अर्थजगत की खबरें: पाकिस्तान मंहगाई से बेहाल, जुलाई में 24.9 फीसदी हुई, दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के नीचे आई कार

भारत की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि वह कोरोना महामारी में की गई कटौती को खत्म करते हुए नवंबर तक पायलट के वेतन को पूरी तरह से बहाल कर देगी। गूगल ने इस साल जून में नए आईटी कानून के अनुपालन में शिकायतों के आधार पर 1,11,493 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

मंहगाई से बेहाल पाकिस्तान, जुलाई में बढ़कर 24.9 फीसदी हुई

पाकिस्तान का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) एक साल पहले इसी महीने की तुलना में जुलाई में सालाना आधार पर 24.9 फीसदी बढ़ा, जबकि पिछले साल यह 8.4 फीसदी दर्ज किया गया था। आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) के आंकड़ों से पता चला है कि महीने-दर-महीने आधार पर, जुलाई में सीपीआई में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि जून में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आंकड़ों में कहा गया है कि उच्च मुद्रास्फीति खाद्य और गैर-खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से जुड़ी है, जिसमें खाना पकाने के तेल, सब्जियां, दालें, गेहूं, चावल, दूध, बिजली शुल्क, मोटर ईंधन, निर्माण इनपुट आइटम और मोटर वाहन सामान शामिल हैं। देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 3.05 पीकेआर प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की थी। हालांकि, आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि भारी कटौती का देश में आसमान छूती महंगाई पर बहुत कम असर पड़ेगा। इससे पहले जुलाई में, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण आपूर्ति के कारण 2023 के चालू वित्तीय वर्ष के दौरान मुद्रास्फीति के उच्च रहने का अनुमान लगाया था और कहा था कि 2024 के वित्तीय वर्ष में मुद्रास्फीति की दर में तेजी से गिरावट आएगी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही, इंडिगो विमान के नीचे आई कार

दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार को एक बड़ी लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक असामान्य घटना में गो फर्स्ट एयरलाइन की एक कार वहां खड़ी इंडिगो ए320 नियो विमान के नीचे आ गई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि हवाईअड्डे के टी2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुई घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों ने कहा कि 2 अगस्त को, इंडिगो विमान वीटी-आईटीजे दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे के स्टैंड नंबर 201, टर्मिनल टी-2 पर खड़ा था। इंडिगो का विमान 6ई-2022 (दिल्ली-पटना) उड़ान भरने वाली थी, इसी बीच एक गो ग्राउंड कार (मारुति सुजुकी डिजायर) इस विमान के नीचे आ गया। विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी व्यक्ति को चोट आई। अधिकारी ने कहा कि कार ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, ताकि पता चल सके कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी थी। हालांकि, टेस्ट निगेटिव पाया गया।


पायलटों का वेतन बहाल करेगी इंडिगो एयरलाइंस

भारत की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि वह नवंबर तक पायलटों के वेतन को पूरी तरह से बहाल कर देगी। कोविड महामारी के दौरान विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था और सभी घरेलू एयरलाइन ने कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के बाद कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी। सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन अगस्त में 8 प्रतिशत वेतन बहाल कर सकती है, जो पहले नवंबर में प्रस्तावित 6.5 प्रतिशत थी।

एयरलाइन के उड़ान संचालन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन आशिम मित्रा ने एक बयान में कहा कि ईंधन और विदेशी मुद्रा की लागत निषेधात्मक रहने के बावजूद, हमें उम्मीद है कि हम लाभप्रदता और उच्च विकास की ओर बढ़ना जारी रखेंगे। हमारा उद्देश्य लगातार अपने वेतन और पारिश्रमिक की समीक्षा करना और उन्हें पूर्व-कोविड स्तरों पर बहाल करना है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह सितंबर से 6 प्रतिशत और वेतन बहाल करेगी, जबकि शेष 6 प्रतिशत नवंबर में किया जाएगा।

गूगल ने भारत में 1.11 लाख से अधिक आपत्तिजनक कंटेंट हटाए

गूगल ने इस साल जून में नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में उपयोगकर्ता की शिकायतों के आधार पर 1,11,493 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया। इसके द्वारा हटाए गए अधिकांश कंटेंट कॉपीराइट उल्लंघनों से संबंधित थे, जबकि अन्य श्रेणियों में ट्रेडमार्क, न्यायालय आदेश, सेक्सुअल कंटेंट, धोखाधड़ी और अन्य शामिल थे। इसी अवधि में टेक दिग्गज को देश में यूजर्स से 32,717 शिकायतें मिलीं, जो थर्ड पार्टी के कंटेंट से संबंधित हैं, जो माना जाता है कि विभिन्न गूगल प्लेटफॉर्मो पर स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन है।

गूगल ने एक बयान में कहा, "शिकायतों में विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। कुछ अनुरोधों में बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया जा सकता है, जबकि अन्य मानहानि जैसे आधार पर कंटेंट के प्रकारों को प्रतिबंधित करने वाले स्थानीय कानूनों के उल्लंघन का दावा करते हैं।" कंपनी ने कहा, "हमारे यूजर्स की रिपोर्ट के अलावा, हम ऑनलाइन हानिकारक कंटेंट से लड़ने में भारी निवेश करते हैं और प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इसका पता लगाते हैं और इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटाते हैं।"


व्हाट्सएप ने जून में भारत में 22 लाख से अधिक खातों पर लगाया बैन

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में जून के महीने में भारत में 22 लाख से अधिक खातों को बैन कर दिया। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। प्लेटफॉर्म ने मई में देश में 19 लाख से अधिक आपत्तिजनक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को जून में देश के भीतर 632 शिकायतें मिलीं जिनमें से 64 पर कार्रवाई की गई। मई में, व्हाट्सएप को 528 शिकायतें मिलीं और 'कार्रवाई' वाले खाते 24 थे।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "व्हाट्सएप एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में इंडस्ट्री लीडर है। पिछले कुछ वर्षो में, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia