अर्थजगत की खबरें: रूस-यूक्रेन में अनाज निर्यात समझौता, गर्भपात से जुड़ी गलत खबरों पर नकेल कसेगा यूट्यूब

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से जून के बीच देश में हवाई यात्रियों की संख्या 66.73 फिसद बढ़कर 343.37 लाख से 572.49 लाख हो गई। दिल्ली की कोर्ट ने एनएसई की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को फोन टैपिंग केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

रूस-यूक्रेन में अनाज निर्यात पर आज अहम समझौता

रूस के हमले के कारण यूक्रेन के बंदरगाहों पर फंसे अनाज को काला सागर के जरिए दुनिया भर में पहुंचाने के लिए आज इस्तांबुल में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। तुर्की और संयुक्त राष्ट्र की पहल पर हो रहे इस समझौते में रूस, यूक्रेन, संयुक्त राष्ट्र और तुर्की भी भागीदारी निभाएगा।

अनाज को लेकर इस समझौते पर हस्ताक्षर के लिए कार्यक्रम इस्तांबुल में डोलमाबाह राष्ट्रपति कार्यालय में शुक्रवार को शाम 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल हो सकते हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते पर ऐसे समय में हस्ताक्षर होने जा रहे हैं, जब यूक्रेन में अनाज के फंसे होने से वैश्विक खाद्य कमी का संकट गहराता जा रहा है। जिसे आंशिक रूप से दुनिया भर में खाद्य कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।

गर्भपात से जुड़ी गलत खबरों पर नकेल कसेगा यूट्यूब

गूगल के स्वामित्व वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर असुरक्षित गर्भपात के तरीकों की जानकारी वाले वीडियो पर नकेल कसेगा। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने कहा कि वह गर्भपात से संबंधित सभी वीडियो के तहत एक सूचना पैनल लॉन्च करेगा।

कंपनी ने ट्विटर पर लिखा, "आज से शुरू और अगले कुछ हफ्तों में, हम ऐसे कंटेंट को हटा देंगे जो असुरक्षित गर्भपात विधियों के लिए निर्देश प्रदान करते हैं या हमारी चिकित्सा गलत सूचना नीतियों के तहत गर्भपात सुरक्षा के बारे में झूठे दावों को बढ़ावा देते हैं।" यूट्यूब ने कहा कि यह स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रकाशित मार्गदर्शन पर निर्भर करता है।


भारत में जनवरी-जून में घरेलू हवाई यातायात में 66.73 प्रतिशत की वृद्धि

देश में विमानन यातायात लगातार बढ़ रहा है, डीजीसीए के आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी से जून की अवधि में घरेलू एयरलाइनों के यात्रियों की संख्या 66.73 प्रतिशत बढ़कर 343.37 लाख से 572.49 लाख हो गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के आंकड़ों ने कहा कि यह 237.65 प्रतिशत की मासिक वृद्धि को भी दर्शाता है।

इंडिगो के लिए पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) या अधिभोग दर जून में 78.6 प्रतिशत, स्पाइसजेट के लिए 84.1 प्रतिशत, विस्तारा के लिए 83.8 प्रतिशत, एयर इंडिया के लिए 75.4 प्रतिशत, एयर एशिया के लिए 75.8 प्रतिशत, गोफस्र्ट के लिए 78.7 प्रतिशत, जून में एलायंस एयर के लिए 66.9 प्रतिशत, फ्लाई बिग के लिए 54.2 प्रतिशत और स्टार एयर के लिए 81.8 प्रतिशत थी। डीजीसीए की जून की रिपोर्ट में कहा गया है कि महीने के लिए अनुसूचित घरेलू एयरलाइंस की कुल रद्दीकरण दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई है।

चित्रा रामकृष्ण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को फोन टैपिंग मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चित्रा रामकृष्ण को 2009 और 2017 के बीच एनएसई कर्मचारियों के फोन टैपिंग से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।

इस मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को भी गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल ईडी के नौ दिनों के कस्टडी रिमांड पर हैं। इससे पहले मामले में ईडी ने कहा था, "फोन टैपिंग के लिए मनी लॉन्ड्रिंग की गई थी। फोन टैपिंग में किए गए भुगतान अपराध की कथित आय है। मामले से जुड़ी शेल कंपनियां भी हैं। हम जानना चाहते हैं कि पूरे ऑपरेशन को कौन संभाल रहा था।" ईडी ने दावा किया है कि पांडे को रामकृष्ण की मदद के लिए एमटीएनएल लाइन को टैप करने के लिए 4.54 करोड़ रुपये मिले थे।


अकासा एयर 7 अगस्त से कमर्शियल परिचालन शुरू करेगी

अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा एयर 7 अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर अपनी पहली उड़ान के साथ अपना कमर्शियल अभियान शुरू करने के लिए तैयार है। एयरलाइन ने कहा कि वह कमर्शियल संचालन के लिए मार्ग पर बोइंग 737 मैक्स विमान तैनात करेगी। दो बोइंग 737 मैक्स विमानों पर उड़ान संचालन किया जाएगा। बोइंग ने पहले ही एक विमान की डिलीवरी कर दी है और दूसरा इस महीने के अंत में दिया जाएगा।

अकासा एयर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने 28 उड़ानों पर टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जो 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर साप्ताहिक और साथ ही 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर 28 उड़ानें संचालित होंगी। अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य कमर्शियल अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा, "हम नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ परिचालन शुरू कर रहे हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia