अर्थतंत्र की खबरें: 'अमेरिकी शुल्क वृद्धि के आर्थिक असर को लेकर हालात पर नजर' और IMF ने पाक को दिया अल्टीमेटम

ब्रोडिन ने कहा कि इंग्का ग्रुप मौजूदा हालात पर नजर रखे हुए है क्योंकि वह अपने वैश्विक खुदरा परिचालन के लिए चीन और भारत सहित कई देशों से सामान मंगवाती है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

आइकिया की मूल कंपनी इंग्का ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेस्पर ब्रोडिन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए नए शुल्क के आर्थिक परिणाम होंगे। लेकिन इसके असर को लेकर अभी काफी अनिश्चितता है। इंग्का ग्रुप 31 देशों में फर्नीचर और घर के सामान के स्टोर आइकिया का संचालन करती है।

ब्रोडिन ने कहा कि इंग्का ग्रुप मौजूदा हालात पर नजर रखे हुए है क्योंकि वह अपने वैश्विक खुदरा परिचालन के लिए चीन और भारत सहित कई देशों से सामान मंगवाती है।

उन्होंने भारत के संदर्भ में कहा कि आने वाले वर्षों में यहां का बाजार आइकिया के लिए शीर्ष दस बाजारों में से एक होगा। कंपनी भारत में हर साल छह नए स्टोर खोलने और स्थानीय खरीद का हिस्सा बढ़ाने की योजना बना रही है।

उन्होंने ट्रंप प्रशासन की तरफ से भारत समेत कई देशों पर लगाए गए उच्च सीमा शुल्क के असर के बारे में पूछे जाने पर कहा, "अभी इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि इसका क्या असर होने जा रहा है। इसलिए हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।"

आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार से केंद्रीय बैंक के बोर्ड से वित्त सचिव को हटाने को कहा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान सरकार से केंद्रीय बैंक एसबीपी में सुधारों की दिशा में कुछ अहम कदम उठाने के लिए कहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

IMF ने शहबाज शरीफ सरकार को आदेश द‍िया क‍ि वह पाक‍िस्‍तान सेंट्रल बैंक बोर्ड से फाइनेंस सेक्रेटरी को तुरंत हटाए। इतना ही नहीं IMF ने पाकिस्तान सरकार से सेंट्रल बैंक एसबीपी में सुधारों की दिशा में कुछ अहम कदम उठाने के लिए कहा है।

आईएमएफ ने इसके साथ ही कहा है कि बैंकिंग कंपनियां अध्यादेश, 1962 में संशोधन कर संघीय सरकार को वाणिज्यिक बैंकों का निरीक्षण कराने के अधिकार से भी वंचित किया जाए.

पाकिस्तान आईएमएफ के सात अरब डॉलर के ऋण कार्यक्रम को लागू कर रहा है। उसे मुद्राकोष से करीब एक अरब डॉलर की किस्त तभी मिलती है जब वह निर्धारित शर्तों का पालन करता है।

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मुद्राकोष ने दूसरी बार वित्त सचिव को एसबीपी के बोर्ड से हटाने की बात कही है। उसके सुझावों का मकसद पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को और मजबूत करना है।


शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी; सेंसेक्स 371 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 अंक के करीब

स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टाटा मोटर्स में बढ़त के साथ बीएसई सेंसेक्स 371 अंक लाभ में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी 25,000 अंक के करीब पहुंच गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 370.64 अंक यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 81,644.39 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 482.13 अंक तक चढ़ गया था।

50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.70 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 24,980.65 अंक पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के अनुसार, दिवाली तक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली में बड़े सुधारों की योजना और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक चिंताओं में कमी से बाजार में धारणा मजबूत बनी रही।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में, टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 3.5 प्रतिशत के लाभ में रही जबकि अदाणी पोर्ट्स में 3.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.82 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा इटर्नल, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति भी लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए।

सोना 500 रुपये टूटकर 1,00,420 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,000 रुपये फिसली

विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये टूटकर 1,00,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,00,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी।

राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 450 रुपये गिरकर 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रहा। सोमवार को यह 1,00,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई शांति वार्ता से यूक्रेन में युद्ध समाप्त होने की कुछ उम्मीद जगी है, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई है...।’’

मिराए एसेट शेयरखान के जिंस और मुद्रा मामलों के प्रमुख प्रवीण सिंह के अनुसार, ‘‘भारत सरकार द्वारा जीएसटी नियमों में बदलाव के कारण डॉलर : रुपये की विनिमय दर में कमजोर रुख से घरेलू सोने की कीमतों पर असर पड़ा है।’’

सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत मंगलवार को 1,000 रुपये घटकर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रही।

पिछले सत्र में चांदी 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.15 प्रतिशत बढ़कर 3,337.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘‘निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल संगोष्ठी में दिए जाने वाले बयान और फेडरल रिजर्व की हाल की बैठक के ब्योरे पर केंद्रित होने से सोने की कीमतें 3,380 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिर गईं।’’

हाजिर चांदी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38.09 डॉलर प्रति औंस पर रही।


रुपया 40 पैसे की बढ़त के साथ 86.99 प्रति डॉलर पर

सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों के समर्थन से रुपया मंगलवार को 40 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.99 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपये के सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक के बाद अमेरिका द्वारा अतिरिक्त शुल्क को लेकर चिंता कम होने से निवेशकों की धारणा को बल मिला है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.24 पर खुला। कारोबार के दौरान इसके 87.31 प्रति डॉलर के निचले स्तर और 86.92 प्रति डॉलर के उच्च स्तर को छुआ। अंत में यह 86.99 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 40 पैसे की बढ़त है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.39 पर बंद हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia