अर्थजगत की खबरें: पिछले 10 साल में फेसबुक खोज में 90 प्रतिशत गिरावट, शेयर बाजार का उत्साह पड़ा ठंढा, एक फीसदी गिरा

विमान निर्माता एयरबस इंडिया ने सोमवार को बताया कि वह एयर इंडिया को नये विमान की आपूर्ति करने के बारे में टाटा समूह से बात कर रही है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 11 मार्च को समाप्त सप्ताह में करीब दस अरब डॉलर की भारी कमी दर्ज की गई है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

पिछले 10 साल में फेसबुक को लेकर रुचि में 90 प्रतिशत गिरावट

पिछले एक दशक में फेसबुक शब्द के लिए खोज मात्रा में 87 प्रतिशत की गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। बैंकलेसटाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप के दर्शकों की बढ़ती उम्र, सोशल मीडिया साइट के प्रति बढ़ती दिलचस्पी, टिकटॉक बूम वैश्विक फेसबुक खोजों में घटती दिलचस्पी के प्रमुख कारणों में से हैं।

कई बाजार अध्ययनों से पता चला है कि फेसबुक 30 साल से कम उम्र के यूजर्स को आकर्षित करने में सक्षम नहीं है। सोशल मीडिया साइट मेटा को रीब्रांड करने के बावजूद अपने प्रमुख बाजारों में किशोर और युवा वयस्क यूजर्स के बीच आकर्षण खो रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 की तीसरी तिमाही में 1.93 बिलियन दैनिक यूजर्स से, यूजर्स की संख्या चौथी तिमाही में और गिरकर 1.929 बिलियन हो गई है। आने वाले प्रतियोगियों के बाजार में शामिल होने के कारण इसे और बढ़ा दिया गया है। फरवरी में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने टिकटोक बूम के कारण कंपनी के यूजर्स को खोने का आरोप लगाया था।

शेयर बाजार का उत्साह पड़ा ठंढा, एक फीसदी गिरा

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी और यूक्रेन-रूस युद्ध का कोई हल न निकलता देखकर निवेशकों का उत्साह सोमवार को ठंडा रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.0 प्रतिशत यानी 571 अंक की बढ़त में 57,292 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.0 प्रतिशत यानी 169 अंक की तेजी में 17,118 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में बैंक, ऑटो और एफएमसीजी क्षेत्र में सर्वाधिक बिकवाली हुई। ब्रिटानिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर, श्री सीमेंट और एसबीआई लाइफ के शेयरों के दाम में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गयी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक कच्चे तेल की ऊंची कीमत और रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से निवेश धारणा कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुनाफावसूली भी बाजार पर हावी है। विदेशी निवेशक लिवाली की ओर रुख कर रहे थे लेकिन डीजल की कीमतों और महंगाई के दबाव से घरेलू बाजार प्रभावित है।


एयरबस दे सकती है एयर इंडिया को नया विमान, टाटा से चल रही है बात

विमान निर्माता कंपनी एयरबस इंडिया ने सोमवार को बताया कि वह एयर इंडिया को नये विमान एक 350 की आपूर्ति करने के बारे में टाटा समूह से बात कर रही है। एयरबस इंडिया के अध्यक्ष रेमी माइलार्ड ने एक कार्यक्रम में बताया कि इस बारे में सभी विमानन कंपनियों से बात की जा रही है। एयर इंडिया के बारे उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी टाटा समूह की अन्य विमनन कंपनियों जैसे विस्तारा और एयर एशिया इंडिया से बात कर रही है।

गत माह टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि टाटा समूह एयर इंडिया को विश्वस्तरीय विमानन कंपनी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विमानों के बेड़े को अपग्रेड करने पर भी बात की थी। गत जनवरी में सरकार ने एयर इंडिया की बागडोर टाटा समूह को दी थी। एयरबस इंडिया का कहना है कि जी 20 देशों में भारत सर्वाधिक उभरता विमानन बाजार होगा। वाइड बॉडी विमान की मांग लगातार बनी हुई है।

रिलायंस रिटेल ने इनरवियर ब्रांड क्लोविया में हासिल की बहुमत हिस्सेदारी

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने रविवार को घोषणा की कि उसने पर्पल पांडा फैशन में 89 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है, जो भारतीय इनरवियर ब्रांड क्लोविया का संचालन करती है। साल 2013 में लॉन्च किया गया क्लोविया महिलाओं के लिए भारत का प्रमुख इनरवियर और लाउंजवियर है। अधिग्रहण में द्वितीयक हिस्सेदारी खरीद और प्राथमिक निवेश के संयोजन के माध्यम से 950 करोड़ रुपये का निवेश होता है।

एक बयान में कहा गया है कि कंपनी में शेष हिस्सेदारी कंपनी की संस्थापक टीम और प्रबंधन के पास रहेगी। निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, "हमें अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन आधारित इंटिमेट वियर ब्रांड क्लोविया को शामिल करते हुए खुशी हो रही है। हम क्लोविया में मजबूत प्रबंधन टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं, ताकि कारोबार को और ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।"

क्लोविया के संस्थापक और सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा, "इस साझेदारी के माध्यम से हम रिलायंस के पैमाने और खुदरा विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगे, ब्रांड की उपस्थिति का विस्तार करेंगे और अंतरंग वस्त्र श्रेणी में विश्व स्तर की गुणवत्ता, डिजाइन और फैशन के माध्यम से एक मजबूत मूल्य प्रस्ताव लाएंगे।"


देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 9.6 अरब डॉलर की भारी गिरावट, स्वर्ण भंडार बढ़ा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार में 11 मार्च को समाप्त सप्ताह में करीब दस अरब डॉलर की भारी कमी दर्ज की गई है। दो साल के बाद पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार में इतनी तेज गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.6 अरब डॉलर घटकर 631.920 अरब डॉलर से 622.275 अरब डॉलर पर आ गया।

हालांकि, इस अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 1.52 अरब डॉलर बढ़कर 43.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसपंत्ति, जो विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा होता है, उसमें 11.11 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई और यह 554.36 अरब डॉलर पर आ गया। स्वर्ण भंडार में आई तेजी से विदेशी मुद्रा भंडार में उतनी तेज गिरावट नहीं आ पाई।
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की तुलना में रुपये की भारी गिरावट रोकने के लिए आरबीआई ने बाजार में डॉलर को निकाला, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia