अर्थजगत की खबरें: RBI के ब्याज दर नहीं बदलने से उबरा शेयर बाजार, इस कंपनी ने एक झटके में 600 स्टाफ को हटाया

भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली समीक्षा बैठक में जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। ट्विटर ने कहा कि वह यूजर्स के लिए उन पोस्ट्स से खुद को हटाने के एक नए तरीके का परीक्षण कर रहा है, जिनका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

RBI के ब्याज दर नहीं बदलने से तीन दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

केंद्रीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किये जाने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.23 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी में 59,447.18 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.80 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त में 17,784.35 अंक पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने लगातार 11वीं बार शुक्रवार को रेपो दर को चार प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखने का निर्णय लिया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आरबीआई की बैठक को लेकर दो-तीन पहले से निवेशक सर्तक रुख अपनाए हुए थे, जिसके कारण गिरावट देखी गई थी।

उन्होंने कहा कि लेकिन आरबीआई का निर्णय बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है, जिससे निवेशकों ने राहत की सांस ली है। अब निवेशकों का रुझान कंपनियों की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम पर रहेगा। अगले सप्ताह से वित्तीय परिणाम जारी होंगे। सबसे पहले आईटी और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियां तिमाही परिणाम जारी करेंगी।

अनएकेडमी ने एक झटके में 600 स्टाफ को हटाया, मुनाफे पर नजर

एडटेक प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने अपने 600 स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी का कुल वर्कफोर्स 6000 के आसपास है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसका ध्यान इसे लाभदायक कंपनी बनाने पर है। कंपनी ने कहा कि उसने अपने स्टाफ के साथ चर्चा की और फिर वो कांट्रैक्ट के मुताबिक अलग हो गए।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कई आकलनों के आधार पर, कर्मचारियों, ठेकेदारों और शिक्षकों की भूमिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया गया और फिर ये फैसला लिया गया, जैसा कि बड़े संस्थानों में होता रहता है। प्रवक्ता ने कहा कि यह लेआउट उसी प्रक्रिया का परिणाम है। कंपनी ने कहा कि उसने इस बात को सुनिश्चित किया कि निकाले जाने वाले स्टाफ को सही पैकेज मिले।


आरबीआई ने जीडीपी वृद्धि दर अनुमान घटाया

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने चालू वित्त वर्ष की पहली समीक्षा बैठक में वित्त वर्ष 22-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में कच्चे तेल की कीमतों के औसतन 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने के अनुमान के आधार पर वित्त वर्ष 22-23 के लिए जीडीपी वृद्धि दर के 16.2 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.1 प्रतिशत और चौथी तिमाही में चार प्रतिशत रहने का अनुमान है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा,'' कोरोना के बाद जैसे ही हमारे क्षितिज पर प्रकाश आना शुरू हुआ, वैसे ही भू-राजनीतिक तनावों का ग्रहण हमारे आर्थिक दृष्टिकोण पर पड़ गया। हालांकि, इस संघर्ष की धुरी में रहने वाले देशों से भारत के प्रत्यक्ष कारोबारी रिश्ते सीमित हैं लेकिन इस युद्ध के कारण बढ़े कमोडिटी के दामों और वैश्विक आपूर्ति बाधाओं का असर हमारी आर्थिक रिकवरी की गति को बाधित कर सकता है।''

टाटा डिजिटल ने सुपर-ऐप 'टाटा न्यू' किया लॉन्च

टाटा डिजिटल ने एक सुपर-ऐप 'टाटा न्यू' लॉन्च किया है जो एक ही मंच पर प्रोडक्टस और सर्विसेज के साथ-साथ कई रिवार्ड भी देता है। यह टाटा डिजिटल की पहली पेशकश है जो किराना, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, यात्रा और हॉस्पिटेलिटी, स्वास्थ्य और फिटनेस, मनोरंजन और वित्तीय सेवाओं जैसी श्रेणियों पर केंद्रित है।

टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा, "टाटा ग्रुप डिजिटल दुनिया के लिए व्यवसायों को बदलने और उपभोक्ता संदर्भ में उन्हें एक एकीकृत मंच में एक साथ लाने पर केंद्रित है जो एक सर्वव्यापी अनुभव प्रदान करता है।" उन्होंने कहा कि टाटा न्यू के साथ, हम भारतीय उपभोक्ताओं के जीवन को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक सहज अनुभव और वफादारी टाटा न्यू के केंद्र में होगी, जो भारतीय उपभोक्ताओं को एक शक्तिशाली 'वन टाटा' अनुभव प्रदान करेगी।"


ट्विटर के नए फीचर से यूजर्स खुद को 'अनमेन्शन' कर सकेंगे

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा कि वह यूजर्स के लिए उन वार्तालापों से खुद को हटाने के एक नए तरीके का परीक्षण कर रहा है, जिनका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि कुछ यूजर्स के लिए फिलहाल यह एक्सपेरिमेंटल फीचर वेब पर उपलब्ध है।

कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर लिखा, "हम अनमेंशनिंग के साथ प्रयोग कर रहे हैं, जो आपकी शांति की रक्षा करने और बातचीत से खुद को दूर करने में आपकी मदद करने का एक तरीका है, जो अब आप में से कुछ के लिए वेब पर उपलब्ध है।" माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने संभावित रूप से नागरिक उल्लेखों को रखने के लिए कई सुविधाओं का परीक्षण या लागू किया है, जिसमें एक एंटी-हेरास्मेंट सेफ्टी मोड भी शामिल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia