अर्थजगतः कर्नाटक निवेशक सम्मेलन का भव्य उद्घाटन और सोने की कीमत रिकॉर्ड 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची

यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को कहा कि एल्युमीनियम और इस्पात पर अमेरिकी शुल्क को लेकर कड़ी जवाबी कार्रवाई की जाएगी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 63 पैसे की तेजी के साथ 86.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कर्नाटक निवेशक सम्मेलन का भव्य उद्घाटन और सोने की कीमत रिकॉर्ड 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची
कर्नाटक निवेशक सम्मेलन का भव्य उद्घाटन और सोने की कीमत रिकॉर्ड 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक निवेशक सम्मेलन का भव्य उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम सिद्दारमैया ने मंगलवार को बेंगलुरु मे कर्नाटक वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें समझौते, कई सेमिनार, नीतियों की घोषणाएं की जाएंगी। साथ ही स्टार्टअप के समक्ष चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रल्हाद जोशी, उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एमबी पाटिल उपस्थित थे।

कार्यक्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरपर्सन सज्जन जिंदल, बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ, किर्लोस्कर सिस्टम्स की चेयरपर्सन गीतांजलि किर्लोस्कर, हीरो फ्यूचर एनर्जी के चेयरपर्सन राहुल मुंजाल शामिल हुए।सम्मेलन मंगलवार के भव्य उद्घाटन के बाद 12 फरवरी को आधिकारिक तौर पर शुरू होगा। तीन दिवसीय सम्मेलन में नवोन्मेष, औद्योगिक विकास और वैश्विक भागीदारी को बढ़ावा देने में दक्षिणी राज्य के रणनीतिक लाभों को सामने रखा जाएगा।

सोने की कीमत रिकॉर्ड 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की कीमत रिकॉर्ड 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव शुरुाअती कारोबार में रिकॉर्ड 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

बाद में इस अनुबंध का भाव कुछ कम हुआ और 206 रुपये या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,610 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 17,155 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, एमसीएक्स पर सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ बढ़त जारी रखी है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव अब तक के सबसे उच्च स्तर 2,968.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।


यूरोपीय संघ ने अमेरिकी शुल्क के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी

यूरोपीय संघ (ईयू) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को कहा कि एल्युमीनियम और इस्पात पर अमेरिकी शुल्क को लेकर जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे 27 देशों के समूह को कड़े जवाबी कदम उठाने पड़ेंगे। वॉन डेर लेयेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्पात और एल्युमीनियम पर शुल्क लगाए जाने पर बयान में कहा, ‘‘यूरोपीय संघ अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शुल्क, कर हैं... व्यापार के लिए बुरे, उपभोक्ताओं के लिए और भी बुरे हैं। यूरोपीय संघ पर अनुचित शुल्क का जवाब दिया जाएगा।’’

वॉन डेर लेयेन ने कहा कि इसके जवाब में इतनी ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, यूरोपीय संघ की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने संसद को बताया कि ‘‘यदि अमेरिका हमारे लिए कोई अन्य विकल्प नहीं छोड़ता है, तो यूरोपीय संघ एकजुट होकर प्रतिक्रिया देगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंततः व्यापार युद्धों से हमेशा दोनों पक्षों की समृद्धि को नुकसान होता है।’’ ट्रंप ने विदेशी इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत कर लगाने की घोषणा की है। इससे स्थानीय उत्पादकों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा से राहत मिलने की उम्मीद है जिससे वे अधिक कीमत वसूल सकेंगे।

रुपया 63 पैसे की तेजी के साथ 86.82 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 63 पैसे की तेजी के साथ 86.82 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह करीब दो साल में एक सत्र में दर्ज सबसे अधिक तेजी है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि 88 के स्तर के करीब पहुंचने के एक दिन बाद मंगलवार को हुई तीव्र बढ़त, विश्वव्यापी शुल्क युद्ध की चिंताओं के बीच अत्यधिक अस्थिर मुद्रा बाजार को दर्शाती है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 87.45 पर खुला और कारोबार के दौरान 86.61 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छू गया। अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 86.82 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 63 पैसे की बढ़त है। रुपया सोमवार को 87.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.40 पर आ गया।


शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों के डूबे 9 लाख करोड़ रुपये

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखी गई। बाजार के ज्यादातर मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,018 अंक या 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,293 और निफ्टी 309 अंक या 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,071 पर था। बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 532 शेयर हरे निशान में, 3,469 शेयर लाल निशान में और 96 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। बड़ी गिरावट के कारण बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये गिरकर 408 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,583 अंक या 3.02 प्रतिशत गिरकर 50,887 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 574 अंक या 3.45 प्रतिशत गिरकर 16,074 पर था। निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मीडिया समेत सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स पैक में 30 में से 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। जोमैटो, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, सन फार्मा, टीसीएस, एमएंडएम, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे। केवल भारती एयरटेल ही हरे निशान में बंद हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia