अर्थजगत की खबरें: रिलांयस ने रिटेल फूड बिजनेस में रखा कदम, शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट

देश का जीएसटी कलेक्शन जून में बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की तुलना में इसमें 56% की बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार ने सोने पर सीमा शुल्क 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है, जिससे सोना मंहगा होना तय है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रिलांयस ने रिटेल फूड बिजनेस में रखा कदम

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की रणनीति के तहत अब रिटेल फूड बिजनेस में कदम रखा है। रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने इस सिलसिले में ग्लोबल फ्रेस फूड एण्ड ऑर्गनिक कॉफी चेन 'प्रेट ए मेंजर' से हाथ मिलाया है। प्रेट ए मेंजर ब्रिटेन की कंपनी है, जिसके अभी तक यूके, यूएस, यूरोप और एशिया सहित 9 देशों में 550 आउटलेट हैं।

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड प्रेट ए मेंजर को भारत में लॉन्च कर पूरे देश में इसके शॉप खोलेगा। प्रेट ए मेंजर ने अपना पहला शॉप 1986 में लंदन में खोला था। कंपनी हैन्ड मेड फूड और फ्रेश रेडी टू मेड फूड सर्व करती है।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही

भारतीय शेयर बाजार शुरुआती मजबूती के बाद आज फिर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 8 अंकों की गिरावट रही तो निफ्टी 15800 के नीचे बंद हुआ है। आज कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला। बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि मेटल, ऑटो और आईटी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली। फार्मा, रियल्टी सहित दूसरे इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 8 अंकों की कमजोरी के साथ 53,018.94 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19 अंक टूटकर 15780 के लेवल पर बंद हुआ। आज के टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक बैंक शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर्स में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील शामिल हैं। सेंसेक्स 129 पॉइंट की गिरकर 52,897 पर और निफ्टी 24 अंक की गिरावट के साथ 15,774 पर खुला था।


GST कलेक्शन पिछले साल से 56 प्रतिशत बढ़ा, जून में 1.45 लाख करोड़ रुपए आए

देश का जीएसटी कलेक्शन जून में बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की तुलना में इसमें 56% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मई के महीने में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये था। अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल महीने में रहा था। मार्च के बाद से जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ के स्तर से ऊपर बना हुआ है।

जून 2022 में राज्यों की स्थिति के बारे में बात करें तो जीएसटी कलेक्शन में टॉप-5 राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 63% बढ़कर 22 हजार 341 करोड़ रुपए रहा। इस लिस्ट में गुजरात 9,207 करोड़ के कलेक्शन के साथ दूसरे और कर्नाटक 8,845 करोड़ के कलेक्शन के साथ तीसरे नंबर पर है।

मंहगा होगा सोना, सरकार ने कस्टम ड्यूटी में की भारी बढ़ोतरी

भारत में सोना महंगा होने वाला है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक सूचना के अनुसार सरकार ने सोने पर सीमा शुल्क को 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि चालू खाता घाटे को कम करने में मदद के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके बाद से देश में सोने के दाम में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।


पेट्रोल-डीजल के निर्यात पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाई

भारत सरकार ने हवाई जहाज के ईंधन (ATS) और पेट्रोल-डीजल के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर तक एक्सपोर्ट एक्साइज ड्यूटी में इजाफा करने का फैसला लिया गया है। वहीं, हवाई जहाज के ईंधन एटीएफ के एक्सपोर्ट पर 6 रुपये प्रति लीटर सेंट्रल एक्सपोर्ट एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है।

सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों के बढ़ने के बाद ऑयल प्रोड्यूसर्स को होने वाले अप्रत्याशित फायदे को कंट्रोल करने के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर भी 23,230 रुपये प्रति टन का एक्स्ट्रा टैक्स लगाने का निर्णय लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */