अर्थजगत की खबरें: आज फिर लाल निशान में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार, मस्क ने ट्विटर में 'नौकरी कटौती' पर की चर्चा

सैमसंग के प्रबंधन और उसके कर्मचारियों ने वर्ष 2022 के लिए वेतन में औसतन 9 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर सहमति जताई है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी के लगभग 4.4 मिलियन शेयर बेचे हैं जिसकी कीमत 4 बिलियन डॉलर के करीब है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आज फिर लाल निशान में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार

ऊर्जा और तेल एवं गैस सहित सभी सूचकांकों में रही गिरावट के कारण बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.8 प्रतिशत यानी 460 अंक फिसलकर 57,061 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेल एवं गैस तथा मीडिया सहित सभी सूचकांकों में रही गिरावट के कारण 0.8 प्रतिशत यानी 142 अंक लुढ़ककर 17,102 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से सात कंपनियां हरे निशान में और 23 लाल निशान में रहीं। निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियां गिरावट में और 12 तेजी में रहीं।

रेलीगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण बाजार की शुरूआत सकारात्मक हुई और यह तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा। उन्होंने कहा कि लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध की तीव्रता ने अंतिम पहर में बाजार की पूरी दिशा ही बदल दी। पूरे बाजार पर बिकवाली हावी रही लेकिन इसका सबसे अधिक दबाव बैंकिंग, वाहन और ऊर्जा क्षेत्र पर पड़ा।

अर्थजगत की खबरें: आज फिर लाल निशान में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार, मस्क ने ट्विटर में 'नौकरी कटौती' पर की चर्चा
फोटोः IANS

ट्विटर में 'नौकरी कटौती' की सुगबुगाहट, एलन मस्क ने बैंकरों से की चर्चा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बैंकों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि ट्विटर में नौकरियों में कटौती हो सकती है ताकि कंपनी की कमाई बढ़ाई जा सके। वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि मस्क ने बैंकरों के साथ बातचीत में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 'निपुणता' बढ़ाने पर चर्चा की, 'जिसमें नौकरी में कटौती शामिल है।' ट्विटर या उसके सीईओ पराग अग्रवाल ने रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा था कि 'इस समय कोई छंटनी नहीं होगी'।

हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का पॉलिसी डिपार्टमेंट एक ऐसा क्षेत्र है जहां नौकरी में कटौती की जा सकती है। मस्क की नाराजगी इस सप्ताह ट्विटर के नीति प्रमुख विजया गड्डे की आलोचना में सामने आई, जिसमें कैपिटल हिल हिंसा के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर के लैपटॉप से संबंधित विशेष स्टोरीज को सेंसर किया गया था।

अर्थजगत की खबरें: आज फिर लाल निशान में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार, मस्क ने ट्विटर में 'नौकरी कटौती' पर की चर्चा
फोटोः IANS

सैमसंग और श्रमिकों में 9 फीसदी वेतन वृद्धि पर बनी सहमति

सैमसंग के प्रबंधन और उसके कर्मचारियों ने वर्ष 2022 के लिए वेतन में औसतन 9 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर सहमति जताई है, जिसके साथ ही फरवरी से अब तक 11 दौर की बातचीत समाप्त हो गई। सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप और स्मार्टफोन निर्माता ने अपने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ वेतन और अन्य श्रम नीतियों को लेकर एक समझौता किया है, जिसमें सवैतनिक अवकाश भी शामिल है। वेतन वृद्धि 2021 में 7.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि से लगभग 1.5 प्रतिशत अधिक है, जो एक दशक में सबसे अधिक बताई जा रही है।

सैमसंग के कर्मचारियों ने शुरू में टेक दिग्गज से अपने वार्षिक वेतन में 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की मांग की थी। लेकिन विपरीत आर्थिक माहौल को देखते हुए दोनों पक्षों ने इससे कम राशि पर समझौता किया। दोनों पक्ष तीन दिनों के सवैतनिक अवकाश को जोड़ने और कार्य-जीवन संतुलन में सुधार के लिए पेटर्निटी अवकाश की अवधि को 10 दिनों से बढ़ाकर 15 दिनों तक करने पर भी सहमत हुए। इसके अलावा, सैमसंग जल्द ही एक नई नीति पेश करेगी जिसके तहत अत्यधिक कुशल और अनुभवी कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद भी काम करना जारी रख सकते हैं।

अर्थजगत की खबरें: आज फिर लाल निशान में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार, मस्क ने ट्विटर में 'नौकरी कटौती' पर की चर्चा
फोटोः IANS

एलन मस्क ने टेस्ला का 4 अरब डॉलर का स्टॉक बेचा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी के लगभग 4.4 मिलियन शेयर बेचे हैं जिसकी कीमत 4 बिलियन डॉलर के करीब है। मस्क ने लगभग 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। पैसा संभवत: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हासिल करने में जा सकता है, क्योंकि मस्क को अपनी निजी क्षमता में 21 अरब डॉलर खर्च करने होंगे। सौदे के हिस्से के रूप में, मॉर्गन स्टेनली और अन्य वित्तीय संस्थानों ने टेस्ला और अन्य कंपनियों में अपने शेयरों के मुकाबले मस्क को 12.5 बिलियन डॉलर देने का वादा किया है। इसके अलावा 13 बिलियन डॉलर लोन भी दिया जाएगा।

उम्मीद है कि मस्क अपने दम पर करीब 21 बिलियन डॉलर (21 अरब डॉलर) की इक्विटी फाइनेंसिंग जुटा लेंगे। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के पास दायर मस्क द्वारा लेटेस्ट टेस्ला स्टॉक बिक्री का मूल्य लगभग 4 बिलियन डॉलर है। मस्क ने ट्वीट किया, "आज के बाद टेस्ला शेयर की बिक्री की कोई योजना नहीं है"। मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के साथ, उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी का शेयर वैल्यू कम हो गया है। इसके बाजार मूल्य से कम से कम 125 बिलियन डॉलर का सफाया हो गया है।

अर्थजगत की खबरें: आज फिर लाल निशान में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार, मस्क ने ट्विटर में 'नौकरी कटौती' पर की चर्चा
फोटोः IANS

नेटफ्लिक्स ने पहली तिमाही में खराब प्रदर्शन के बाद अनुभवी पत्रकारों को निकाला

मार्च तिमाही में खराब प्रदर्शन के बाद, स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर अपनी मनोरंजन साइट टुडम के लिए काम करने वाले कई अनुभवी पत्रकारों और लेखकों को नौकरी से निकाल दिया है। पहली तिमाही के लिए नेटफ्लिक्स की कमाई की रिपोर्ट आने के कुछ ही दिनों बाद छंटनी हुई है, जहां उसने पहली बार बड़ी संख्या में ग्राहकों को खो दिया।

अर्थजगत की खबरें: आज फिर लाल निशान में बंद हुए घरेलू शेयर बाजार, मस्क ने ट्विटर में 'नौकरी कटौती' पर की चर्चा
फोटोः IANS

नेटफ्लिक्स के सीएफओ स्पेंसर न्यूमैन ने कहा कि कंपनी लागत को नियंत्रण में लाने के लिए अपने खर्च में कुछ कटौती करेगी। नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने गुरुवार देर रात प्रोटोकॉल को बताया कि साइट को बंद करने की कोई योजना नहीं है, उन्होंने इसे 'कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता' कहा। नेटफ्लिक्स ने वाइस, बस्टल और अन्य सहित प्रकाशनों से अनुभवी मनोरंजन पत्रकारों को काम पर रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर टुडम कल्चर और ट्रेंड टीम को निकाल दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia