हफ्ते के पहले दिन निवेशकों को दोहरा झटका, एसबीआई ने मियादी जमा पर ब्याज दर घटाई, शेयर बाजार भी फिसला

भारतीय निवेशकों के लिए सोमवार का दिन अच्छा नहीं रहा। एक ओर जहां एसबीआई ने सभी मियादी जमा पर ब्याज दर घटाने का ऐलान किया, वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सप्ताह के पहले दिन भारतीय निवेशकों को दोहरा झटका लगा। सोमवार को बाजार खुलने पर तेजी के एक दौर के बाद शेयर बाजार में लगातार फिसलन देखने को मिला। दिनभर निवेशकों में मंदी का रुझान बना रहा और बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 96 अंक से ज्यादा फिसल कर 37,700 के अंक पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 95 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 11,200 के नीचे बंद हुआ।

इसकी वजह ऑटो कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के भारी दबाव की वजह से घरेलू निवेशकों में आए मंदी के रुझान को बताया जा रहा है। विदेशी बाजारों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से दलाल स्ट्रीट पर मंदी का माहौल बना रहा। बीएसई के ऑटो और धातु सेक्टरों के सूचकांकों में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

वहीं, सोमवार को ही देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने यहां सभी मियादी जमा पर एक अगस्त से ब्याज दर घटाने का ऐलान कर दिया। एसबीआई ने कहा कि गिरते ब्याज दर और अधिशेष तरलता के परिदृश्य के अनुसार, खुदरा मियादी जमा (दो करोड़ रुपये से कम) और बल्क मियादी जमा (दो करोड़ रुपये और इससे ऊपर) पर ब्याज दर को पुनर्व्यवस्थित किया जाएगा।

एसबीआई ने अपने बयान में कहा, "लंबी अवधि की मियादी जमा के लिए खुदरा खंड में 20 आधार अंकों तक की कटौती होगी और बल्क खंड में 35 आधार अंकों तक की कटौती होगी। इसके साथ ही छोटी अवधि (179 दिनों तक) के मियादी जमा पर ब्याज दरों में 50-75 आधार अंकों की कटौती की गई है। इसका पूरा विवरण बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।"


उधर शेयर बाजार की बात करें तो बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आरंभ में तकरीबन 160 अंकों की तेजी के साथ 38,043.22 पर खुला, लेकिन कारोबार के आखिर में 96.42 अंकों यानी 0.52 फीसदी गिरकर 37,686.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,519.16 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,882.79 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आठ शेयरों में तेजी रही, जबकि 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाटा मोटर्स (6.52 फीसदी), वीईडीएल (5.09 फीसदी), बजाज ऑटो (4.99 फीसदी), मारुति (4.26 फीसदी) और टाटा स्टील (2.65 फीसदी) शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.32 फीसदी), एचसीएलटेक (1.40 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.16 फीसदी), टीसीएस (0.98 फीसदी) और इंफोसिस (0.54 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि तीन सेक्टरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में ऑटो (3.55 फीसदी), धातु (3.01 फीसदी), दूरसंचार (2.85 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.80 फीसदी) और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवाएं (1.85 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, आईटी (0.61 फीसदी) बैंक इंडेक्स (0.25 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) में तेजी रही।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia