अर्थजगत की खबरें: मूडीज ने भारत का विकास दर अनुमान घटाया, अमेरिका में अमेजन स्टाफ ने 3 डॉलर नहीं बढ़ाने पर काम छोड़ा

रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता में प्रगति से निवेशकों का मनोबल आज भी बढ़ा रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से दुनिया भर में सर्वाधिक प्रभाव कॉफी, बादाम और टमाटर की फसल पर पड़ रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मूडीज ने भारत का विकास दर अनुमान घटाकर 9.1 प्रतिशत किया

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आए उबाल को देखते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर 9.1 फीसदी कर दिया है। मूडीज ने गुरुवार को अपने अनुमान में संशोधन किया। पहले एजेंसी ने विकास दर के 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान किया था लेकिन उसने अब इसमें 0.4 प्रतिशत की कटौती कर दी है। भारत में भारी मात्रा में कच्चे तेल का आयात होता है और कच्चे तेल के ऊंचे भाव के कारण देश का आयात बिल काफी अधिक बढ़ जाएगा। इसी के मद्देनजर मूडीज ने विकास दर अनुमान में कमी की है।

इसी के साथ रेटिंग एजेंसी ने अगले वित्त वर्ष में भारत का विकास दर 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। मूडीज ने कहा है कि भारत को अनाजों और अन्य फसलों के दाम बढ़ने का लाभ होगा क्योंकि भारत के पास पर्याप्त अनाज भंडार है और वह इसका बड़ा निर्यातक भी है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि ईंधन की बढ़ी कीमत और उर्वरक की लागत अधिक होने से सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा जिसके कारण भारत सरकार को अपने नियोजित पूंजीगत व्यय को सीमित करना पड़ सकता है।

अर्थजगत की खबरें: मूडीज ने भारत का विकास दर अनुमान घटाया, अमेरिका में अमेजन स्टाफ ने 3 डॉलर नहीं बढ़ाने पर काम छोड़ा

अमेरिका में अमेजन कर्मचारियों ने 3 डॉलर बढ़ाने की मांग करते हुए काम छोड़ा

नाइट शिफ्ट में काम करने वाले अमेजन के वेयरहाउस के कर्मचारियों ने अमेरिका के दो राज्यों में काम छोड़ दिया और 3 डॉलर की बढ़ोतरी की मांग की है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क और मैरीलैंड के तीन अलग-अलग गोदामों में लगभग 60 कर्मचारी कार्यरत हैं।

अमेजोनियन यूनाइटेड न्यूयॉर्क सिटी ने बुधवार को पोस्ट किया, "आज सुबह अमेरिका में पहले बहु-राज्य वाकआउट में तीन डिलीवरी स्टेशनों में 60 से अधिक कर्मचारी बाहर चले गए। न्यूयॉर्क शहर में जेडवाईओ1 और डीबीके1 और मैरीलैंड में डीएमडी9 में अमेजोनियन्स युनाइटेड वर्कर्स ने दिखाया कि एकजुटता कैसी दिखती है। हम 3 डॉलर बढ़ोतरी की मांग करते हैं।"

वाइस के अनुसार, उन्होंने यह भी मांग की कि अमेजन कोविड के दौरान पेश किए गए 20 मिनट के ब्रेक को वापस लाए, जिसे कंपनी ने 15 मिनट के ब्रेक के साथ बदल दिया है।

अर्थजगत की खबरें: मूडीज ने भारत का विकास दर अनुमान घटाया, अमेरिका में अमेजन स्टाफ ने 3 डॉलर नहीं बढ़ाने पर काम छोड़ा

शेयर बाजार में तूफानी तेजी जारी, रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत में प्रगति की आशंका का असर

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत में प्रगति की गुंजाइश से निवेशकों का मनोबल गुरुवार को भी बढ़ा रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.8 प्रतिशत यानी 1,047 अंक की बढ़त में 57,864 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.8 प्रतिशत यानी 312 अंक की तेजी में 17,287 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में एचडीएफसी, टाइटन जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ और रिलायंस के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही। एनएसई में आईटी को छोड़कर शेष सभी समूहों के सूचकांक में तेजी दर्ज की गई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया जिससे घरेलू बाजार को राहत मिली है। कच्चे तेल के दाम भी लुढ़क रहे हैं और युद्ध का तनाव भी कम हो रहा है और इसी कारण विदेशी निवेशक लिवाली कर रहे हैं।

अर्थजगत की खबरें: मूडीज ने भारत का विकास दर अनुमान घटाया, अमेरिका में अमेजन स्टाफ ने 3 डॉलर नहीं बढ़ाने पर काम छोड़ा

जलवायु परिवर्तन से कॉफी, बादाम और टमाटर की फसल सर्वाधिक प्रभावित

वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया भर में सर्वाधिक प्रभाव कॉफी, बादाम और टमाटर की फसल पर पड़ रहा है। इटली यूरोप का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक है और वह हर साल औसतन 60 से 70 लाख मीट्रिक टन टमाटर की आपूर्ति करता है। लेकिन गत साल उत्तरी इटली में टमाटर की फसल में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और इसमें और अधिक कमी आने की आशंका है।

इटली में जलवायु के कारण ऐसा हो रहा है। एक समय यहां का गर्म मौसम टमाटर की फसल के लिये बिल्कुल उपयुक्त था लेकिन अब यहां सर्दी पड़ रही है और साथ ही बारिश की आशंका भी बनी रहती है। मौसम के ठंडा होने से टमाटर की फसल देर से पकती है और वर्ष 2019 में ऐसी हालत हो गयी थी कि मात्र आधी फसल ही समय पर तैयार हो पायी थी। अगर ऐसी ही स्थिति आगे भी बनी रही तो जल्द ही सुपरमार्केट में टमाटर की किल्लत होने लगी जिससे इसके दाम बढ़ जायेंगे।

अर्थजगत की खबरें: मूडीज ने भारत का विकास दर अनुमान घटाया, अमेरिका में अमेजन स्टाफ ने 3 डॉलर नहीं बढ़ाने पर काम छोड़ा

सैमसंग ने भारत में पेश किया प्रीमियम लैपटॉप लाइनअप

सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी बुक2 सीरीज की फ्लैगशिप पीसी लाइन-अप और 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ गैलेक्सी बुक2 बिजनेस को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 38,990 रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि नोटबुक की नई रेंज उन्नत सुरक्षा के साथ पैक की जाएगी और उपभोक्ताओं को हाइब्रिड कार्य वातावरण की नई वास्तविकता को जीतने में मदद करने के लिए अल्ट्रा-पोर्टेबल डिजाइन और उत्पादकता सुविधाओं के साथ आएगी।

अर्थजगत की खबरें: मूडीज ने भारत का विकास दर अनुमान घटाया, अमेरिका में अमेजन स्टाफ ने 3 डॉलर नहीं बढ़ाने पर काम छोड़ा

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुलन ने एक बयान में कहा, "हमने अपने यूजर्स को उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्रदर्शन, डिजाइन और सहयोग के साथ उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नया पीसी लाइन-अप लॉन्च किया है।"

गैलेक्सी बुक2 सीरीज वाई-फाई 6ई कनेक्टिविटी और 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है, उपयोगकर्ता बिना किसी प्लग इन के अपने दिन के बारे में आगे बढ़ सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */