अर्थतंत्र की खबरें: ऑल-टाइम हाई पर सोना-चांदी और नई जीएसटी दरों पर कल होगा ऐलान
24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 1,06,021 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि इससे पहले मंगलवार को 1,04,424 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। 24 कैरेट सोने में 24 घंटों में 1,597 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।

सोना और चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई है। दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। जहां 10 ग्राम सोना 1.06 लाख के पार हो गया है वहीं, 1 किलोग्राम चांदी ने भी 1.23 लाख पार की छलांग लगा ली है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 1,06,021 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि इससे पहले मंगलवार को 1,04,424 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। 24 कैरेट सोने में 24 घंटों में 1,597 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 97,115 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 95,652 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 79,516 रुपए हो गया है, जो कि पहले 78,318 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
इसी तरह, चांदी की कीमत भी बढ़कर 1,23,220 रुपए प्रति किलाोग्राम हो गई है, जो कि बीते कारोबारी दिन 1,22,833 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज की गई थी। 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 387 रुपए की तेजी दर्ज की गई है।
नई जीएसटी दरों पर कल होगा ऐलान
आज यानी 3 सितंबर से जीएसटी परिषद की दो दिन की बैठक शुरू हो रही है और इस बार आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। किराना सामान से लेकर कार और इलेक्ट्रिक व्हीकल तक, कई चीजों पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव है।
जीएसटी परिषद 150 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने पर फैसला कर सकती है. सरकार चाहती है कि 12% और 18% वाले प्रोडक्ट्स को 5% या 0% स्लैब में लाया जाए। इसमें घी, मक्खन, पनीर, ब्रेड, रोटी, पराठा, खाखरा, चपाती, नमकीन, मशरूम और खजूर जैसे आइटम शामिल हैं।
भारत ने अमेरिका को ‘नुकसान’ पहुंचाया, अब कर रहा शून्य-शुल्क की पेशकश: ट्रंप
भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने अब उनके सामने ‘शून्य शुल्क’ की पेशकश की है।
ट्रंप ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा कि भारत ने अमेरिका पर अब तक ऊंचे शुल्क लगाकर ‘नुकसान’ पहुंचाया है लेकिन खुद पर अधिक शुल्क लगाए जाने के बाद अब उसने शून्य शुल्क की पेशकश रखी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रेडियो शो 'द स्कॉट जेनिंग्स शो' के साथ बातचीत में कहा, ‘‘भारत हमारे खिलाफ शुल्क लगाता है। चीन हमारे खिलाफ बहुत शुल्क लगाता है। ब्राजील भी ऐसा करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत सबसे अधिक शुल्क लगाने वाला देश रहा है। लेकिन अब उन्होंने मुझे भारत में शून्य शुल्क की पेशकश की है।"
ट्रंप ने पिछले महीने भारतीय उत्पादों के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूसी तेल की खरीद जारी रखने पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इस तरह 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में कुल 50 प्रतिशत शुल्क लग रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्हें शुल्क लगाने की प्रक्रिया और उसके प्रभाव को लेकर दुनिया में सबसे अच्छी समझ है।
रुपया सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा, नौ पैसे की बढ़त के साथ 88.06 प्रति डॉलर पर
रुपया बुधवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबर गया और नौ पैसे की बढ़त के साथ 88.06 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कमजोर अमेरिकी डॉलर से भारतीय मुद्रा को बल मिला। भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापार शुल्क चिंताओं से विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर के निकट कारोबार कर रहा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.15 पर खुला। दिन में यह 88.19 प्रति डॉलर के निचले और 87.98 प्रति डॉलर के उच्च स्तर के बीच कारोबार करता रहा। अंत में यह 88.06 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से नौ पैसे की बढ़त है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 88.15 पर बंद हुआ था।
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई। कारोबारी दिन के अंत में सेंसेक्स 409.83 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,567.71 और निफ्टी 135.45 अंक या 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,715.05 पर था।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 368.10 अंक या 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,345.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 157.15 अंक या 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,748.45 पर था।
सेक्टोरल आधार पर मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा, कमोडिटीज और ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। केवल आईटी और मीडिया इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाइटन, एमएंडएम, आईटीसी, इटरनल, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे। इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचयूएल, टीसीएस, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia