अर्थजगतः रुपया टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा और डार्क वेब पर बिक रहा HDFC लाइफ के ग्राहकों का डाटा

भारत का कुल विदेशी ऋण वर्ष 2023 में 31 अरब डॉलर बढ़कर 646.79 अरब डॉलर हो गया।पाकिस्तान को कर्ज देने के मामले में चीन शीर्ष पर है। उसने सबसे अधिक करीब 29 अरब डॉलर का कर्ज दिया है। वहीं सऊदी अरब करीब 9.16 अरब डॉलर के कर्ज के साथ दूसरे स्थान पर है।

रुपया टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा और डार्क वेब पर बिक रहा HDFC लाइफ के ग्राहकों का डाटा
रुपया टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा और डार्क वेब पर बिक रहा HDFC लाइफ के ग्राहकों का डाटा
user

नवजीवन डेस्क

डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे टूटकर 84.76 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच रुपया बुधवार को आठ पैसे टूटकर 84.76 (अस्थायर) प्रति डॉलर के अपने अब तक के निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह से स्थानीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.66 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में 84.65 से 84.76 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार किया। अंत में यह अपने अब तक के निचले स्तर 84.76 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.68 पर बंद हुआ था। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में सकारात्मक रुख से रुपये ने शुरुआती लाभ खो दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी श्रम विभाग के रोजगार के बारे में जानकारी देने वाले सर्वेक्षण में सकारात्मक आंकड़ों तथा चीन से कैक्सिन सर्विसेज क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के निराशाजनक आंकड़ों के कारण डॉलर मजबूत हुआ है। डॉलर-रुपये के हाजिर मूल्य के 84.50 से 85 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है।

डार्क वेब पर बिक रहा HDFC लाइफ के 1.6 करोड़ ग्राहकों का रिकॉर्ड

साइबरपीस की रिसर्च विंग ने बुधवार को दावा किया कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के 1.6 करोड़ (16 मिलियन) ग्राहकों का डेटा डार्क वेब फोरम पर 2,00,000 यूएसडीटी ( टेथर क्रिप्टोकरेंसी) में बिक रहा है। साइबरपीस ने दावा किया कि लीक हुए डेटा में संवेदनशील ग्राहक जानकारी हैं, जिसमें पॉलिसी नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल पते, आवासीय पते, स्वास्थ्य स्थिति आदि शामिल हैं। पिछले महीने के आखिर में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने कहा कि डेटा लीक के कुछ मामले सामने आए हैं और वे इस उल्लंघन के संभावित प्रभाव का आकलन कर रहे हैं।

एचडीएफसी लाइफ ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "हमें एक अज्ञात स्रोत से सूचना प्राप्त हुई है, जिसने हमारे ग्राहकों के कुछ डेटा फील्ड को दुर्भावनापूर्ण इरादे से हमारे साथ साझा किया है।" उन्होंने कहा कि संभावित प्रभाव का आकलन करने के लिए इसकी आगे की जांच जारी है। साइबरपीस के अनुसार, 1.6 करोड़ ग्राहकों के डेटा को 100,000 रिकॉर्ड से शुरू करके छोटी मात्रा में बेचा जा रहा है। साइबर-सुरक्षा संगठन ने कहा, "इस उल्लंघन के लिए जिम्मेदार साइबर क्रिमिनल की पहचान अज्ञात है। साइबरपीस की जांच से पता चलता है कि हैकर्स ने पहले ही इच्छुक पक्षों को डेटा का बड़ा हिस्सा बेच दिया है, जिससे इसके दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं।"

पॉलिसी संख्या और व्यक्तिगत विवरण लीक होने के कारण साइबरपीस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अक्टूबर में भी स्टार हेल्थ को लेकर कुछ ऐसी ही रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें बताया गया था कि स्टार हेल्थ के ग्राहकों का डेटा बिक्री के लिए उपलब्ध था। हैकर्स ने कथित तौर पर स्टार हेल्थ के 3.1 करोड़ से अधिक ग्राहकों से संबंधित पूरे 7.24 टीबी डेटा को 150,000 डॉलर में एक वेबसाइट पर बिक्री के लिए डाल दिया था। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने एक बयान में कहा था कि वे एक टारगेटेड साइबर हमले का शिकार हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कुछ डेटा तक अनधिकृत और अवैध पहुंच हुई, उन्होंने कहा कि "टारगेटेड साइबर हमले" की गहन फोरेंसिक जांच चल रही थी।


भारत का विदेशी ऋण 2023 में बढ़कर 647 अरब डॉलर परः विश्व बैंक रिपोर्ट

भारत का कुल विदेशी ऋण वर्ष 2023 में 31 अरब डॉलर बढ़कर 646.79 अरब डॉलर हो गया। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। विश्व बैंक की कर्ज पर अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट कहती है कि 2023 में भारत का ब्याज भुगतान बढ़कर 22.54 अरब डॉलर हो गया जो एक साल पहले 15.08 अरब डॉलर था। रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में भारत का दीर्घकालिक ऋण सात प्रतिशत बढ़कर 498 अरब डॉलर हो गया जबकि अल्पकालिक ऋण मामूली रूप से घटकर 126.32 अरब डॉलर पर आ गया।

बीते साल निर्यात के प्रतिशत के रूप में भारत का बाह्य ऋण हिस्सेदारी 80 प्रतिशत थी जबकि ऋण सेवा उसके निर्यात का 10 प्रतिशत थी। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 के दौरान शुद्ध ऋण प्रवाह 33.42 अरब डॉलर रहा, जबकि शुद्ध इक्विटी प्रवाह 46.94 अरब डॉलर से अधिक रहा।

पाकिस्तान को चीन ने सबसे अधिक करीब 29 अरब डॉलर का दिया कर्ज

पाकिस्तान को कर्ज देने के मामले में चीन शीर्ष पर है। उसने सबसे अधिक करीब 29 अरब डॉलर का कर्ज दिया है। वहीं सऊदी अरब करीब 9.16 अरब डॉलर के कर्ज के साथ दूसरे स्थान पर है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार हालांकि पाकिस्तान के कुल विदेशी ऋण में चीन की हिस्सेदारी घटी है। यह 2023 में 25 प्रतिशत थी जो अब घटकर 22 प्रतिशत पर आ गई है। जबकि सऊदी अरब की हिस्सेदारी 2023 में दो प्रतिशत से बढ़कर 2024 में सात प्रतिशत पर आ गई।

विश्व बैंक की मंगलवार को जारी अंतरराष्ट्रीय ऋण रिपोर्ट 2024 के अनुसार पाकिस्तान इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से सबसे अधिक कर्ज लेने वाले शीर्ष तीन देशों में भी शामिल रहा। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान का निर्यात और राजस्व के अनुपात में कुल ऋण कमजोर राजकोषीय स्थिति का संकेत है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का कुल वैश्विक ऋण (आईएमएफ से प्राप्त ऋण सहित) 2023 में 130.85 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो इसके कुल निर्यात का 352 प्रतिशत और सकल राष्ट्रीय आय (जीएनआई) का 39 प्रतिशत है।


रुपये क्रेडिट कार्ड से यूपीआई लेनदेन में जबरदस्त उछाल

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 के पहले 7 महीनों में रुपये क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई के जरिए लेनदेन वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि की तुलना में लगभग दोगुना हो गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल-अक्टूबर तक 63,825.8 करोड़ रुपये की राशि के 750 मिलियन से अधिक ऐसे लेनदेन हुए। वहीं, वित्त वर्ष 2024 में, यूपीआई रुपये क्रेडिट कार्ड लेनदेन 362.8 मिलियन दर्ज किए गए, जिनका क्युमुलेटिव मूल्य 33,439.24 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2025 के पहले सात महीनों में बीते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले दोगुना से ज्यादा लेनदेन हुए हैं। इसी के साथ माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए यह आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ने वाला है। रुपये क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई लेनदेन की सुविधा को सरकार ने सितंबर 2022 में शुरू किया था। रुपये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स यूपीआई ऐप की मदद से अपने लेन-देन कार्ड के जरिए कर सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia