अर्थजगतः बैंक अधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी दी और TCS के कर्मचारियों की संख्या 5370 घटी

टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने नुकसान के कारण एफएम रेडियो कारोबार को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 528.28 और निफ्टी 162.45 अंक गिरकर बंद हुआ।

बैंक अधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी दी और TCS के कर्मचारियों की संख्या  5370 घटी
बैंक अधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी दी और TCS के कर्मचारियों की संख्या 5370 घटी
user

नवजीवन डेस्क

बैंक अधिकारियों के संघ ने दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की धमकी दी

बैंक अधिकारियों के संगठन अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने सप्ताह में पांच कामकाजी दिन और सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती सहित विभिन्न मांगों को लेकर 24-25 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल की धमकी दी है। इसके अलावा, परिसंघ ने कामकाज के प्रदर्शन की समीक्षा और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है, जो नौकरी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं तथा कर्मचारियों के बीच विभाजन उत्पन्न करते हैं।

एआईबीओसी ने इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी/अधिकारी निदेशकों के पदों को भरने तथा भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ लंबित शेष मुद्दों के समाधान पर भी जोर दिया। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने बयान में कहा, कार्यकारी समिति ने दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का प्रस्ताव रखा है, जो संभवतः 24-25 फरवरी, 2025 के लिए निर्धारित है। अगर जरूरत पड़ी तो और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। इस महीने हड़ताल का नोटिस मिलने के बाद आंदोलन संबंधी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। परिसंघ ने आरोप लगाया कि नीतिगत मामलों में वित्तीय सेवा विभाग द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सूक्ष्म प्रबंधन से संबंधित बोर्डों की स्वायत्तता कमजोर हो रही है।

TCS के कर्मचारियों की संख्या दिसंबर तिमाही में 5,370 घटी

देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कर्मचारियों की संख्या में 5,370 की गिरावट हुई है। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 5,726 का इजाफा हुआ था। टीसीएस ने बताया कि दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 6,07,354 कर्मचारी थे। टीसीएस के चीफ एचआर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी ने इस तिमाही में 25,000 से अधिक एसोसिएट्स का प्रमोशन किया है, जिससे इस वित्त वर्ष में हुए कुल प्रमोशन की संख्या 1,10,000 से अधिक हो गई। लक्कड़ ने आगे कहा कि हम कर्मचारियों के कौशल विकास और समग्र कल्याण में निवेश करना जारी रखते हैं। इस वर्ष के लिए हमारी कैंपस भर्ती योजना के अनुसार चल रही है और अगले वर्ष अधिक संख्या में कैंपस नियुक्तियों के लिए तैयारियां चल रही हैं।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़ने की दर 13 प्रतिशत रही है, जो कि पिछली तिमाही की दर 12.3 प्रतिशत से अधिक है। टीसीएस ने बताया कि उसकी कुल वर्कफोर्स 6,07,354 है, जिसमें 35.3 प्रतिशत महिलाएं और 152 देशों के लोग हैं। दिसंबर तिमाही में टीसीएस ने कंसोलिडेटेड आधार पर 12,380 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। इसमें सालाना आधार पर करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह एक साल पहले समान अवधि में 11,058 करोड़ रुपये था। कंपनी ने निवेशकों के लिए कुल 76 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जिसमें 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी है और इसका भुगतान 3 फरवरी को किया जाएगा।


टीवी टुडे ने नुकसान के चलते बंद किया रेडियो कारोबार

मीडिया कंपनी टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने नुकसान में चल रहे एफएम रेडियो कारोबार को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 104.8 फ्रीक्वेंसी पर तीन एफएम रेडियो स्टेशन का संचालन करती है। कंपनी ने बताया कि रेडियो कारोबार, जिसने मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 19.53 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, एक से छह महीने के बीच कभी भी बंद हो जाएगा।

