अर्थतंत्र की खबरें: साल के आखिरी दिन सोना-चांदी खरीदारों के खिले चेहरे, कीमतों में गिरावट और शेयर बाजार में बढ़त

साल के आखिरी दिन सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने की कीमत 1,400 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 2.31 लाख रुपए प्रति किलो से नीचे पहुंच गई है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

साल के आखिरी दिन सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने की कीमत 1,400 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 2.31 लाख रुपए प्रति किलो से नीचे पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 1,404 रुपए कम होकर 1,33,195 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,34,599 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

22 कैरेट सोने की कीमत 1,22,007 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,23,293 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 18 कैरेट सोने का दाम 1,00,949 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 99,896 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी कमी देखी गई है। चांदी का दाम 1,909 रुपए कम होकर 2,30,420 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,32,329 रुपए प्रति किलो था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट हुई है। सोने का 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.59 प्रतिशत कम होकर 1,35,853 रुपए हो गया है। चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 5.36 प्रतिशत कम होकर 2,37,560 रुपए हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी में जोरदार गिरावट देखी गई है। कॉमेक्स पर सोने का दाम 0.75 प्रतिशत कम होकर 4,351.10 डॉलर प्रति औंस हो गया है। चांदी का दाम 8.54 प्रतिशत कम होकर 71.18 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

बाजार के जानकारों ने कहा कि सोने और चांदी में सत्र के दौरान आई गिरावट की वजह एक्सचेंजों की ओर से मार्जिन में बढ़ाना था, जिससे बड़ी संख्या में पोजीशन कटी हैं और कीमती धातुओं के दाम कम हुए हैं।

साल के आखिरी दिन सेंसेक्स 545 अंक बढ़कर बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप भी चमके

भारतीय शेयर बाजार 2025 के आखिरी कारोबारी सत्र यानी बुधवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई।

दिन के अंत में सेंसेक्स 545.52 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,220.60 और निफ्टी 190.75 अंक या 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,129.60 पर था।

बाजार के ज्यादा सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस 2.66 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 1.77 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 1.61 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.56 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 1.50 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 1.47 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। मुख्य सूचकांक में केवल निफ्टी आईटी ही -0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, ट्रेंट, पावर ग्रिड, बीईएल, एनटीपीसी, एमएंडएम, एचयूएल, एसबीआई, इंडिगो और अल्ट्राटेक सीमेंट गेनर्स थे। टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा लूजर्स थे।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 570.25 अंक या 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,484.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 195 अंक या 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,713.95 पर था।

एसबीआई सिक्योरिटी के उपाध्यक्ष-टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च, सुदीप शाह ने कहा कि बाजार लगातार तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ। निफ्टी के लिए आगे रुकावट का स्तर 26,230 से लेकर 26,250 है। अगर यह इसके आगे निकलता है तो 26,350 और फिर 26,500 तक जा सकता है। वहीं, गिरावट की स्थिति में 26,050 से लेकर 26,000 अहम सपोर्ट जोन है।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी। शुरुआती कारोबारी सत्र में खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 215 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की उछाल के साथ 84,890 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी 66.95 (0.26 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 26,005.80 पर था। इस दौरान निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।


आईजीएल ने दिल्ली-एनसीआर में रसोई गैस की कीमत 70 पैसे प्रति यूनिट घटायी

पाइप के जरिए खाना पकाने की गैस आपूर्ति करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रसोई गैस की कीमतों में 70 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि नई दरें एक जनवरी से लागू होंगी।

आईजीएल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि नए साल के अवसर पर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पाइप से आने वाली रसोई गैस की कीमत घटाई गई है। कटौती के बाद दिल्ली में गैस की कीमत 47.89 रुपये प्रति इकाई, गुरुग्राम में 46.70 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 47.76 रुपये प्रति इकाई हो जाएगी।

कंपनी ने बताया कि कीमतों में यह कटौती पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा हाल ही में गैस पाइपलाइन शुल्क व्यवस्था में किए गए बदलाव के बाद की गई है।

इससे पहले थिंक गैस ने भी कई राज्यों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी।

नियामक बोर्ड ने 16 दिसंबर को प्राकृतिक गैस ले जाने वाली पाइपलाइन के लिए नई और सरल शुल्क व्यवस्था की घोषणा की थी।

प्राकृतिक गैस का उपयोग बिजली उत्पादन, उर्वरक विनिर्माण, वाहन ईंधन और और घरेलू रसोई में किया जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia