अर्थतंत्र की खबरें: राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी तेल को लेकर दिया ऑफर और रेपो दर में कटौती से शेयर बाजार में उत्साह

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, "हम बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ईंधन की बिना रुकावट शिपमेंट जारी रखने के लिए तैयार हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत के लिए बड़ा ऐलान किया है। पुतिन ने कहा कि भारत के लिए बिना रुकावट तेल का शिपमेंट जारी रहेगा।

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, "हम बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ईंधन की बिना रुकावट शिपमेंट जारी रखने के लिए तैयार हैं।" यह घोषणा तब हुई जब दोनों देशों ने फर्टिलाइजर और फूड सेफ्टी से लेकर शिपिंग और मैरीटाइम लॉजिस्टिक्स तक अलग-अलग क्षेत्रों में समझौते किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग पर जोर देते हुए कहा, "भारत और रूस 2030 तक व्यापार बढ़ाने के लिए एक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमत हुए हैं।"

इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा कि रूस को उम्मीद है कि वह भारत को अपना तेल निर्यात फिर से बढ़ाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के कारण आई मौजूदा गिरावट को वह अस्थायी मानते हैं।

यूक्रेन युद्ध के बाद भारत रूस के समुद्री तेल का सबसे बड़ा खरीदार बन गया था। हालांकि, हाल ही में अमेरिका ने रूस के बड़े तेल प्रोड्यूसर रोसनेफ्ट और लुकोइल पर बैन लगा दिया। इसकी वजह से भारत ने कच्चे तेल के आयात में कटौती की है।

इसके बाद, यूरोप ने भी रूसी क्रूड ऑयल से बने पेट्रोलियम प्रोडक्ट की खरीद पर बैन लगाने का ऐलान किया है। भारत-रूस के बीच 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 65.70 बिलियन डॉलर था, जिसमें 4.26 बिलियन डॉलर का भारतीय निर्यात और 61.44 बिलियन डॉलर का आयात शामिल था। दोनों देशों का मकसद 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 बिलियन डॉलर तक ले जाना है।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "हम एक-दूसरे के देशों में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं। आज, एक रूसी टीवी चैनल भारत में ब्रॉडकास्ट करना शुरू करेगा। इससे भारत को रूस के बारे में और जानने में मदद मिलेगी। हमने कुछ ग्लोबल मुद्दों पर भी बात की है। हम बहुध्रुवीय वर्ल्ड ऑर्डर पर जोर दे रहे हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स के फाउंडिंग मेंबर के तौर पर, भारत और रूस ने बहुत काम किया है। अगले साल, भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा। हम भारत को हर तरह से सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं।"

ब्याज दरों में कटौती का असर! सेंसेक्स 447 अंक उछलकर बंद, एसबीआई टॉप गेनर रहा

ब्याज दरों में कटौती का असर भारतीय बाजार में शुक्रवार के सत्र में देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 447.05 अंक या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,712.37 और निफ्टी 152.70 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,186.45 पर था।

बाजार में तेजी का नेतृत्व सरकारी बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी पीएसयू बैंक 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके साथ निफ्टी आईटी 0.90 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 0.74 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.98 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 0.67 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया 0.48 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, एलएंडटी, एमएंडएम, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन गेनर्स थे। बीईएल, सनफार्मा, ट्रेंट, इटरनल (जोमैटो) और एचयूएल लूजर्स थे।

भारत में तेजी भरने का काम आरबीआई की मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) की ओर से ब्याज दरों में कटौती ने किया, जिसके कारण रेपो रेट 0.25 प्रतिशत कम होकर 5.25 प्रतिशत हो गई है।

लार्जकैप की तरफ मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 294.80 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,594.60 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 100.10 अंक या 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,507.75 पर बंद हुआ।

मौद्रिक नीति पर ईईपीसी इंडिया के पंकज चड्ढा ने कहा कि आरबीआई की ओर से रेपो रेट को 25 आधार अंक घटाकर 5.25 प्रतिशत करने से उधारी लागत में कमी आएगी और इसके साथ ही आर्थिक गति को भी रफ्तार मिलेगी।


डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटकर 89.94 पर बंद

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया अपनी शुरुआती बढ़त गंवा बैठा और डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 89.94 (अस्थायी) पर बंद हुआ। छह महीने में पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती के बाद यह गिरावट आई है।

विदेशीमुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक के ब्याज दर में कटौती करने से रुपये पर दबाव पड़ेगा, लेकिन रिजर्व बैंक के खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए एक लाख करोड़ रुपये तक के सरकारी बॉन्ड खरीदने के फैसले के साथ-साथ पांच अरब डॉलर के खरीद-बिक्री अदला-बदली से रुपये को समर्थन मिलेगा।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 89.85 पर खुला और सुबह के कारोबार में 89.69 तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 20 पैसे की बढ़त है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले गिरकर 90.06 आ गया, जो इसके पिछले बंद भाव 89.89 से 16 पैसे की गिरावट है। इस साल डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग पांच प्रतिशत नीचे आया है, जो एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा है। रुपया आखिरकार अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 89.94 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य निवेश अधिकारी सचिन बजाज ने कहा, ‘‘ब्याज दर के अलावा, ओएमओ के जरिए एक लाख करोड़ रुपये तक के सरकारी बॉन्ड खरीदने का रिजर्व बैंक का फैसला, पांच अरब डॉलर के ‘खरीद-बिक्री अदला बदली’ के साथ, रुपये में तेज गिरावट के बाद टिकाऊ नकदी बहाल करने और मुद्रा बाजार को स्थिर करने की एक अहम कोशिश है।’’

रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि केन्द्रीय बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपये के लिए किसी दायरे या सीमा को लक्षित नहीं करता है, और घरेलू मुद्रा को अपना सही स्तर खोजने की छूट देता है।

मौद्रिक नीति के बाद संवाददाता सम्मेलन में रुपये की गिरावट पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी कीमत स्तर या किसी सीमा-दायरे को लक्षित नहीं करते हैं। हम बाजार को कीमतें तय करने देते हैं। हमारा मानना ​​है कि बाजार, खासकर लंबे समय में, बहुत कुशल होते हैं। यह बहुत मजबूत बाजार है।’’

मल्होत्रा ​​ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं, और रिजर्व बैंक की कोशिश हमेशा किसी भी असामान्य या बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव को कम करने की होती है। उन्होंने कहा, ‘‘और हम यही कोशिश करते रहेंगे।’’

इस बीच, छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर सूचकांक, 0.03 प्रतिशत घटकर 98.96 पर रहा।

वैश्विक कच्चातेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.02 प्रतिशत बढ़कर 63.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia