बजट से पहले आर्थिक सर्वे में GDP के -7.7% रहने का अनुमान, अर्थव्यवस्था की वास्तविक तस्वीर आई सामने

संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज बजट सत्र का आगाज हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 सदन में पेश किया, जिसमें इस साल देश की जीडीपी में 7.7 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया गया।

फाइल फोटोः PIB
फाइल फोटोः PIB
user

नवजीवन डेस्क

संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों के अधिवेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 सदन के पटल पर प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आर्थिक सर्वेक्षण में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2020-21 में देश की जीडीपी 7.7 प्रतिशत गिरावट के साथ -7.7 फीसदी रहेगी। यानी इसमें 7.7 फीसदी की गिरावट आ सकती है।

हालांकि, सर्वे में वित्त वर्ष 2021-2022 में वास्तविक विकास दर 11.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि अगले साल देश की अर्थव्यवस्था में अच्छा सुधार हो सकता है। अगले वित्त वर्ष (2021-22) में 11 फीसदी की ग्रोथ होने का अनुमान है, जिससे जीडीपी के 11 फसदी रहने का अंदाजा लगाया गया है। सर्वे में कहा गया है कि कोरोना महामारी और हफ्तों तक जारी लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Jan 2021, 4:12 PM