अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 150 से ज्यादा देशों पर 'यूनिफाइड टैरिफ रेट' लागू करने जा रहे हैं। जल्द ही देशों को पत्र भेजा जाएगा। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 375.24 अंक और निफ्टी 100.60 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 150 से ज्यादा देशों पर 'यूनिफाइड टैरिफ रेट' लागू करने जा रहे हैं। नई टैरिफ दरों की जानकारी के लिए इन देशों को पत्र भेजा जाएगा। बुधवार को 'व्हाइट हाउस' में बहरीन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "उस ग्रुप में सबके लिए सब कुछ एक जैसा ही होगा।" समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने पोलिटिको के हवाले से बताया कि अप्रैल में, ट्रंप प्रशासन ने द्विपक्षीय समझौतों के दायरे में न आने वाली अर्थव्यवस्थाओं पर 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ लागू किया था। हालांकि, ट्रंप ने पहले सुझाव दिया था कि नई बेसलाइन को 15 प्रतिशत या 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन उन्होंने बुधवार को कोई नई दर तय नहीं की।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार ने पहले ही लगभग दो दर्जन देशों को पत्र भेज दिए हैं। इनमें यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। इन्हें 1 अगस्त से लागू होने वाली टैरिफ दरों की जानकारी दी गई है। इस घोषणा के बाद प्रभावित व्यापारिक साझेदारों के साथ अधिक अनुकूल शर्तों के लिए बातचीत तेज हो गई है। हालांकि, विश्लेषकों और पर्यवेक्षकों ने इस बात पर संदेह जताया है कि नई टैरिफ योजना 1 अगस्त से नियोजित रूप में लागू हो पाएगी या नहीं, क्योंकि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था और घरेलू राजनीति पर संभावित प्रभाव को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। स्विट्जरलैंड और भारत जैसे देश, जो 2024 में अमेरिका के व्यापार घाटे का तीन प्रतिशत से अधिक हिस्सा थे, लेकिन जिन्हें अभी तक आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है, अभी भी वाशिंगटन के साथ बातचीत की प्रक्रिया में हैं।
सेंसेक्स 375 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 375.24 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरावट के साथ 82,259.24 और निफ्टी 100.60 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,111.45 पर था। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 101.55 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,519.10 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 22.75 अंक या 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,117.30 पर था।
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा हरे निशान में बंद हुए। फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, ट्रेंट, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, इटरनल (जोमैटो), एलएंडटी, टीसीएस, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे।
भारत, ब्रिटेन अगले हफ्ते व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर
भारत और ब्रिटेन के अगले सप्ताह मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। इस समझौते का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देना है।यह चमड़ा, जूते और कपड़े जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों के निर्यात पर कर हटा देगा और ब्रिटेन से व्हिस्की एवं कारों के आयात को सस्ता करेगा, जिससे 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के प्रारूप पर कानूनी आधार पर गौर किए जाने की प्रक्रिया जारी है। अगले सप्ताह इसपर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।’’ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद इसे लागू करने से पहले इस पर ब्रिटेन की संसद एवं भारत के मंत्रिमंडल की मंजूरी लेनी होगी। हस्ताक्षर होने के बाद इसके लागू होने में लगभग एक वर्ष का समय लगने का अनुमान है।
भारत के ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2047 के लिए काम शुरू
भारी उद्योग मंत्रालय ने ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2047 (एएमपी 2047) तैयार करने की पहल की है। इसका उद्देश्य 2047 तक भारत को ग्लोबल ऑटोमोटिव सेक्टर में अग्रणी बनाने के लिए इनोवेशन, वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में बताया गया कि यह पहल 'विकसित भारत 2047' विजन के अनुरूप एक रणनीतिक रोडमैप है, जो पिछली ऑटोमोटिव मिशन योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित है, जिन्होंने हितधारकों के सहयोग से भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में वृद्धि को बढ़ावा दिया था।
एएमपी 2047 उप-समितियों की उद्घाटन बैठक उद्देश्यों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित की गई। भारी उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव हनीफ कुरैशी ने कहा, "2047 का विजन कोई आकांक्षा नहीं, बल्कि एक रणनीतिक रोडमैप है, जो सेक्टर के विकास, निर्यात और उद्योग उन्नति के ठोस लक्ष्यों पर आधारित है। हमें विशिष्ट तकनीकों या कंपनियों से आगे बढ़कर 2047 में भारत की वैश्विक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना होगा, जिसका लक्ष्य इनोवेशन और गुणवत्ता के माध्यम से ग्लोबल ऑटोमोटिव व्यापार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना है।"
सोना 200 रुपये टूटा, चांदी में 500 रुपये की गिरावट
विदेशी बाजारों में कमजोर मांग के बीच स्टॉकिस्ट की निरंतर बिकवाली के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 500 रुपये टूटकर 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 200 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले सत्र में यह 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को चांदी की कीमतें 500 रुपये घटकर 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। बुधवार को चांदी 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, "एआई चिप प्रतिबंध हटने के बाद अमेरिका-चीन तनाव कम होने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ व्यापार समझौते के करीब होने के संकेत के बाद सुरक्षित निवेश की मांग कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia