी मार जारी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, जानें नया रेट

देश भर में आज पेट्रोल के दाम 20 से 24 पैसे और डीजल के दाम 24 से 27 पैसे बढ़ गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हो गया है। इसके पहले दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हो गया था।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना और ब्लैक-व्हाइट फंगस का कहर जारी है। इस महामारी के बीच लोगों पर दोहरी मार जारी है। एक बार फिर आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 93 रुपये प्रति लीटर का भाव पार चला गया है, जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये हो गई है। दिल्ली में डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 84.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई में डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 91.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 93.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे महंगा होकर 87.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव आया है। पेट्रोल के दाम 20 पैसे बढ़कर 95.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 89.11 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 96.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.33 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।


4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी। मई में पेट्रोल और डीजल अबतक 13 बार महंगा हो चुका है। मई में अब तक दिल्ली में पेट्रोल के रेट 3.04 रुपये बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल इस महीने 3.59 रुपये महंगा हो चुका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 May 2021, 9:50 AM