टीवी टुडे ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि सेबी के द्वारा लागू नियमों के मुताबिक, हम यह सूचित करते हैं कि टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड के निदेशक मंडल ने गुरुवार को आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के एफएम रेडियो का ऑपरेशन (104.8 फ्रीक्वेंसी के तहत मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में तीन एफएम रेडियो स्टेशनों को शामिल करते हुए ) को बंद करने की मंजूरी दे दी है। रेडियो कारोबार लगभग एक से छह महीने में बंद होने की उम्मीद है।

कारोबार बंद होने का कारण बताते हुए टीवी टुडे ने कहा कि उद्योग की स्थिति, डायनेमिक्स और एफएम रेडियो कारोबार के विकास को देखते हुए, निदेशक मंडल ने इसे जारी रखने के बजाय, बंद करना कंपनी के बेहतर हित में माना। वित्त वर्ष 2023-24 में रेडियो व्यवसाय का कारोबार 16.18 करोड़ रुपये का रहा। यह टीवी टुडे नेटवर्क के कुल कारोबार का 1.70 प्रतिशत था। इश्क 104.8 एफएम, जो पहले म्याऊ एफएम और ओवाईई एफएम के रूप में काम करता था, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में प्रसारित होने वाला एक रोमांटिक म्यूजिक रेडियो चैनल है। शुरुआत में इसे म्याऊ एफएम के रूप में लॉन्च किया गया था, यह चैनल मुख्य रूप से महिला दर्शकों को टारगेट करने वाला एक टॉक-आधारित स्टेशन था। गुरुवार को बीएसई पर टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड के शेयर 212 रुपये पर बंद हुए।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 528 अंक टूटा

भारत के घरेलू बेंचमार्क सूचकांक गुरुवार को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,620.21 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 162.45 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 331.55 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,503.5 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 524.70 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,745.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 247.30 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,118.35 पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,210 शेयर हरे निशान और 2,750 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर एफएमसीजी और कंजम्पशन में खरीदारी दर्ज की गई। सेंसेक्स पैक में जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, रिलायंस, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स रहे। जबकि, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईटीसी टॉप गेनर्स रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 8 जनवरी को 3,362.18 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,716.28 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।


TCS को दिसंबर तिमाही में 12,380 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा

देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा गुरुवार को कंसोलिडेटेड आधार पर 12,380 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा दर्ज किया गया है। इसमें सालाना आधार पर करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह एक साल पहले समान अवधि में 11,058 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में 60,583 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने निवेशकों के लिए कुल 76 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जिसमें 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है।

कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी है और इसका भुगतान 3 फरवरी को किया जाएगा। दिसंबर तिमाही के अंत में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 10.2 अरब डॉलर थी, जो कि सितंबर तिमाही में 8.6 अरब डॉलर और पिछले साल की समान अवधि में 8.1 अरब डॉलर थी।

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के. कृतिवासन ने कहा, "हम तीसरी तिमाही में टीसीवी के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश हैं, जो उद्योगों, भौगोलिक क्षेत्रों और सर्विस लाइनों में अच्छी तरह से विकसित हुआ है, जिससे दीर्घकालिक विकास के लिए अच्छी संभावना है। बीएफएसआई और सीबीजी में वृद्धि की वापसी हुई है और क्षेत्रीय बाजारों में लगातार शानदार प्रदर्शन और कुछ क्षेत्रों में विवेकाधीन खर्च में सुधार के शुरुआती संकेत हमें अच्छे भविष्य के लिए आश्वस्त करते हैं।"

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अपस्किलिंग, एआई/जेन एआई इनोवेशन और साझेदारी में हमारा निरंतर निवेश हमें आगे आने वाले आशाजनक अवसरों को भुनाने के लिए तैयार करता है।टीसीएस पहली आईटी कंपनी है, जिसने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। अगले हफ्ते एचसीएल टेक, विप्रो और इन्फोसिस जैसी अन्य दिग्गज आईटी कंपनियां नतीजे घोषित करेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia