अर्थतंत्र की खबरें: सोने और चांदी में रिकॉर्ड तेजी, ऑल-टाइम हाई पर और अमेरिकी राजदूत के बयान के बाद उछला बाजार
सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली, जिससे दोनों कीमती धातुओं के दाम ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।

वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के कारण सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली, जिससे दोनों कीमती धातुओं के दाम ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 3,327 रुपए बढ़कर 1,40,449 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,37,122 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट सोने की कीमत 1,25,604 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,28,651 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
18 कैरेट सोने का दाम 1,02,842 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,05,337 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
चांदी का दाम 13,968 रुपए बढ़कर 2,56,776 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,42,808 रुपए प्रति किलो था।
हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया है। सोने के 05 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.97 प्रतिशत बढ़कर 1,41,558 रुपए हो गया है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 4.74 प्रतिशत बढ़कर 2,64,700 रुपए हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स पर सोना 2.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,605.74 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 7.09 प्रतिशत बढ़कर 84.92 डॉलर प्रति औंस हो गई है, जो कि चांदी का ऑल-टाइम हाई भी है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में आज के सत्र में 2,600 रुपए की बड़ी तेजी देखने को मिली। यह रैली अमेरिका, वेनेजुएला और अब ईरान से जुड़े बढ़ते तनाव के बीच बढ़े हुए जियोपॉलिटिकल रिस्क प्रीमियम की वजह से हो रही है, जिससे सेफ-हेवन एसेट्स की मांग फिर से बढ़ गई है।
अमेरिकी राजदूत के बयान के बाद उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 301 अंक चढ़कर बंद
भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। दिन की शुरुआत लाल निशान में हुई थी, लेकिन अमेरिकी राजदूत के बयान के कारण अंत में हरे निशान में बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने कारोबारी दिन की शुरुआत 83,435.31 अंक पर की और 82,861.07 का न्यूनतम स्तर और 83,962.33 अंक का उच्चतम स्तर हुआ। अंत में 301.93 अंक या 0.36 प्रतिशत के उछाल के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य सूचकांक में भी कारोबारी दिन में उतार-चढ़ाव देखा गया। निफ्टी की शुरुआत 25,669.05 अंक पर हुई और इसने 25,473.40 अंक का न्यूनतम स्तर और 25,813.15 अंक उच्चतम स्तर छुआ। अंत में यह 106.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,790.25 पर बंद हुआ।
बाजार में तेजी भरने का काम मेटल शेयरों ने किया। निफ्टी मेटल 1.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी कमोडिटीज 1.32 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 0.86 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.65 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.59 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया 1.55 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 1.22 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 0.41 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर 0.38 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 0.27 प्रतिशत और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप ने अच्छा रिटर्न दिया है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 31.05 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 59,717.10 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 89.35 अंक या 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,193.30 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, एसबीआई, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, टाइटन, मारुति सुजुकी, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एचसीएल टेक और एमएंडएम गेनर्स थे। इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, बीईएल, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी लूजर्स थे।
हाल ही नई दिल्ली में नियुक्त हुए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि भारत और अमेरिका लगातार ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं और अगली बैठक मंगलवार को प्रस्तावित है।
अमेरिकी दूतावास में कार्यभार संभालने के दौरान स्टाफ और पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।
शेयर बाजार महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के चलते 15 जनवरी को बंद रहेगा
भारतीय शेयर बाजार 15 जनवरी को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के चलते बंद रहेगा। यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से सोमवार को जारी सर्कुलर में दी गई।
एनएसई ने कहा, "पहले के एक्सचेंज सर्कुलर में आंशिक बदलाव करते हुए, एक्सचेंज गुरुवार, 15 जनवरी, 2026 को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के कारण कैपिटल मार्केट सेगमेंट में ट्रेडिंग छुट्टी घोषित करता है।"
इससे पहले के सर्कुलर में एक्सचेंज ने कहा था कि 15 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा और नगर निगम चुनाव के कारण केवल सेटलमेंट सेगमेंट में अवकाश रहेगा।
ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक, इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएसबी), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंरेस्ट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कारोबार बंद रहेगा।
इसके अलावा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी सुबह के सत्र में कारोबार बंद रहेगा, हालांकि, शाम के सत्र में कारोबार यथावत रहेगा।
एक्सचेंज बंद रहने के कारण निवेशक इक्विटी, डेरिवेटिव्स के साथ किसी भी सेगमेंट में कारोबार नहीं कर पाएंगे। इसके बाद बाजार शुक्रवार 16 जनवरी को खुलेगा और इस दिन कारोबार सामान्य रहेगा। शेयर बाजार की अगली छुट्टी सोमवार 26 जनवरी को रहेगी।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 90.16 पर बंद
रुपया सोमवार को निचले स्तर से उबरते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 90.16 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में कमी से रुपया लाभ में रहा।
विदेशी मुद्रा विश्लेषकों ने कहा कि भारत में अमेरिका के नए दूत सर्जियो गोर के उस बयान के बाद शेयर बाजार की धारणा में भी सुधार हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
हालांकि, अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति ने घरेलू मुद्रा को दबाव में रखा, जिससे इसमें सुधार सीमित रहा। इसके अलावा, कारोबारी इस सप्ताह जारी होने वाले घरेलू और अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार भी कर रहे हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 90.23 पर खुला और कारोबार के दौरान मजबूत होकर 90.13 तक पहुंच गया। रुपये ने डॉलर के मुकाबले 90.16 (अस्थायी) पर बंद होने से पहले 90.25 का निचला स्तर भी छुआ। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर 90.18 पर बंद हुआ था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia