अर्थजगतः सोना 88,500 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंचा और चार दिन की गिरावट से निवेशकों के 7.68 लाख करोड़ रुपये डूबे

भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन सोमवार को गिरावट में बंद हुआ। सेंसेक्स 548.39 अंक और निफ्टी 178.35 अंक गिरकर बंद हुआ। कर्नाटक सरकार राज्य के प्रमुख वैश्विक निवेशक सम्मेलन 'इन्वेस्ट कर्नाटक 2025' की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

सोना 88,500 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंचा और चार दिन की गिरावट से निवेशकों के 7.68 लाख करोड़ रुपये डूबे
सोना 88,500 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंचा और चार दिन की गिरावट से निवेशकों के 7.68 लाख करोड़ रुपये डूबे
user

नवजीवन डेस्क

ट्रंप की चेतावनी के बीच सोना 88,500 रुपये के उच्चस्तर पर पहुंचा

मजबूत वैश्विक रुझानों और कमजोर रुपये के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर हाजिर बाजारों में सोने ने 2,900 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया। आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की भारी खरीदारी से भी कीमतों में तेजी आई।

पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,430 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कारोबारियों ने कहा कि निवेशक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश को प्राथमिकता देते हुए शेयर जैसी जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों से पैसा निकाल रहे हैं। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 940 रुपये बढ़कर 85,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई।

शेयर बाजार में चार दिन की गिरावट से निवेशकों के 7.68 लाख करोड़ रुपये डूबे

शेयर बाजार में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 7.68 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और शुल्क को लेकर चिंता से बाजार धारणा प्रभावित हुई। पिछले चार कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,272.01 अंक यानी 1.61 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपिनयों का बाजार पूंजीकरण 7,68,252.32 करोड़ रुपये घटकर 4,17,82,573.79 करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक्स बॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट आई। ट्रंप ने विभिन्न देशों से सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना की घोषणा की है।’’


भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 548 अंक फिसला

भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 548.39 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,311.80 और निफ्टी 178.35 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381 पर बंद हुआ। बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,076 शेयर हरे निशान, 3,029 शेयर लाल निशान और 120 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। गिरावट का सबसे अधिक असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखा गया।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,138 अंक या 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,471.05 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 358.15 अंक या 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,648.70 पर था। ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 5.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14.44 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचयूएल गेनर्स थे। पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक लूजर्स थे।

बाजार के गिरने की वजह खराब ग्लोबल संकेतों को माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ आयातित स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर लगाने का ऐलान किया गया है। वैश्विक अस्थिरता के चलते गोल्ड की कीमत सोमवार को 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 671 रुपये बढ़कर 85,371 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि शुक्रवार को 84,699 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 83,320 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 75,980 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

कर्नाटक वैश्विक निवेशक सम्मेलन की मेजबानी करने को तैयार

कर्नाटक सरकार राज्य के प्रमुख वैश्विक निवेशक सम्मेलन 'इन्वेस्ट कर्नाटक 2025' की मेजबानी करने के लिए तैयार है। निवेशक सम्मेलन का आयोजन 12-14 फरवरी को होगा और इसका उद्घाटन मंगलवार शाम को किया जाएगा। राज्य सरकार के अनुसार, ‘रीइमेजिनिंग ग्रोथ’ विषय वाले इस शिखर सम्मेलन का लक्ष्य नवाचार, औद्योगिक विकास और वैश्विक भागीदारी को बढ़ावा देने में कर्नाटक के रणनीतिक लाभों को उजागर करना है। इस आयोजन में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव और लगभग 19 देशों की भागीदारी होने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने कहा कि 75 से अधिक प्रमुख वक्ताओं, 25 से अधिक तकनीकी सत्रों, 10 से अधिक देशों के सत्रों और एसएमई चर्चाओं वाले इस कार्यक्रम में वैश्विक आर्थिक रुझानों और उभरती प्रौद्योगिकियों के बारे में गहन जानकारी दी जाएगी। कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने कहा है कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मौजूदगी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संशोधित एकल खिड़की प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। राज्य की नई औद्योगिक नीति 2025-30 का भी इस कार्यक्रम में अनावरण किया जाएगा।


रिलायंस ने ‘स्पिनर’ के साथ स्पोर्ट्स ड्रिंक बाजार में रखा कदम

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (आरसीपीएल) ने नया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ पेश किया है। इस ‘स्पोर्ट्स ड्रिंक’ को स्पिन के जादूगर और श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाया गया है। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि रिलायंस ‘स्पिनर’ की कीमत काफी कम रखी गयी है। डेढ़ सौ एमएल की बोतल केवल 10 रुपये में उपलब्ध होगी।

यह कीमत बाजार में उपलब्ध अन्य प्रतिद्वंद्वी स्पोर्ट्स ड्रिंक्स जैसे पेप्सिको के गेटोरेड और कोका-कोला के पावरेड की तुलना में अपेक्षाकृत कम है। 500 मिलीलीटर की बोतल 50 रुपये में उपलब्ध हैं। डेकाथलॉन के स्पोर्ट्स ड्रिंक एपटोनिया की 400 मिलीलीटर की बोतल की कीमत 99 रुपये है, हालांकि पोर्टल पर यह 69 रुपये में उपलब्ध है।

कंपनी का दावा है कि अगले तीन साल में स्पोर्ट्स ड्रिंक का बाजार एक अरब डॉलर हो जाएगा और ‘स्पिनर’ इस बाजार में अगुवा होगा। बयान के अनुसार, स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ ने इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की कई टीमों के साथ साझेदारी की है। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia