अर्थजगतः मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि धीमी रहने का जताया अनुमान और शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। एप्पल अपनी नई श्रृंखला आईफोन-16ई को भारत में ही असेंबल करेगी। आईफोन 16ई की बुकिंग शुक्रवार, 21 फरवरी से शुरू होगी।

मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि धीमी रहने का जताया अनुमान और शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
i
user

नवजीवन डेस्क

मूडीज ने 2025 में भारत की आर्थिक वृद्धि धीमी रहने का जताया अनुमान

मूडीज एनालिटिक्स ने गुरुवार को कहा कि भारत की वृद्धि दर 2025 में सुस्त पड़कर 6.4 प्रतिशत रह जाएगी, जो 2024 में 6.6 प्रतिशत थी। एजेंसी ने कहा कि नए अमेरिकी शुल्क और वैश्विक मांग में नरमी से निर्यात पर असर पड़ रहा है। मूडीज एनालिटिक्स ने अपनी रिपोर्ट ‘एशिया-प्रशांत परिदृश्य: आगे अशांति’ में कहा कि 2025 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की वृद्धि धीमी हो जाएगी, क्योंकि व्यापारिक तनाव, नीतिगत बदलाव और असमान सुधार क्षेत्र को प्रभावित करेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नए शुल्क और वैश्विक मांग में नरमी के कारण निर्यात पर असर पड़ने से पूरे क्षेत्र में वृद्धि धीमी हो जाएगी।’’ मूडीज का अनुमान है कि चीन की सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) की वृद्धि दर 2024 के पांच प्रतिशत से घटकर 2025 में 4.2 प्रतिशत और 2026 में 3.9 प्रतिशत रह जाएगी। भारत की वृद्धि दर 2024 के 6.6 प्रतिशत से घटकर आने वाले वर्षों में छह प्रतिशत के निचले स्तर पर आ जाएगी। एशिया-प्रशांत को लेकर इसके पूर्वानुमान के अनुसार, भारत की जीडीपी 2024-25 और 2025-26, दोनों वित्त वर्षों में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 203 अंक टूटा

भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गुरुवार को भी गिरावट जारी रही। कमजोर एशियाई बाजारों और विदेशी कोषों की निकासी से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 203.22 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 476.17 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 75,463.01 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.75 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 22,913.15 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि, व्यापक बाजारों में तेजी रही और मिडकैप तथा स्मॉलकैप सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस में उल्लेखनीय गिरावट हुई। एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,881.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।


सोना 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर, चांदी में 700 रुपये की तेजी

वैश्विक स्तर पर मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमतें भी पिछले बंद भाव 99,600 रुपये प्रति किलोग्राम से 700 रुपये बढ़कर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

वैश्विक स्तर पर, अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 36.81 डॉलर बढ़कर 2,972.91 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के साथ व्यापार समझौता संभव होने की बात कहने की खबरों के बीच सोना वायदा में तेजी आई। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व ने बुधवार को जनवरी की नीतिगत बैठक का ब्योरा जारी किया, जिसका विदेशी बाजारों में सर्राफा कीमतों पर थोड़ा असर पड़ा। हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के कुछ सदस्यों ने स्थिर ब्याज दर और किसी भी कटौती के लिए जल्दबाजी न करने की वकालत की। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 2.08 प्रतिशत बढ़कर 33.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

आईफोन 16ई को भारत में ही असेंबल करेगी एप्पल, कीमत 59,900 रुपये

एप्पल अपनी नई श्रृंखला आईफोन-16ई को भारत में ही असेंबल कर रही है। ये फोन घरेलू बिक्री के साथ-साथ कुछ चुनिंदा देशों को निर्यात भी किए जाएंगे। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज के मुकाबले आईफोन 16ई को कम दाम में पेश किया है, जिसकी बिक्री भारत में 28 फरवरी से शुरू होगी। आईफोन 16ई की बुकिंग शुक्रवार, 21 फरवरी से शुरू होगी।

इसके बाद, ये फोन 28 फरवरी से एप्पल के आधिकारिक स्टोर और कंपनी के अधिकृत भागीदारों (जैसे अन्य दुकानें और ऑनलाइन मंच) पर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे। एप्पल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘आईफोन 16ई समेत पूरी आईफोन 16 श्रृंखला को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए और चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए भारत में ही असेंबल किया जा रहा है।’’ कंपनी ने बुधवार को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर नया आईफोन 16ई को उतारने की घोषणा की।


2030 में भारत में ईवी की संख्या होगी 2.8 करोड़ के पार

ई-मोबिलिटी, एनर्जी स्टोरेज और हाइड्रोजन पर केंद्रित एक प्रमुख उद्योग निकाय इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईईएसए) के अनुसार, 2030 में भारतीय सड़कों पर ईवी की संचयी संख्या 2.8 करोड़ को पार कर जाने की संभावना है। इससे ग्रिड से ऊर्जा की मांग पैदा बढ़ेगी। आईईएसए के एक बयान के अनुसार, भारत की संचयी ईवी बिक्री वित्त वर्ष 2023-2024 में 41 लाख यूनिट को पार कर गई है और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए भविष्य का दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता, ग्राहकों की रुचि, बैटरी तकनीक में प्रगति और आसानी से उपलब्ध और सुलभ ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण इनकी मांग बढ़ रही है।

आईईएसए ने कहा, "यह अनुमान लगाया गया है कि वार्षिक बिक्री का 83 प्रतिशत इलेक्ट्रिक-टू व्हीलर होगा, 10 प्रतिशत इलेक्ट्रिक-फोर व्हीलर और ट्रक, बस जैसे वाणिज्यिक वाहन होंगे। वहीं इलेक्ट्रिक पहिया वाहन बिक्री में सात प्रतिशत का योगदान देंगे।" भारत अपनी डीकार्बोनाइजेशन यात्रा में महत्वपूर्ण और निरंतर प्रगति कर रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी से वृद्धि, मांग और आपूर्ति प्रोत्साहन, बढ़ती उपभोक्ता मांग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। आईईएसए के अध्यक्ष (अंतरिम) विनायक वालिम्बे ने कहा कि भारत में बिजली की खपत में पर्याप्त वृद्धि देखी गई है, जो 2023-24 में 1,543 टीडब्ल्यूएच (ट्रिलियन वाट आवर) तक पहुंच गई है। यह पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत की वृद्धि है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia