अर्थतंत्र की खबरें: सोना नए ऑल-टाइम हाई पर, चांदी करीब 6,000 रुपए सस्ती हुई और शेयर बाजार बमबम
24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,27,471 रुपए पर पहुंच गई है, जो कि नया ऑल-टाइम हाई है। सोने के साथ उलट चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखी गई। चांदी का दाम 5,917 रुपए कम होकर 1,68,083 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,74,000 रुपए प्रति किलो था।

सोने और चांदी में गुरुवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। सोने ने नया ऑल-टाइम हाई बनाया और चांदी की कीमतों में करीब 6,000 रुपए की गिरावट देखी गई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,27,471 रुपए पर पहुंच गई है, जो कि नया ऑल-टाइम हाई है। इससे पहले बुधवार को सोने की कीमत 1,26,714 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 24 कैरेट के सोने में 24 घंटों में 757 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 1,16,763 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 1,16,070 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 95,603 रुपए हो गया है, जो कि पहले 95,036 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
सोने के साथ उलट चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखी गई। चांदी का दाम 5,917 रुपए कम होकर 1,68,083 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,74,000 रुपए प्रति किलो था।
हाजिर बाजार के साथ वायदा बाजार में भी कीमतों में तेजी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,28,136 रुपए हो गई है। वहीं, चांदी के 5 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1.16 प्रतिशत बढ़कर 1,64,080 रुपए हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखा गया है। कॉमैक्स पर सोने की कीमत 1.12 प्रतिशत बढ़कर 4,249 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 1.19 प्रतिशत बढ़कर 51.99 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,600 अंक के करीब
स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 862 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 25,585 अंक के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से भी तेजी को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 862.23 अंक यानी 1.04 प्रतिशत चढ़कर 83,467.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 1,010.05 अंक तक चढ़ गया था।
पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 261.75 अंक यानी 1.03 प्रतिशत बढ़कर 25,585.30 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा 2.67 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा टाइटन, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, इटर्नल और इन्फोसिस नुकसान में रहीं।
लेमन मार्केट्स डेस्क के शोध विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को बढ़त जारी रही। सेंसेक्स लगभग 900 अंक चढ़ा और निफ्टी चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बैंक शेयरों में मजबूती और मजबूत वैश्विक संकेतों से यह बढ़त हासिल हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और आईएमएफ द्वारा भारत की वृद्धि दर के अनुमान (वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.6 प्रतिशत) को बढ़ाए जाने से बाजार धारणा मजबूत हुई।’’
छोटी कंपनियों का बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.47 प्रतिशत और मझोली कंपनियों से जुड़ा मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़ा।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में 2,377 शेयर लाभ में रहे जबकि 1,810 शेयरों में गिरावट रही। वहीं 147 शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 2.49 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.27 प्रतिशत और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.10 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहा।
दिवाली से पहले सोने में उछाल, आभूषण के बजाय छड़, सिक्के खरीद रहे हैं ग्राहक
व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिवाली और शादी के मौसम से पहले सोने की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं, लेकिन इससे उपभोक्ता मांग में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि, कई लोग आभूषणों की बजाय ‘‘ठोस सर्राफा’’ को तरजीह दे रहे हैं। एमसीएक्स में दिन में सोने की कीमत 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
मुंबई के प्रसिद्ध झावेरी बाजार में उम्मेदलाल तिलोकचंद झावेरी ज्वेलर्स के मालिक वृषांक जैन ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें हर दिन बढ़ रही हैं और लोग इस पर नज़र रख रहे हैं और निवेश के लिए आ रहे हैं। आभूषणों की मांग धीमी हुई है, लेकिन लोग सोने की छड़ें और सिक्के खरीद रहे हैं। इस त्योहारी मौसम और शादी के मौसम से पहले हम सोने और चांदी की छड़ों की काफी मांग देख रहे हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘कई खरीदार अग्रिम बुकिंग या सोने के सिक्के खरीदकर मौजूदा कीमतों पर ही खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और तेज़ी आने की उम्मीद है।’’
जैन ने कहा कि उपभोक्ता अक्सर सोने को एक दीर्घकालिक निवेश के रूप में देखते हैं और भारत में इसका गहरा सांस्कृतिक महत्व भी है क्योंकि धनतेरस जैसे त्योहारों और शादियों जैसे अवसरों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। झावेरी बाज़ार में आए एक ग्राहक देवरस भाई परमार ने जैन की बात से सहमति जताई।
परमार ने कहा, ‘दिवाली के दौरान सोना खरीदना शुभ माना जाता है और यह एक निवेश है। आपात स्थिति में हम सोने के बदले नकद प्राप्त कर सकते हैं... मेरे परिवार में हर दिवाली पर सोना खरीदने की परंपरा रही है।’’
भारतीय सर्राफा आभूषण संघ के प्रवक्ता कुमार जैन ने ‘ठोस सर्राफा’ खरीदने के चलन की पुष्टि की।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘शादियों के लिए लोग अपने पुराने सोने को पुनचक्रण करवाने आ रहे हैं और मांग में कोई कमी नहीं आई है। अमेरिकी व्यापार युद्ध, स्टाम्प शुल्क में वृद्धि, यूक्रेन-रूस और पश्चिम एशिया के बीच तनाव... इन सबने सोने की कीमतों में उछाल ला दिया है।’’
झावेरी बाज़ार की एक अन्य ग्राहक शर्मिला ने कहा कि वह हर साल सोना खरीदती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कीमतों में उछाल के बावजूद, मैं इस बार भी सोना खरीदूंगी, शायद थोड़ी कम मात्रा में... मैं अपने बच्चों को शुभ अवसरों पर सोना खरीदने की परंपरा और यह कैसे भविष्य के लिए एक निवेश है, इसके बारे में भी सिखाना चाहती हूँ। अगर मैं कार खरीदूँगी, तो कुछ साल बाद उसकी कीमत मुझे आधी भी नहीं मिलेगी, जबकि सोने की कीमत दोगुनी हो जाएगी।’’
नेस्ले दो साल के भीतर 16,000 नौकरियों की कटौती करेगी
दिग्गज खाद्य उत्पाद कंपनी नेस्ले ने अपना वित्तीय प्रदर्शन सुधारने के इरादे से अगले दो साल में वैश्विक स्तर पर 16,000 नौकरियों में कटौती करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
नेसकैफे और प्यूरिना जैसे ब्रांड के लिए मशहूर स्विस कंपनी नेस्ले ने बयान में कहा कि वह करीब 16,000 कर्मचारियों की छंटनी को अगले दो साल के भीतर अंजाम देगी।
कंपनी ने कहा कि कुल 12,000 कार्यालय-स्तरीय पदों में कटौती की जाएगी, जिससे अगले साल के अंत तक एक अरब स्विस फ्रैंक (1.25 अरब डॉलर) की वार्षिक बचत होने की संभावना है।
शेष 4,000 पदों में कटौती उत्पादन और आपूर्ति शृंखला में सुधार से जुड़े प्रयासों के तहत की जाएगी।
नेस्ले के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फिलिप नव्राटिल ने कहा, “दुनिया बदल रही है, और नेस्ले को तेजी से बदलने की जरूरत है।”
इसके साथ ही कंपनी ने अपनी लक्षित लागत कटौती को बढ़ाकर अगले साल के अंत तक तीन अरब स्विस फ्रैंक (3.76 अरब डॉलर) कर दिया है जबकि पहले यह 2.5 अरब स्विस फ्रैंक (3.13 अरब डॉलर) तय किया गया था।
रुपया 21 पैसे बढ़कर 87.87 प्रति डॉलर पर
लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 21 पैसे बढ़कर 87.87 (अस्थायी) पर बंद हुआ। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने और निवेशकों में जोखिम की भावना के फिर से उभरने से यह तेजी आई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत रुख ने निवेशकों को और उत्साहित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले 88 के स्तर से नीचे 87.76 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.68 प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर को छू गया। घरेलू मुद्रा अंततः डॉलर के मुकाबले 87.87 (अस्थायी) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 21 पैसे की वृद्धि है।
बुधवार को रुपया 73 पैसे की तेज़ी के साथ 88.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो लगभग चार महीनों में इसकी सबसे बड़ी दिन के कारोबार में आई तेजी थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी और जोखिम-आधारित धारणा की ओर व्यापक बदलाव से रुपये में लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। विदेशी पूंजी प्रवाह और केंद्रीय बैंकों के रणनीतिक हस्तक्षेप ने मुद्रा की हालिया बढ़त को महत्वपूर्ण गति प्रदान की।’’
परमार ने आगे कहा कि आगामी छुट्टियों से पहले, रुपया एक सीमित दायरे में ही स्थिर रहने की स्थिति में है। हालांकि, इसकी आगे की दिशा पूरी तरह से डॉलर के प्रवाह की गतिशीलता और वैश्विक भू-राजनीतिक परिदृश्य में किसी भी बड़े बदलाव पर निर्भर करती है।
निकट भविष्य में, हाजिर डॉलर-रुपया 87.60 पर समर्थन और 88.70 पर प्रतिरोध प्रदर्शित करता है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.58 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.36 प्रतिशत बढ़कर 62.12 डॉलर प्रति बैरल पर था।
घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 862.23 अंक चढ़कर 83,467.66 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 261.75 अंक बढ़कर 25,585.30 अंक पर पहुंच गया।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 68.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia