अर्थजगतः इस रमजान स्विगी को 60 लाख बिरयानी ऑर्डर मिले और इसी महीने भारत आएंगे मस्क, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ और एमडी सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंम में यह जानकारी दी है। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी बरकरार रही और सेंसेक्स 354.45 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 75,038.15 पर बंद हुआ।

इस रमजान स्विगी को 60 लाख बिरयानी ऑर्डर मिले और इसी महीने भारत आएंगे मस्क
इस रमजान स्विगी को 60 लाख बिरयानी ऑर्डर मिले और इसी महीने भारत आएंगे मस्क
user

नवजीवन डेस्क

इस रमजान स्विगी को 60 लाख बिरयानी ऑर्डर मिले

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने बुधवार को खुलासा किया कि रमजान के महीने के दौरान उसे करीब 60 लाख बिरयानी के ऑर्डर मिले। आम महीनों की तुलना में (12 मार्च से 8 अप्रैल तक) बिरयानी के 15 फीसदी ज्‍यादा ऑर्डर आए। हैदराबाद दस लाख से ज्‍यादा प्लेट बिरयानी और 5.3 लाख प्लेट हलीम का ऑर्डर देकर चार्ट में शीर्ष पर है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, हलीम और समोसा जैसे पारंपरिक पसंदीदा व्यंजन इफ्तार की मेज पर हावी रहे। रमजान के दौरान स्विगी में शाम 5:30 बजे के बीच इफ्तार ऑर्डर में शाम 7 बजे तक 34 फीसदी इजाफा देखा गया। स्विगी के मुताबिक, रमजान के दौरान सामान्य दिनों की तुलना में देशभर में लोकप्रिय व्यंजनों के ऑर्डर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

जहां फिरनी के ऑर्डर में 80.97 फीसदी इजाफा देखा गया, वहीं मालपुआ के ऑर्डर में 79.09 फीसदी और फालूदा व खजूर के ऑर्डर में क्रमशः 57.93 फीसदी और 48.40 फीसदी इजाफा देखा गया। कंपनी ने कहा, "रमजान के 'स्वीट स्पॉट' मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल और मेरठ में मालपुआ, खजूर और फिरनी सहित इफ्तार के मीठे व्यंजनों के ऑर्डर में भी भारी वृद्धि देखी गई।"

इसी महीने भारत आएंगे एलन मस्क, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आ सकते हैं। इस दौरान वो अपनी मेगा निवेश योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। ईवी अपनाने की रणनीति को भारत काफी आगे ले जा रहा है। हालांकि, टेक अरबपति या उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी की ओर से मस्क की भारत यात्रा की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बुधवार को बताया कि मस्क "22 अप्रैल के आस पास नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिल सकते हैं"।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्स के मालिक के साथ टेस्ला के शीर्ष अधिकारी भी आएंगे। इस दौरान मस्क देश में संभावित 2-3 बिलियन डॉलर के विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के बारे में घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले मस्क ने कहा था कि भारत में टेस्ला का प्रवेश एक "प्राकृतिक प्रगति" होगी। कंपनी कथित तौर पर कारखाने के लिए जमीन तलाश रही है। टेस्ला के सीईओ ने कहा, "सभी वाहन इलेक्ट्रिक हो जाएंगे और यह सिर्फ समय की बात है।"

एक्स मालिक के अनुसार, अन्य देशों की तरह, जिन्होंने ईवी को अपनाया है, भारत में भी अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए। कथित तौर पर टेस्ला के एजेंडे में जमीन के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु शीर्ष पर है। पिछले साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने टेक अरबपति को देश में ई-मोबिलिटी क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया था।


सेंसेक्स पहली बार 75 हजार से ऊपर हुआ बंद, बाजार में तेजी बरकरार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार में बुधवार को तेजी बरकरार रही, हालांकि अपने एशियाई और यूरोपीय समकक्षों से बाजार थोड़ा पीछे रहा। बुधवार को जहां निफ्टी 111.05 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 22,753.80 पर बंद हुआ, जो एक नया ऑल टाइम हाई है, वहीं सेंसेक्स 354.45 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 75,000 अंक ऊपर 75,038.15 पर बंद हुआ।

निवेशकों की नजर अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा पर है। नायर ने कहा, अमेरिका में मजबूत नौकरी का डेटा जारी होने के बाद, बाजार को लगता है कि इससे मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी होगी, जिससे निकट अवधि में दर में कटौती की संभावना कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, फिच द्वारा हाल ही में चीन की क्रेडिट रेटिंग में की गई गिरावट का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है। इसमें भी सावधानी बरतने की जरूरत है। फिच ने कहा है कि हाल के वर्षों में व्यापक राजकोषीय घाटे और बढ़ते सरकारी कर्ज ने चीन की रेटिंग के नजरिए से राजकोषीय बफर को खत्म कर दिया है।

वैश्विक तेजी के दम पर एमसीएक्स में सोने के दाम बढ़े

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में बुधवार को जून का सोना वायदा 0.07 प्रतिशत चढ़कर 71,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में तेजी के अनुरूप घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम बढ़े। एमसीएक्स पर आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी रही। इस साल 5 जून को परिपक्व होने वाला सोना वायदा एमसीएक्स पर 50 रुपये या 0.07 प्रतिशत की उछाल के साथ 71,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। पिछला बंद 71,340 रुपये पर दर्ज किया गया था।

वैश्विक बाजार में बुधवार सुबह के कारोबार में सोने की कीमतें 2,351.94 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड-उच्च स्तर के करीब थीं। बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों और बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच केंद्रीय बैंकों की बड़ी खरीदारी ने कीमती धातु की मांग को समर्थन दिया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के संकेतों से भी सोने की मांग में बढ़ी है। इस साल सोने की कीमतें अब 14 फीसदी तक बढ़ गई हैं।


पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला ने कंपनी छोड़ी

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ और एमडी सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंम में यह जानकारी दी है। वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने कहा कि उसे उसकी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने सूचित किया है कि “पीपीबीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर संभावनाएं तलाशने के लिए से 8 अप्रैल 2024 को अपना इस्तीफा दे दिया।” उन्हें 26 जून को पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा, "बशर्ते आपसी सहमति से इसमें कोई बदलाव न हो"।

पेटीएम की मूल कंपनी ने कहा, “जैसा कि पहले बताया गया था, 1 मार्च 2024 को हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी और पीपीबीएल के बीच लगभग सभी समझौते समाप्त कर दिए गए हैं, और पीपीबीएल के बोर्ड को एक स्वतंत्र अध्यक्ष सहित पांच स्वतंत्र निदेशकों के साथ पुनर्गठित किया गया है, और (बोर्ड में) कंपनी से कोई नामांकित व्यक्ति नहीं है।” कंपनी ने कहा कि वह "हमारे व्यापारी अधिग्रहण और यूपीआई सेवाओं को बढ़ाने" के लिए बैंकिंग भागीदारों के साथ सहयोग करना जारी रखेगी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि चावला की जगह कौन लेगा। चावला पिछले साल फरवरी में पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia