अर्थजगत की खबरें: HDFC ने होम लोन किया महंगा, नई दरें आज से लागू, मंहगाई ने अमेरिकी बचत दर को किया कम

बिजली, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में भारी बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को लाल निशान में बंद हुए। सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार मई में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 0.7 प्रतिशत रही। इसी दौरान देश में बेरोजगारी दर 7.1 फिसदी थी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

एचडीएफसी ने आवास ऋण किया महंगा, नई दरें आज से ही लागू

निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने लगातार दूसरे महीने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे अब मौजूदा ग्राहकों को आवास ऋण पर ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा। एचडीएफसी ने आरपीएलआर में इस बार पांच आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें बुधवार से ही तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

इससे पहले सात मई को बैंक ने आरपीएलआर में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की थी और नई दरें नौ मई से लागू की गई थीं। बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ने भी तत्काल प्रभाव से एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही यह तय हो गया था कि बैंक भी जल्द ही दरों को बढ़ाने की घोषणा करेंगे।

मंहगाई ने अमेरिकी बचत दर को किया कम, 2008 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, खर्च करने योग्य आय के प्रतिशत के रूप में व्यक्तिगत बचत दर अप्रैल में गिरकर 4.4 प्रतिशत हो गई, जो अमेरिका में 2008 के बाद का सबसे निचला स्तर है। फॉक्स बिजनेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "कुछ लोगों के लिए गिरावट खतरा पैदा कर रही है।" रिपोर्ट में कहा गया है कि 40 साल के उच्चतम स्तर पर उपभोक्ता मुद्रास्फीति के साथ, ईंधन से लेकर भोजन तक हर चीज की लागत बढ़ी है, जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रुपये के सामने डॉलर उतना आगे नहीं बढ़ रहा है। वॉलमार्ट और टारगेट दोनों ने मुद्रास्फीति के कारण अपनी हालिया तिमाही आय रिपोर्ट के दौरान बिक्री और मुनाफे में मंदी की सूचना दी। डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष केविन हैसेट को यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि 'उपभोक्ता वास्तव में निराश हैं'।

अर्थजगत की खबरें: HDFC ने होम लोन किया महंगा, नई दरें आज से लागू, मंहगाई ने अमेरिकी बचत दर को किया कम
फोटोः IANS

लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 185, निफ्टी 62 अंक टूटा

बिजली, स्वास्थ्य, यूटिलिटीज क्षेत्र में हुई भारी बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185 अंक यानी 0.3 प्रतिशत लुढ़ककर 55,381 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62 अंक यानी 0.4 प्रतिशत फिसलकर 16,523 अंक पर बंद हुआ। एनएसई में आईटी, फार्मा और रियल्टी के सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई।

एम्के ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के विपणन प्रमुख एस हरिहरन ने कहा,'' कच्चे तेल की कीमतों में निकट अवधि में तेजी आने की आशंका के कारण चालू खाता घाटा बढ़ने की संभावना भी तेज हो गई है। ऐसे में डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा के कमजोर पड़ने की संभावना बढ़ गई है, जिससे विदेशी निवेशक बिकवाली में लगे हुए हैं।'' उन्होंने कहा कि लागत से जुड़ी मुद्रास्फीति की चिंता सीमेंट तथा उपभोक्ता उत्पाद कंपनियों को दबाव में रखेगी।

अर्थजगत की खबरें: HDFC ने होम लोन किया महंगा, नई दरें आज से लागू, मंहगाई ने अमेरिकी बचत दर को किया कम
फोटोः IANS

देश में सबसे कम बेरोजगारी वाला राज्य बना छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को लेकर एक बार फिर अच्छी खबर आई है, क्योंकि देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ एक बार फिर अव्वल रहा है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, मई माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 0.7 प्रतिशत रही, जबकि इसी अवधि में देश में बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत थी। इससे पहले मार्च, अप्रैल 2022 में भी छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर देश में सबसे कम 0.6 प्रतिशत थी।

सीएमआई के नये आंकड़ों के मुताबिक देश के कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में मध्य प्रदेश 1.6 प्रतिशत, गुजरात 2.1 प्रतिशत, ओडिशा 2.6 प्रतिशत, उत्तराखंड 2.9 प्रतिशत, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश 3.1 प्रतिशत, महाराष्ट्र और मेघालय 4.1 प्रतिशत, कर्नाटक 4.3 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश 4.4 प्रतिशत, पाडुचेरी 5.6 प्रतिशत, केरल 5.8 प्रतिशत शामिल हैं।

देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 24.6 प्रतिशत, राजस्थान में 22.2 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 18.3 प्रतिशत, त्रिपुरा में 17.4 प्रतिशत, दिल्ली में 13.6 प्रतिशत, गोवा में 13.4 प्रतिशत, बिहार में 13.3 प्रतिशत, झारखंड में 13.1 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 9.6 प्रतिशत, तेलंगाना में 9.4 प्रतिशत, पंजाब में 9.2 प्रतिशत, असम में 8.2 प्रतिशत तथा सिक्किम में 7.5 प्रतिशत दर्ज की गई।

अर्थजगत की खबरें: HDFC ने होम लोन किया महंगा, नई दरें आज से लागू, मंहगाई ने अमेरिकी बचत दर को किया कम
फोटोः IANS

तंबाकू उद्योग वैश्विक प्रदूषण बढ़ाने के साथ जंगल कटाई की भी वजह

तंबाकू उद्योग और तंबाकू का सेवन न सिर्फ मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा है बल्कि यह जंगलों की कटाई और वायु, जल तथा मृदा प्रदूषण की भी बड़ी वजह बना हुआ है। मेक्सिको की नेशनल ऑटोनोमस यूनिविर्सिटी के इकोलॉजी इंस्टीट्यूट की विशेषज्ञ गैब्रिएला जिमेनेज ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कहा, ''वैश्विक स्तर पर जंगलों की कटाई के मुख्य कारणों में एक तंबाकू उद्योग है। यह उद्योग तंबाकू की खेती के लिए पेड़ों की कटाई करता है। इसके अलावा तंबाकू की खेती में बहुत अधिक मात्रा में कीटनाशक का इस्तेमाल होता है, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता का क्षय होता है।''

अर्थजगत की खबरें: HDFC ने होम लोन किया महंगा, नई दरें आज से लागू, मंहगाई ने अमेरिकी बचत दर को किया कम
फोटोः IANS

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 1987 में हुई थी। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जिमिनेज ने कहा कि तंबाकू उद्योग हर साल पूरी दुनिया में करीब 60 करोड़ पेड़ों की कटाई करता है। इससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है क्योंकि पेड़ की वायु को शुद्ध करते हैं और मिट्टी की उर्वरता बनाये रखते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia