मोदी सरकार में मंदी की मार, लाखों लोग हो जाएंगे बेकार, अब तक के सबसे बड़े संकट में कताई उद्योग 

ऑटो, रियल एस्टेट के बाद मंदी की मार कताई उद्योग तक पहुंच गई है। यह उद्योग अब तक के सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है। देश की करीब एक-तहाई कताई मिलें बंद हो चुकी हैं। थोड़ी बहुत जो चल रही हैं वो भारी घाटे का सामना कर रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कई सेक्टर मंदी की मार झेल रहे हैं। ऑटो, रियल एस्टेट के बाद मंदी की मार कताई उद्योग तक पहुंच गई है। यह उद्योग अब तक के सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है। देश की करीब एक-तहाई कताई मिलें बंद हो चुकी हैं। थोड़ी बहुत जो चल रही हैं वो भारी घाटे का सामना कर रही हैं। आलम ये है कि अब हजारों लोगों की नौकरियों पर खतरे का बादल मंडराने लगा है।

नॉर्दर्न इंडिया टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन के अनुसार राज्य और केंद्रीय जीएसटी और अन्य करों की वजह से भारतीय यार्न वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा के लायक नहीं रह गया है। अप्रैल से जून की तिमाही में कॉटन यार्न के निर्यात में साल-दर-साल 34.6 फीसदी की गिरावट आई है। जून में तो इसमें 50 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।


बता दें कि भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर है। ऐसे में बड़े पैमाने पर लोगों के बेरोजगार होने की आशंका है।

दरअसल इस सेक्टर की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इन्हें पैसे नहीं मिलते ऊंची ब्याज दर पर कर्ज लेना पड़ता है। कच्चे माल की भी लागत काफी ऊंची रहती है। वहीं कपड़ों और यार्न के सस्ते आयात से बी यह सेक्टर तबाह हो रहा है। भारतीय मिलों को ऊंचे कच्चे माल की वजह से प्रति किलो 20 से 25 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, इंडोनेशिया जैसे  देशों के सस्ते कपड़ा आयात की दोहरी मार पड़ रही है।

गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने हर साल करोड़ों नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार अपने वादे पर अमल करने में पूरी तरह नाकाम रही। इतना ही नहीं नौकरी पिछले कई साल से देश के लोगों की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। वहीं देश की खराब आर्थिक हालात ने मोदी सरकार के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Aug 2019, 11:48 AM