अर्थतंत्र की खबरें: सीमा पर तनाव गहराने से शेयर बाजार में गिरावट और सोना-चांदी के टूटे दाम
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को गिरावट आने से निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बिकवाली का जोर रहने से 411.97 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 80,334.81 अंक पर बंद हुआ।
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.90 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 1.05 प्रतिशत की गिरावट आई।
इस गिरावट से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 5,00,037.74 करोड़ रुपये घटकर 4,18,50,596.04 करोड़ रुपये (4.93 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
बीएसई पर कुल 2,548 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए जबकि 1,349 कंपनियों में तेजी रही और 135 अन्य अपरिवर्तित रहीं।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोना 1,500 रुपये टूटा, चांदी में 740 रुपये का नुकसान
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,500 रुपये घटकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
99.9 प्रतिशत शुद्धता सोने की कीमत बुधवार को 1,00,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
चार दिन से जारी तेजी के सिलसिले को तोड़ते हुए, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 1,550 रुपये घटकर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले सत्र में यह 1,00,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कई वैश्विक और घरेलू उत्प्रेरकों के एक साथ काम करने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव रहा।’’
त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने में भारी गिरावट आई। यह उनके द्वारा किए गए वादों में से पहला सौदा था, जिससे सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों में मुनाफावसूली शुरू हो गई।
सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमत बुधवार के बंद भाव 98,940 रुपये प्रति किलोग्राम से 740 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 20.69 डॉलर या 0.62 प्रतिशत गिरकर 3,343.81 डॉलर प्रति औंस रह गया।
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया में संघर्ष और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से उपजे लगातार भू-राजनीतिक जोखिम सर्राफा कीमतों के लिए अनुकूल स्थिति बना रहे हैं।
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की
ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की शुल्क नीतियों से उपजी चिंताओं के बीच नीतिगत ब्याज दर में बृहस्पतिवार को 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी।
बैंक ऑफ इंग्लैंड की नौ-सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मानक ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 4.25 प्रतिशत पर लाने का फैसला किया।
एमपीसी ने यह फैसला बहुमत से लिया। समिति के दो सदस्य ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती के पक्ष में थे जबकि दो सदस्य इसे स्थिर रखना चाहते थे।
बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा कि मुद्रास्फीति से जुड़े दबावों का कम होना जारी है जिसके आधार पर लगातार चौथी बार ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया गया है।
अप्रैल की शुरुआत में ब्रिटेन समेत कई देशों से आयात पर अधिक सीमा शु्ल्क लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले के बाद एमपीसी की यह पहली बैठक थी। हालांकि, बाद में इस फैसले को 90 दिन के लिए टाल दिया गया था।
विश्व बैंक प्रमुख बंगा नौ मई को आएंगे उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री योगी से करेंगे मुलाकात
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा नौ मई दिन शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, “उनकी यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के तेजी से विकास में बढ़ती वैश्विक रुचि को दर्शाती है, क्योंकि राज्य 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ रही है।”
एक बयान के मुताबिक, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान विश्व बैंक प्रमुख सुबह दिल्ली से लखनऊ आएंगे। वह होटल ताज में विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में हितधारकों के साथ एक गोलमेज बैठक भी शामिल है।
बाद में, वह मुख्यमंत्री से उनके आवास पर बैठक करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। इसके बाद बंगा चिनहट ब्लॉक के ‘टेक होम राशन’ (टीएचआर) संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां की कार्यप्रणाली समझेंगे।
बयान के अनुसार, विश्व बैंक प्रमुख यहां से बाराबंकी के रजौली में मधुमक्खी पालन केंद्र का वह दौरा करेंगे और महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से मिलेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, इसके बाद वह होटल ताज में तय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
रुपया 84 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 85.61 प्रति डॉलर पर
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 84 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 85.61 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल का उपयोग करके उत्तर और पश्चिमी भारत में कई सैन्य लक्ष्यों पर हमला करने के प्रयास के बाद निवेशकों ने घरेलू बाजारों में जोखिम से बचाव का सहारा लिया। हालांकि, इन हमलों को भारतीय रक्षा प्रणाली ने निष्प्रभावी कर दिया।
इसके अलावा, भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने, सकारात्मक डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी रुपये पर दबाव पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.61 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 84.52 के दिन के उच्चतम स्तर और 85.77 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा। कारोबार के अंत में रुपया 85.61 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद स्तर से 84 पैसे की भारी गिरावट है।
बुधवार को रुपया 42 पैसे की गिरावट के साथ 84.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों पर भारत के सैन्य हमलों के बाद बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरकर 84.77 पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, “हमारा अनुमान है कि डॉलर के मजबूत होने और भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे भू-राजनीतिक तनाव के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। अगर तनाव और बढ़ता है तो रुपये पर और दबाव पड़ सकता है।”
उन्होंने कहा, “हालांकि, एफआईआई प्रवाह रुपये को निचले स्तर पर सहारा दे सकता है। व्यापारी अमेरिका से साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपये का हाजिर मूल्य 85.20 से 86 के बीच कारोबार करने का अनुमान है।”
इस बीच, दुनिया की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 100.07 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.05 प्रतिशत बढ़कर 61.76 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 411.97 अंक टूटकर 80,334.81 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 140.60 अंक गिरकर 24,273.80 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 2,585.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia