अर्थतंत्र की खबरें: AI से बैंक क्षेत्र में कामकाज का बदलेगा तरीका? और GST को लेकर वाहन डीलर संगठन की ये मांग
एआई को अपनाने से अर्थव्यवस्था में संगठित क्षेत्र की नौकरियों के लिए चुनौतियां खड़ी हो रही हैं और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे कुछ क्षेत्रों में हाल ही में छंटनी के मामले भी सामने आए हैं। बैंकों के मामले में भी कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि में कमी आई है।

एआई को अपनाने से देश के बैंक क्षेत्र में कामकाज का तरीका बदलेगा और आधी भूमिकाओं का ‘नया स्वरूप’ सामने आ सकता है। नौकरियों पर एआई के प्रभाव को लेकर चिंताओं के बीच, एक परामर्श कंपनी ने सोमवार को यह कहा।
बीसीजी ने कहा कि एआई अपनाने से बैंकों को सीमित उत्पादकता लाभ से उत्पन्न चुनौती से उबरने में मदद मिल सकती है और कई बैंक पहले से ही ऐसी प्रौद्योगिकी को अपना रहे हैं।
कंपनी के वरिष्ठ भागीदार रुचिन गोयल ने फिक्की और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा आयोजित सालाना कार्यक्रम फिबैक में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि अगर बैंक इन नई प्रौद्योगिकियों को साहसिक रूप से अपनाने में सक्षम होते हैं, तो लगभग 35-50 प्रतिशत नौकरियों का स्वरूप बदल सकता है। वैसे यदि बैंकों को पिछले कुछ वर्षों से चल रही लागत व्यवस्थाओं से बाहर निकलना है तो यह पूर्व शर्त हो सकती है।’’
एआई को अपनाने से अर्थव्यवस्था में संगठित क्षेत्र की नौकरियों के लिए चुनौतियां खड़ी हो रही हैं और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे कुछ क्षेत्रों में हाल ही में छंटनी के मामले भी सामने आए हैं। बैंकों के मामले में भी कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि में कमी आई है।
त्योहारों के दौरान 'नुकसान' से बचने को जल्द लागू हो नई जीएसटी व्यवस्था
वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने त्योहारों के दौरान उद्योग को नुकसान से बचाने के लिए नए जीएसटी ढांचे को जल्द लागू करने की मांग की है। इसका कारण ग्राहक नई जीएसटी व्यवस्था के तहत वाहनों की कीमतों में कटौती की उम्मीद में खरीदारी टाल रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जीएसटी परिषद 3-4 सितंबर को जीएसटी पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को लिखे एक पत्र में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा कि इस घोषणा ने जमीनी स्तर पर एक चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है।
उद्योग निकाय ने कहा कि भारत भर के डीलर आगामी त्योहारों - ओणम (26 अगस्त), गणेश चतुर्थी (27 अगस्त) और नवरात्रि तथा दिवाली (18-23 अक्टूबर) में बिक्री के लिए इस समय माल भंडार तैयार कर रहे हैं।
फाडा ने कहा, ''जीएसटी को तर्कसंगत बनाने की घोषणा के बाद ग्राहक अपनी खरीदारी टाल रहे हैं और डीलरों से नई दरों के बारे में स्पष्ट रूप से पूछ रहे हैं। इससे त्योहारी बिक्री पर पानी फिरने की आशंका है, क्योंकि दबी हुई मांग केवल नया जीएसटी लागू होने के बाद ही हकीकत रूप ले पाएगी। फाडा ने संशोधित जीएसटी ढांचे को जल्द लागू करने की मांग की।
रुपया छह पैसे गिरकर 87.58 प्रति डॉलर पर
अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती बढ़त गंवाकर छह पैसे की गिरावट के साथ 87.58 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत के खिलाफ अतिरिक्त शुल्क लगाने की समयसीमा नजदीक आने और फेडरल रिजर्व की 17 सितंबर की बैठक से पहले आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों को देखते हुए निवेशक सतर्क थे।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.38 पर बढ़त के साथ खुला। बाद के कारोबार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.34 के ऊपरी स्तर और 87.61 के निचले स्तर को छुआ।
कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 87.58 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की गिरावट है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे गिरकर 87.52 पर बंद हुआ था।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ''भारत पर अमेरिकी शुल्क के कारण रुपया लगातार दबाव में है, जिससे डॉलर के मुकाबले अन्य मुद्राओं के मजबूत होने के बावजूद बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है।'' इसके अलावा तेल आयातक लगातार डॉलर खरीद रहे हैं, जिससे रुपये पर दबाव पड़ रहा है।
फ्लिपकार्ट की आगामी त्योहारों के मद्देनजर 2.2 लाख लोगों को नियुक्त करने की योजना
ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को कहा कि उसने आगामी त्योहारों के मद्देनजर आपूर्ति श्रृंखला, लॉजिस्टिक और अंतिम छोर तक आपूर्ति के क्षेत्र में 2.2 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर सृजित किए हैं।
कंपनी बयान के अनुसार, फ्लिपकार्ट इसके अलावा छोटे व मझोले शहरों में 650 नए त्यौहारी आपूर्ति केंद्र भी खोलेगी।
इसमें कहा गया, ‘‘ त्योहारों से पहले, फ्लिपकार्ट 28 राज्यों में रोजगार के अवसर दे रहा है और बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहा है। 2.2 लाख से अधिक रोजगार के अवसरों के सृजन, अंतिम छोर तक पहुंच और छोटे और मझोले शहरों में भर्तियों के साथ फ्लिपकार्ट का लक्ष्य आगामी त्योहारों में बड़े पैमाने पर विस्तार करना है...’’
आईटी शेयरों में वाली से सेंसेक्स 329 अंक चढ़ा, निफ्टी भी लाभ में
स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी लौटी और दोनों मानक सूचकांक बढ़त में रहे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच आईटी और वाहन शेयरों में भारी खरीदारी से बीएसई सेंसेक्स 329 अंक चढ़ा जबकि एनएसई निफ्टी 98 अंक के लाभ में रहा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 329.06 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 81,635.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 492.21 अंक तक चढ़ गया था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे ज्यादा 3.03 प्रतिशत चढ़ा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2.85 प्रतिशत, एचसीएल टेक 2.6 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 1.32 प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके अलावा, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, मारुति और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia