अर्थतंत्र की खबरें: इतिहास में पहली बार इतना नीचे गिरा रुपया और सोने और चांदी खरीदारों के लिए राहत
रुपया 89.70 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 47 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.00 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को 42 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 89.95 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 90 के स्तर पर पहुंच गया था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि मुख्य रूप से सटोरियों के अपना सौदा पूरा करने के लिए लगातार लिवाली और आयतकों की मांग बनी रहने से रुपया नीचे आया।
इसके साथ विदेशी पूंजी की निकासी और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता जैसे कई दबावों के कारण निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.70 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 47 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.00 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
रुपया मंगलवार को कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 89.95 (अस्थायी) के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 42 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को 89.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
कोटक सिक्योरिटीज के जिंस एवं मुद्रा प्रमुख अनिंद्य बनर्जी ने कहा, ‘‘ 90 का स्तर एक प्रमुख मनोवैज्ञानिक स्तर है। यदि रुपया इससे ऊपर जाता है, तो बाजार तेजी से 91.00 या उससे भी अधिक के उच्च प्रवृत्ति वाले चरण में स्थानांतरित हो सकता है। यही कारण है कि केंद्रीय बैंक को 90 से नीचे सक्रिय रहना चाहिए...।’’
बनर्जी ने कहा कि इस स्तर पर केंद्रीय बैंक के लिए यह आवश्यक है कि वह सट्टेबाजों को एकतरफा रुख के साथ बहुत अधिक सहज होने से रोके क्योंकि इससे अमेरिकी डॉलर-रुपये में अस्थिरता में अनावश्यक वृद्धि हो सकती है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.41 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 503.63 अंक की गिरावट के साथ 85,138.27 अंक पर जबकि निफ्टी 143.55 अंक फिसलकर 26,032.20 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 503 अंक फिसला
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.63 अंक या 0.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 85,138.27 और निफ्टी 143.55 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,032.20 पर था।
बाजार पर दबाव बनाने का काम वित्तीय और डिफेंस शेयरों ने किया। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.90 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 0.83 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी एनर्जी और निफ्टी इन्फ्रा भी लाल निशान में थे। मुख्य इंडेक्स में केवल निफ्टी फार्मा ही हरे निशान में बंद हुआ।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 132.95 अंक या 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,910.45 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 98.25 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,776.45 पर था।
सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, ट्रेंट और टाइटन गेनर्स थे। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बीईएल, एलएंडटी,बजाज फिनसर्व और आईटीसी लूजर्स थे।
सोने और चांदी खरीदारों के लिए राहत, कीमतों में आई गिरावट
सोने और चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है। मंगलवार को दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 1,27,593 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,28,800 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। यह सोने की कीमतों में 1,207 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी दो दर्शाता है।
22 कैरेट सोने की कीमत कम होकर 1,16,875 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,17,981 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट सोने का दाम 96,600 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 95,695 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
सोने की अपेक्षा चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। चांदी की कीमत 530 रुपए कम होकर 1,74,650 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,75,180 रुपए प्रति किलो थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोने का 05 फरवरी 2026 का कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.37 प्रतिशत कम होकर 1,30,175 रुपए हो गया है और चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.20 प्रतिशत कम होकर 1,79,845 रुपए हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। हालांकि, यह अभी भी अपने उच्चतम स्तरों के करीब बनी हुई हैं। कॉमेक्स पर सोना 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,237.05 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58.07 डॉलर प्रति औंस पर थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia