नौकरियों पर मंडराया संकट? ट्विटर, मेटा के बाद अब अमेजन ने की छंटनी की तैयारी, 10 हजार कर्मचारियों को करेगा बाहर!

ट्विटर और फिर मेटा के बाद अब अमेजन ने एक साथ 10 हजार लोगों को निकालने की तैयारी कर ली है। न्यूयॉर्क टाइम्स की आई रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन 10,000 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

दुनिया भर में लोगों की नौकरियां जा रही हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी का दौर जारी है। ट्विटर और फिर मेटा के बाद अब अमेजन ने एक साथ 10 हजार लोगों को निकालने की तैयारी कर ली है। सोमवार को न्यूयॉर्क टाइम्स की आई रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन 10,000 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बता दें कि टेस्ला के एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकालने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद मेटा भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलती दिखी। मेटा ने यह ऐलान किया था कि वह 11 हजार कर्मचारियों को निकाल रहा है जोकि उनके कुल स्टाफ का 13 फीसदी है।

द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले अमेजन ने बड़ा कदम उठाते हुए सितंबर में अपने यहां नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद अगले ही माह यानी अक्टूबर में बिजनेस रिटेल के लिए 10 हजार पदों पर होने वाली भर्ती को भी टाल दिया था। रिपोर्ट में बताया गया कि अमेजन ने जिस स्टॉफ को निकालने की तैयारी की वो कंपनी की कुल स्ट्रेंथ का 3 प्रतिशत से भी कम है।


न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के वर्षों के दौरान अपने रिकॉर्ड पर सबसे अधिक लाभदायक समय का अनुभव करने के बाद अमेजन की वृद्धि दर अब दो दशकों में सबसे कम हो गई. महामारी के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग में तेजी देखी गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia