अर्थजगतः SBI के चेयरमैन पद के लिए मंगलवार को होगा साक्षात्कार और उबर को दिल्ली में बस चलाने का लाइसेंस मिला

दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प बड़े ग्राहक वर्ग तक अपनी पहुंच बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खंड में नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ओर से सोमवार को कहा गया कि स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं अब फिजी में भी उपलब्ध हैं।

SBI के चेयरमैन पद के लिए मंगलवार को होगा साक्षात्कार
SBI के चेयरमैन पद के लिए मंगलवार को होगा साक्षात्कार
user

नवजीवन डेस्क

SBI के चेयरमैन पद के लिए मंगलवार को होगा साक्षात्कार

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों का चयन करने वाला एफएसआईबी मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन पद के लिए पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन दिनेश खारा की जगह लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगा। खारा 28 अगस्त को 63 वर्ष की आयु पूरी होने पर चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

स्थापित परंपरा के मुताबिक, एसबीआई के सेवारत प्रबंध निदेशकों (एमडी) के समूह में से ही चेयरमैन की नियुक्ति की जाती है। इन प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लेने के बाद एफएसआईबी चयनित नाम की सिफारिश करेगा और अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी। एफएसआईबी की कमान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा के पास है। सरकार द्वारा नियुक्त चयन पैनल में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और आरबीआई के एक डिप्टी गवर्नर शामिल हैं। ब्यूरो में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिमेष चौहान, आरबीआई के पूर्व कार्यकारी निदेशक दीपक सिंघल और आईएनजी वैश्य बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक शैलेन्द्र भंडारी भी शामिल हैं।

उबर को दिल्ली में बस चलाने के लिए मिला लाइसेंस

ऐप आधारित ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी उबर को दिल्ली परिवहन विभाग से सरकार की प्रीमियम बस योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में बसें संचालित करने के लिए ‘एग्रीगेटर’ लाइसेंस प्राप्त हुआ है। ‘एग्रीगेटर’ से आशय कारोबारी मॉडल से है। यह एक नेटवर्क मॉडल होता है जिसके तहत सेवा प्रदाताओं और सेवा लेने वालों को एक मंच पर जोड़ा जाता है।कंपनी ने बयान में कहा कि दिल्ली बस संचालन के लिए लाइसेंस देने वाला पहला राज्य बन गया है। वहीं उबर दिल्ली प्रीमियम बस योजना के तहत लाइसेंस लेने वाली पहली ‘एग्रीगेटर’ बन गई है।

उबर शटल इंडिया के प्रमुख अमित देशपांडे ने कहा, ‘‘एक सफल पायलट कार्यक्रम के बाद हम आधिकारिक तौर पर दिल्ली में बस की सुविधा शुरू करने से उत्साहित हैं। पायलट कार्यक्रम के दौरान हमने बसों की महत्वपूर्ण मांग देखी।’’ ग्राहक उबर ऐप पर ‘उबर शटल’ विकल्प चुनकर अपने पसंदीदा रूट पर सीट की पहले से बुकिंग कर सकेंगे। बयान के अनुसार, दैनिक आवागमन की जरूरतों के हिसाब से तैयार बस सेवा ‘उबर शटल’ की औपचारिक शुरूआत पायलट कार्यक्रम की सफलता के बाद हुई है।

पिछले साल से पश्चिम बंगाल में इसका परिचालन किया जा रहा है। इस संबंध में कंपनी ने सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे। इसमें कहा गया है कि यात्री उबर ऐप के माध्यम से एक सप्ताह पहले तक सीट की पहले से बुकिंग कर सकेंगे। बस की ‘लाइव लोकेशन’ और मार्ग को जानकारी प्राप्त सकेंगे और उसके आने के अपेक्षित समय को भी देख सकेंगे। प्रत्येक शटल वाहन में 19 से 50 यात्रियों के बैठने की जगह होगी। उबर की तकनीक का उपयोग करके बस संचालन से जुड़े स्थानीय भागीदार इसका संचालन करेंगे।


नए इलेक्ट्रिक दोपहिया मॉडल लाने की तैयारी में हीरो मोटो

दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प बड़े ग्राहक वर्ग तक अपनी पहुंच बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खंड में नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। हीरो मोटोकॉर्प फिलहाल अपनी ‘विडा’ शृंखला के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया मॉडल की बिक्री करती है। इनकी कीमत एक लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच है। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कारोबार अधिकारी (उभरता परिवहन क्षेत्र) स्वदेश श्रीवास्तव ने विश्लेषकों के साथ चर्चा में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया जा रहा है। इस दौरान मझोले एवं व्यापक बाजार खंड में उत्पाद उतारे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में नए उत्पाद उतारे जाने के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के प्रीमियम, मध्यम एवं व्यापक बाजार के तीनों ही खंडों में कंपनी सक्रिय हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही हमें इस साल खासी वृद्धि हासिल करने की उम्मीद है। अपनी लागत संरचना को भी बेहतर करने पर हमारी नजर है।’’ कंपनी देश के 120 से अधिक शहरों और 180 से अधिक शोरूम में विडा ब्रांड के उत्पादों की बिक्री कर रही है। इसने चार्जिंग नेटवर्क के लिए एथर एनर्जी के साथ साझेदारी भी की है।

जनीश कुमार, मोहनदास पई बायजूज बोर्ड से हटेंगे

संकटग्रस्त एडटेक फर्म बायजूज ने रविवार को कहा कि उसके दो वरिष्ठ सलाहकार बोर्ड के सदस्य रजनीश कुमार और मोहनदास पई ने 30 जून को समाप्त होने वाले अनुबंध समझौते को नवीनीकृत (रिन्‍यू) नहीं करने का फैसला किया है। यह घटनाक्रम तब हुआ, जब एडटेक कंपनी नकदी संकट के बीच विलंब से वेतन देने सहित कई मुद्दों से जूझ रही है। संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कहा, "रजनीश कुमार और मोहनदास पई ने पिछले वर्ष में अमूल्य सहायता प्रदान की है। कुछ विदेशी निवेशकों द्वारा चलाए जा रहे मुकदमे ने हमारी योजनाओं में देरी की है, लेकिन चल रहे पुनर्निर्माण में उनकी सलाह पर भरोसा किया जाएगा, जिसका मैं व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व कर रहा हूं।"

बायजूज ने कहा कि वह सलाहकारों के साथ जुड़ाव को महत्व देता है और कंपनी को अशांत समय से बाहर निकालने में उनके प्रयासों की सराहना करता है। कुमार और पई ने कहा, "संस्थापकों के साथ हमारी चर्चा के आधार पर यह पारस्परिक रूप से निर्णय लिया गया कि सलाहकार परिषद का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। इस महीने की शुरुआत में रवींद्रन ने कर्मचारियों से आक्रामक बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा, जबकि पाठ्यक्रम की कीमतों में 30 फीसदी तक की कटौती की।


फिजी में शुरू हुई स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विसः एलन मस्क

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ओर से सोमवार को कहा गया कि स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं अब फिजी में भी उपलब्ध हैं। एक दिन पहले ही स्टारलिंक की ओर से इंडोनेशिया में इंटरनेट सेवाएं शुरू की गई थी। मस्क ने इस मौके पर कहा कि दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट की सेवाएं पहुंचने से शिक्षा और आर्थिक अवसर बढ़ेंगे। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "स्टारलिंक की सेवाएं अब फिजी में मौजूद हैं।"

स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस फिजी के 300 से ज्यादा आईलैंड पर उपलब्ध है। फिजी 99 वां देश है, जहां स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं शुरू हुई हैं। बीते रविवार को मस्क की ओर से इंडोनेशिया में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाओं को लॉन्च किया गया था। मस्क ने इस दौरान कहा, "अब पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके शुरू होने से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने में आसानी होगी और इंडोनेशिया का तेजी से विकास होगा।" इंडोनेशिया में मस्क ने 10वीं "वर्ल्ड वाटर फोरम" में भी हिस्सा लिया। साथ ही श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और स्टारलिंक की सेवाएं श्रीलंका में शुरू करने को लेकर चर्चा की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia