अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: बैंकों में हुई धोखाधड़ी को लेकर RTI में बड़ा खुलासा और धड़ाम हुआ शेयर बाजार
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से RTI के जरिए मांगी गई जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से इन महीनों के बीच इतने करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से तेजी के बाद आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

अप्रैल-जून के बीच सरकारी बैंकों में हुई 19964 करोड़ की धोखाधड़ी: RTI
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सूचना के अधिकार के जरिए मांगी गई जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अप्रैल से जून के बीच 19964 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई हैं। RTI कार्यकर्ता चंद्र शेखर गौड़ ने आरबीआई से ये जानकारी आरटीआई के जरिए मांगी, जिसके मुताबिक अप्रैल से जून के बीच पब्लिक सेक्टर के बैंकों में 19964 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस दौरान कुल 2,867 फ्रॉड के केस सामने आए। इस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ में हुए हैं । संख्या के हिसाब से धोखाधड़ी के मामलों में जहां SBI नंबर 1 पर रहा तो वहीं मूल्य के हिसाब से बैंक ऑफ इंडिया में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
RTI के जरिए मांगी गई जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में कुल 2867 मामले सामने आए है। सबसे ज्यादा केस 2050 मामले SBI में हुए, जिनकी राशि 2325.88 करोड़ रुपए की है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा में 2842 करोड़ रु की धोखाध़ड़ी हुई। हालांकि संख्या के आधार पर देखें तो BOB में धोखाधड़ी के 60 केस सामने आए हैं।
हफ्ते के पहले दिन गिरे सोने-चांदी के भाव
सोमवार को सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। 21 सितंबर को एमसीएक्स बाजार में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 168 रुपए नीचे गिरकर 51547 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई । शुक्रवार सोने की कीमत 51,715 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत में भी सोमवार को भारी गिरावट आई। सितंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत में 334 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और चांदी 67,543 प्रति किलोग्राम से गिरकर 67501 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि इससे पहले 7 अगस्त को चांदी अपने उच्चतम स्तर 77,949 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा था।
कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से तेजी के बाद आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बैंकिंग सेक्टर, मेटल स्टॉक में आज भारी गिरावट देखने को मिली। निवेशकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से डर के चलते आज बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स की बात करें तो आज इसमे 2.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 11250.55 अंकों पर बंद हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स 2.09 फीसदी नीचे गिरकर 38034.14 अंकों पर बंद हुआ।
डीजल के दाम में 5वें दिन भी कटौती, पेट्रोल स्थिर
तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन कटौती की जबकि पेट्रोल के भाव में लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 15 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार पांच दिनों में डीजल 1.13 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल का भाव घटकर क्रमश: 71.43 रुपये, 74.94 रुपये, 77.87 रुपये और 76.85 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। जबकि चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम क्रमश: 81.14 रुपये, 82.67 रुपये, 87.82 रुपये और 84.21 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।
बांग्लादेश : 88 हजार टन प्याज के लिए 200 से ज्यादा आयात परमिट जारी
भारत सरकार द्वारा पूर्व में किए गए अनुबंध के आधार पर प्याज को बाजारों में प्रवेश करने की मंजूरी देने के एक दिन बाद बांग्लादेश के आयातक बेसब्री से प्याज की खेपों को चटगांव बंदरगाह से आगे ले जाने की मंजूरी मिलने का इंतजार करते रहे। चटगांव प्लांट क्वारंटीन स्टेशन के अनुसार, 3 से 17 सितंबर तक 88,045 टन प्याज के लिए 200 से अधिक आयात परमिट (आईपी) जारी किए गए हैं। उनमें से 3,320 मीट्रिक टन नीदरलैंड्स से, 2,420 मीट्रिक टन न्यूजीलैंड से, 18,831 मीट्रिक टन म्यांमार से, 22,069 मीट्रिक टन मिस्र से, 6,451 मीट्रिक टन तुर्की से, 16,205 मीट्रिक टन चीन से और 18,749 मीट्रिक टन पाकिस्तान से है। चटगांव प्लांट क्वारंटीन स्टेशन के उप निदेशक, एम.डी. अशदुज्जमान बुलबुल ने कहा कि वे आयातित प्याज को जल्द से जल्द बाजार तक पहुंचने देने के लिए आईपी जारी करने में देरी से बच रहे हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia