अर्थतंत्र की खबरें: तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक समेत ये उत्पाद हुए महंगे और चिंताओं के बीच शेयर बाजार में गिरावट

सिन गुड्स और लग्जरी गुड्स पर 40 प्रतिशत का अलग से टैक्स निर्धारित किया गया है। सिन गुड्स, उन उत्पादों को कहा जाता है, जो कि सहेत के लिए नुकसानदायक होते हैं और इनके उपभोग को कम करने के लिए सरकार की ओर से इन्हें 40 प्रतिशत टैक्स के दायरे में रखा गया है।

फोटो: PTI
i
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार की ओर से नई जीएसटी की दरें सोमवार से लागू कर दी गई हैं। नए जीएसटी फ्रेमवर्क के अंतर्गत सरकार ने टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर दो - 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दी है, जो कि पहले चार - 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थी।

इसके अलावा सिन गुड्स और लग्जरी गुड्स पर 40 प्रतिशत का अलग से टैक्स निर्धारित किया गया है। सिन गुड्स, उन उत्पादों को कहा जाता है, जो कि सहेत के लिए नुकसानदायक होते हैं और इनके उपभोग को कम करने के लिए सरकार की ओर से इन्हें 40 प्रतिशत टैक्स के दायरे में रखा गया है।

नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद पान मसाला, गुटका, सिगरेट, तबांकू और जरदा को 40 प्रतिशत प्लस सेस लगेगा। यह सेस तब तक जारी रहेगा, जब तक बकाया सेस लिंक्ड लोन समाप्त नहीं हो जाते हैं।

कोल्ड ड्रिंक या फिर चीनी मिली एरेटेड वाटर आदि अब 40 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आएंगे। हालांकि, पहले इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 12 प्रतिशत का सेस लगता था। इस कारण से इनकी कीमत में कोई बदलवा नहीं आएगा।

इसके अलावा रेस क्लब, लीजिंग, कैसीनो, धुड़दौड़ और लॉटरी आदि पर 40 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। आईपीएल टिकट पर भी जीएसटी अब बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है। वहीं, सरकार ने निजी उपभोग के लिए उपयोग किए जाने वाले विमानों पर 40 प्रतिशत का टैक्स निर्धारित किया है, जो कि पहले 28 प्रतिशत प्लस 3 प्रतिशत सेस था।

अमेरिका के एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि की चिंताओं के बीच आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट

अमेरिका के एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि से उत्पन्न चिंताओं के बीच सोमवार को आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट आई। इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज का शेयर आठ प्रतिशत और हेक्सावेयर का सात प्रतिशत तक टूटा।

बीएसई पर इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज के शेयर में 8.08 प्रतिशत, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर में 7.08 प्रतिशत, एलटीआई माइंडट्री के शेयर में 4.54 प्रतिशत, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर में 4.19 प्रतिशत और टेक महिंद्रा के शेयर में 3.20 प्रतिशत गिरावट आई।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 3.02 प्रतिशत, इन्फोसिस का शेयर 2.61 प्रतिशत, विप्रो का शेयर 2.25 प्रतिशत और एचसीएल टेक का शेयर 1.84 प्रतिशत टूटा। बीएसई आईटी सूचकांक 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,988.20 अंक पर आ गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर प्रति कर्मचारी करने के निर्णय से उत्पन्न चिंता के बीच आईटी कंपनियों के शेयर में बिकवाली से घरेलू बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई।

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 466.26 अंक यानी 0.56 प्रतिशत टूटकर 82,159.97 अंक पर बंद हुआ। पचास शेयर वाला एनएसई निफ्टी 124.70 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,202.35 अंक पर बंद हुआ।


रुपया 15 पैसे टूटकर 88.31 प्रति डॉलर पर

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे टूटकर 88.31 (अस्थायी) पर बंद हुआ। निवेशकों ने जोखिम से बचने की बढ़ती धारणा के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी से भारतीय लोगों द्वारा विदेश से पैसा भेजने पर होने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एच-1बी वीजा शुल्क में हालिया बढ़ोतरी से निकट भविष्य में भारतीय आईटी शेयरों से पूंजी निकासी हो सकती है और भारतीय रुपये पर दबाव पड़ सकता है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.20 पर खुला, फिर कारोबार के दौरान इसने 88.34 के निचले स्तर और 88.12 के उच्चस्तर को छुआ। अंत में घरेलू मुद्रा 88.31 (अस्थायी) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 15 पैसे की गिरावट है। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 88.16 पर बंद हुआ।

स्कूल के बस्ते पर 18 प्रतिशत जीएसटी का भारी बोझ, कारोबारियों की कर घटाने की मांग

ऑल इंडिया स्कूल बैग एसोसिएशन ने सोमवार को कहा कि सरकार का शैक्षणिक उत्पादों का कर मुक्त करने का कदम स्वागतयोग्य है लेकिन स्कूल के बस्ते (बैग) पर 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाने से छोटे कारोबारियों को काफी राहत मिल सकती थी।

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में बदलाव सोमवार से लागू हो गए। इसके तहत कॉपी, पेन, पेंसिल, मैप, चार्ट और ग्लोब जैसे शैक्षणिक उत्पादों को करमुक्त कर दिया गया है।

इन वस्तुओं पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, जिसे अब शून्य कर दिया गया है। दूसरी ओर स्कूल बैग पर जीएसटी की दर को 18 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है, जिसको लेकर कारोबारियों में नाराजगी है।

ऑल इंडिया स्कूल बैग एसोसिएशन के संस्थापक देव कुमार त्यागी ने कहा, ‘‘ सरकार ने शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं को कर मुक्त किया जिससे छोटे कारोबारियों और बच्चों को राहत देने का संदेश मिलता है। हालांकि, सरकार ने स्कूल बैग पर कर घटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इससे छोटे कारोबारियों को नुकसान होगा।’’

त्यागी ने कहा, ‘‘500 रुपये का साधारण स्कूल बैग और हवाई अड्डे पर बिकने वाला 5,000 रुपये का लक्जरी बैग दोनों ही 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में रखे गए हैं। यह तर्कसंगत नहीं लगता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को कपड़ो एवं जूते-चप्पल की तरह ही स्कूल बैग पर भी कीमत आधारित जीएसटी ढांचा लागू करना चाहिए। इसके तहत 2,000 रुपये तक के स्कूल बैग पर जीएसटी दर पांच प्रतिशत जबकि 2,000 रुपये से अधिक कीमत के बैग पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाए।’’


सोना 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर, चांदी भी नए शिखर पर

मजबूत वैश्विक संकेतों से उत्साहित होकर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,200 रुपये बढ़कर 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई। निवेशक नीतिगत दिशा के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की महत्वपूर्ण टिप्पणी का इंतजार कर रहे हैं।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 1,14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ थी।

स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,150 रुपये बढ़कर 1,15,650 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह 1,13,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख के अनुरूप, घरेलू बाजारों में सोना और चांदी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख वाले संकेत से पता चलता है कि इस साल के अंत तक दो और ब्याज दरों में कटौती की संभावना है, जिससे अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में बढ़त सीमित हो सकती है, जबकि कीमती धातुओं की कीमतों को बल मिल सकता है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia